Google Pay कैशबैक ऑफ़र के तहत इनाम पाएं

Lays, Kurkure, और Doritos खरीदने पर मिलने वाला GPay कैशबैक, PepsiCo की साझेदारी में Google Pay ऐप्लिकेशन पर मौजूद एक गेम है. इस गेम में ₹5 से ₹30 तक के कैशबैक के ऑफ़र मिलते हैं. गेम खेलने के लिए, पार्टनर प्रॉडक्ट खरीदें और उनके पैकेट पर छपे क्यूआर कोड को स्कैन करें.

ज़रूरी चीज़ों की जानकारी देने वाला आइकॉन

आपको किन चीज़ों की ज़रूरत होगी

  • Google Pay ऐप्लिकेशन का सबसे नया वर्शन
  • Lay’s, Doritos या Kurkure स्नैक का पैकेट, जिस पर Google Pay का लोगो हो

गेम में हिस्सा लेने का तरीका बताने वाला आइकॉन

गेम में हिस्सा लेने का तरीका

अहम जानकारी: गेम खेलने के लिए, आपको ऐप्लिकेशन का सबसे नया वर्शन इंस्टॉल करके उसमें साइन अप करना होगा.

Google Pay के मौजूदा उपयोगकर्ताओं को इससे जुड़ी सूचनाएं ऐप्लिकेशन में मिलेंगी.

Google Pay के मौजूदा उपयोगकर्ताओं के लिए:

  1. पैकेट के बाहर छपा हुआ क्यूआर कोड स्कैन करें.
    • आपको Google Pay के ऑफ़र पेज पर ले जाया जाएगा.क्यूआर कोड
  2. पैकेट के अंदर छपा 16 अंकों का यूनीक कोड ढूंढें.
  3. वाउचर पर दावा करने के लिए, कोड लागू करें पर टैप करें.
  4. 16 अंकों का कोड डालने के लिए:
    • पैकेट के अंदर छपा हुआ 16 अंकों का कोड मैन्युअल तरीके से डाला जा सकता है.
    • Google Pay ऐप्लिकेशन के स्कैनर से 16 अंकों का कोड स्कैन किया जा सकता है.
      • ऑफ़र पेज पर जाकर, कैमरे से कोड को स्कैन करें पर टैप करें.
        ध्यान दें: अगर ऐप्लिकेशन पुराने वर्शन का होगा, तो Google Pay ऐप्लिकेशन का स्कैनर काम नहीं करेगा. स्कैनर का इस्तेमाल करने के लिए अपना ऐप्लिकेशन अपडेट करें.
  5. ऊपर दिए गए चरणों को पूरा करने के बाद, आपको एक वाउचर मिलेगा.
    • यह वाउचर आपको Google Pay के इनामों वाले चैनल में दिखेगा.
  6. वाउचर रिडीम करने के लिए, कार्ड स्क्रैच करें.
  7. ₹5 से ₹30 तक का कैशबैक पाने के लिए, आपको Google Pay पर सात दिनों के अंदर सही तरीके से लेन-देन करना होगा.
  8. लेन-देन पूरा करें और इनाम के तौर पर मिलने वाले कैशबैक पर दावा करें.
  9. यह गेम कई बार खेला जा सकता है. हालांकि, कैंपेन के दौरान डाले गए सिर्फ़ तीन मान्य कोड के लिए ही इनाम दिए जाएंगे.

अहम जानकारी:

  • अगर नए उपयोगकर्ता पैकेट पर छपे क्यूआर कोड का इस्तेमाल करके Google Pay डाउनलोड करते हैं, तो उन्हें पैकेट की कीमत के हिसाब से कैशबैक मिल सकता है. हर पैक के लिए, आप इनमें से कोई एक स्क्रैच कार्ड पा सकते हैं:
    • ₹5
    • ₹10
    • ₹20
    • ₹30
  • Google Pay पर UPI से लिंक किए गए खाते का इस्तेमाल करने वाले मौजूदा उपयोगकर्ता, स्नैक पैकेट की कीमत के हिसाब से ₹30 तक का कैशबैक पा सकते हैं.
  • कैशबैक किस तरह के लेन-देन पर मिल सकता है, यह जानने के लिए अपना वाउचर देखें.

Google Pay का इस्तेमाल न करने वाले लोगों के लिए:

  1. Google Pay ऐप्लिकेशन का सबसे नया वर्शन डाउनलोड और इंस्टॉल करें.
    अभी डाउनलोड करें
  2. गेम खेलने के लिए, बैंक खाता सेट अप करें.
  3. Google Pay ऐप्लिकेशन की होमस्क्रीन पर जाकर, ऑफ़र पाएं पर टैप करें.
  4. इनाम पर दावा करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

आम तौर पर होने वाली गड़बड़ियां बताने वाला आइकॉन

सामान्य गड़बड़ियां ठीक करना

अहम जानकारी: 16 अंकों का कोड डालते समय, आपको ये गड़बड़ियां दिख सकती हैं. इन गड़बड़ियों को ठीक करने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:

ऐप्लिकेशन में गड़बड़ी का मैसेज

अगले चरण

कोई गड़बड़ी हुई, कोड फिर से डालें.

  • कुछ बार कोशिश करें.
  • अगर कोड स्कैन नहीं हो रहा है, तो मैन्युअल तरीके से 16 अंकों का कोड डालें.
    • यह कोड, पैकेट के अंदर छपा होता है.

सिर्फ़ नंबर डाले जा सकते हैं.

  • आपने जो कोड डाला है उसमें अन्य वर्ण शामिल हैं.
  • 16 अंकों का सही कोड डालें.
    • यह कोड, पैकेट के अंदर छपा होता है.

कोड नहीं मिला.

  • आपने जो कोड डाला है वह मौजूद नहीं है.
  • गेम खेलने के लिए, नया पैक खरीदें.

किसी ने पहले ही यह कोड डाल दिया है.

  • आपने जो कोड डाला है वह पहले ही किसी ने इस्तेमाल कर लिया है.
  • गेम खेलने के लिए, नया पैक खरीदें.

'ज़्यादा जानें' आइकॉन

ज़्यादा जानें

16 अंकों का यूनीक कोड

  • 16 अंकों के यूनीक कोड का इस्तेमाल सिर्फ़ एक बार किया जा सकता है.
  • हर कोड के लिए सिर्फ़ एक इनाम मिलेगा.
  • यह कोड आपको Google Pay के लोगो वाले स्नैक्स पैकेट के अंदर मिलेगा.
  • यह ऑफ़र 10 जुलाई, 2023 से 29 अप्रैल, 2024 तक मान्य है.

कैशबैक इनाम

  • आपको तीन बार कैशबैक मिल सकता है.
  • ऐप्लिकेशन के पुराने और नए उपयोगकर्ताओं को ₹5 से ₹30 तक का कैशबैक मिल सकता है.
  • आपको मिला कैशबैक, इनाम के चैनल में दिखेगा.
  • अगर इनाम के तौर पर मिले कैशबैक का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, तो रिडीम करने के सात दिन बाद इसकी समयसीमा खत्म हो जाएगी.
  • कैशबैक की रकम UPI की सुविधा वाले उस बैंक खाते में जमा की जाएगी जो Google Pay से जुड़ा है. इनाम पाने के लिए, पक्का करें कि कैंपेन में हिस्सा लेते समय आपका बैंक खाता Google Pay से जुड़ा हो.
  • आपको मिले कैशबैक की समयसीमा 45 दिनों के बाद खत्म हो जाएगी. ऐसा तब होगा जब:
    • आपने Google Pay से कोई बैंक खाता न जोड़ा हो.
    • आपके जोड़े गए बैंक खाते में किसी समस्या की वजह से कैशबैक न जोड़ा जा सके.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6575225026925840399
true
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
722700
false
false