Google Pay से अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भरना

अब आपके पास, अपने Google Pay ऐप्लिकेशन में सामान्य भुगतान सेक्शन से अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भरने का विकल्प है.

अपने क्रेडिट कार्ड को Google Pay से लिंक करना

  1. Google Pay खोलें.
  2. जिस बैंक से आपका क्रेडिट कार्ड जुड़ा है उसे चुनने के लिए, सामान्य पेमेंट इसके बाद क्रेडिट कार्ड का बिल चुनें.
  3. अपना 16 अंकों का कार्ड नंबर डालें.
    • कुछ मामलों में, आपको क्रेडिट कार्ड के आखिरी चार अंक जैसी जानकारी ही डालनी होगी.
  4. अपनी जानकारी की समीक्षा और पुष्टि करें.

क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने का तरीका

  1. Google Pay खोलें.
  2. जिस बैंक से आपका क्रेडिट कार्ड जुड़ा है उसे चुनने के लिए, सामान्य पेमेंट इसके बाद क्रेडिट कार्ड का बिल चुनें.
  3. अपने क्रेडिट कार्ड नंबर के पहले 12 अंक डालें.
  4. अपने कार्ड नंबर की पुष्टि करें.
  5. पेमेंट करने के लिए, वह रकम डालें जो आपको चुकाना है. इसके बाद, अपना UPI पिन डालें.

अहम जानकारी: पेमेंट करने के लिए, आपको हमेशा अपने क्रेडिट कार्ड के शुरुआती 12 अंकों की पुष्टि करने की ज़रूरत नहीं है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16190051655707561868
true
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
722700
false
false