Google Pay पर आपको खोजने और पेमेंट करने में लोगों की मदद करना

नए Google Pay ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने पर आपको एक विकल्प मिलता है, जिससे लोगों को अनुमति दी जा सकती है कि वे आपको खोज सकें. इससे उन लोगों के लिए Google की सभी सेवाओं में आपका नाम और फ़ोटो ढूंढना आसान हो जाता है जिनके पास आपका फ़ोन नंबर या ईमेल है. साथ ही, इसकी मदद से वे Google Pay का इस्तेमाल करके आपको पैसे भेज सकते हैं. अगर यह सेटिंग बंद है, तो पैसे पाने के लिए आपको कुछ और चरण पूरे करने होंगे.

"लोग आपको ढूंढ सकें" सेटिंग चालू करना

अगर यह सेटिंग चालू नहीं है, तो किसी व्यक्ति को Google Pay में तब तक नहीं ढूंढा जा सकता, जब तक कि आप उससे पहले से कनेक्ट न हों.

“लोग आपको ढूंढ सकें” सेटिंग चालू करने के लिए, पैसे पाने वाले को इन निर्देशों का पालन करना होगा:

  1. Google Pay ऐप्लिकेशन खोलें.
  2.  होमस्क्रीन पर, सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. सेटिंग इसके बाद निजता और सुरक्षा इसके बादGoogle Pay पर लोग आपसे कैसे जुड़ सकते हैं पर टैप करें.
  4. लोग आपको ढूंढ सकें चुनें.
अगर किसी व्यक्ति की जानकारी आपकी संपर्क सूची में है, तो उसे नाम, फ़ोन नंबर या ईमेल से खोजें.

सलाह:

  • अगर किसी व्यक्ति के संपर्क की जानकारी, आपके डिवाइस में सेव है, तो उसे नाम से खोजें.
  • अगर किसी व्यक्ति के संपर्क की जानकारी, आपके डिवाइस में सेव नहीं है, तो उसे ईमेल पते या फ़ोन नंबर से खोजें
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू