सूचना

अगर आप पिछले 3 working days में किए गए किसी payment की समस्या के बारे में contact कर रहे हैं, तो कृपया ध्यान दें कि हम अपने banking partners के साथ मिलकर इसे सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप 3 working days तक प्रतीक्षा करें और अपने payment की स्थिति जानने के लिए अपने bank statement की जांच करते रहें।

आधार से मोबाइल नंबर लिंक करना या लिंक किया गया मोबाइल नंबर अपडेट करना

आधार से जुड़ी सेवाओं को इस्तेमाल करने के लिए, इसे अपने मोबाइल नंबर से लिंक करें.

Google Pay पर अपने बैंक खाते की जानकारी की पुष्टि के लिए, पक्का करें कि:

  • आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक हो.
  • आधार से लिंक किया गया मोबाइल नंबर, उस बैंक खाते के साथ रजिस्टर होना चाहिए जिसे Google Pay पर जोड़ना है.

आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) से एक बार इस्तेमाल होने वाले पासवर्ड (ओटीपी) नहीं मिलते हैं, अगर:

  • आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है.
  • आपके आधार से लिंक किया गया मोबाइल नंबर और आपके बैंक खाते में रजिस्टर किया गया मोबाइल नंबर मेल नहीं खाता है.

आपके आधार से कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है, यह पता करने के लिए:

  1. https://uidai.gov.in पर जाएं.
  2. पसंदीदा भाषा चुनें.
  3. मेरा आधार इसके बाद आधार सेवाएं इसके बाद ईमेल/मोबाइल नंबर की पुष्टि करें चुनें.

ध्यान दें: अगर आपको कोई समस्या आती है और आपको ज़्यादा मदद चाहिए, तो यूआईडीएआई के टोल-फ़्री नंबर 1947 पर संपर्क करें.

अपना मोबाइल नंबर अपडेट या लिंक करना

  1. नज़दीकी आधार सेवा केंद्र या रजिस्ट्रेशन सेंटर पर जाएं.
  1. अपना मोबाइल नंबर अपडेट या लिंक करें.
    • पहली बार मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए: आधार रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म भरें.
    • लिंक किया गया मोबाइल नंबर अपडेट करने या नया नंबर लिंक करने के लिए: आधार सुधार फ़ॉर्म भरें.
  2. जिन फ़ील्ड को अपडेट करना है उनकी पुष्टि के लिए सबूत सबमिट करें.
  3. पुष्टि के लिए अपना बायोमेट्रिक्स डेटा दें.
  4. पेमेंट करें.
  5. पुष्टि की रसीद पाएं, जिसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (यूआरएन) होता है.
  6. अपडेट हो जाने पर, Google Pay पर अपना बैंक खाता फिर से जोड़ने की कोशिश करें.

अहम जानकारी:

  • शुल्क के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, शुल्क से जुड़ी यूआईडीएआई की नीति पढ़ें.
  • अनुरोध का स्टेटस जानने के लिए, यूआरएन का इस्तेमाल करें या यूआईडीएआई के टोल-फ़्री नंबर 1947 पर कॉल करें.
  • सही मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के बाद, आधार से जुड़ी पुष्टि के लिए आपको इसी मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेंगे.
  • मोबाइल नंबर अपडेट करने के बाद, आपको दोबारा आधार कार्ड बनवाने की ज़रूरत नहीं है.

ज़्यादा जानकारी के लिए, यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं

काम की जानकारी

आधार से कितने मोबाइल नंबर लिंक किए जा सकते हैं
आधार से सिर्फ़ एक मोबाइल नंबर लिंक किया जा सकता है.
आधार की पुष्टि से जुड़े ओटीपी नहीं मिलने की वजहें
आपको यूआईडीएआई से ओटीपी नहीं मिलते हैं, अगर:
  • आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है.
  • आपके आधार से लिंक किया गया मोबाइल नंबर और आपके बैंक खाते में रजिस्टर किया गया मोबाइल नंबर मेल नहीं खाता है.

सही मोबाइल नंबर अपडेट करना या लिंक करना.

आधार से मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
आधार से मोबाइल नंबर लिंक करने और अपडेट किए जाने वाले फ़ील्ड की पुष्टि के लिए, सबूत सबमिट करें.
आधार से मोबाइल नंबर लिंक करने का शुल्क
शुल्क के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, शुल्क से जुड़ी यूआईडीएआई की नीति पढ़ें.
आधार की जानकारी अपडेट करने के लिए केंद्र
आधार की जानकारी अपडेट करने के लिए, किसी भी आधार सेवा केंद्र या रजिस्ट्रेशन सेंटर पर जाएं.
मोबाइल नंबर अपडेट करने के बाद, आधार में होने वाले बदलाव
मोबाइल नंबर अपडेट करने के बाद भी, आपका आधार नंबर वही रहता है.
आधार से लिंक किए गए मोबाइल नंबर की फिर से पुष्टि करना
आधार से लिंक किया गया मोबाइल नंबर देखें. यूआईडीएआई की जानकारी अपडेट करने के बाद, आधार से जुड़ी पुष्टि के लिए आपको नए मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेंगे.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14340078657933254049
true
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
722700
false
false