सूचना

अगर आप पिछले 3 working days में किए गए किसी payment की समस्या के बारे में contact कर रहे हैं, तो कृपया ध्यान दें कि हम अपने banking partners के साथ मिलकर इसे सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप 3 working days तक प्रतीक्षा करें और अपने payment की स्थिति जानने के लिए अपने bank statement की जांच करते रहें।

एसएमएस पैक की जानकारी देखने का तरीका

Airtel

(Airtel की वेबसाइट पर जाकर सभी पैक देखें.)

  1. आपको जो प्लान लेना है उसके बगल में मौजूद, +more बटन पर क्लिक करें.
  2. ऐसा करने पर, प्लान के फ़ायदों की ज़्यादा जानकारी दिखने लगेगी. एसएमएस पैक की जानकारी पाने के लिए, “Tariff SMS” विकल्प देखें.
  3. एसएमएस भेजने के लिए ज़रूरी मौजूदा बैलेंस देखने के लिए, मोबाइल फ़ोन से *121*7# डायल करें.

Vi

(Vi की वेबसाइट पर जाकर सभी पैक देखें.)

  1. आपको जो प्लान लेना है उसके ऊपर की ओर, Pack details पर क्लिक करें.
  2. “SMS” के बगल में, यह देखा जा सकता है कि आपके पास कितने एसएमएस भेजने का विकल्प है.
  3. एसएमएस भेजने के लिए ज़रूरी मौजूदा बैलेंस देखने के लिए, मोबाइल फ़ोन से *199*1*8# डायल करें.

Jio

(Jio की वेबसाइट पर जाकर सभी पैक देखें.)

  1. आपको जो प्लान लेना है उसके नीचे की ओर, View details पर क्लिक करें.
  2. “SMS” के बगल में, यह देखा जा सकता है कि आपके पास कितने एसएमएस भेजने का विकल्प है.
  3. एसएमएस भेजने के लिए ज़रूरी मौजूदा बैलेंस देखने के लिए, मोबाइल फ़ोन से 333# डायल करें.

BSNL

(BSNL की वेबसाइट पर जाकर सभी पैक देखें.)

  1. आपको जो पैक लेना है उसके बगल में मौजूद, जानकारी देखें पर क्लिक करें.
  2. “SMS” के बगल में, यह देखा जा सकता है कि आपके पास कितने एसएमएस भेजने का विकल्प है.
  3. एसएमएस भेजने के लिए ज़रूरी मौजूदा बैलेंस देखने के लिए, मोबाइल फ़ोन से *123*1# डायल करें.

MTNL

(MTNL की वेबसाइट पर जाकर सभी पैक देखें.)

  1. आपको जो प्लान लेना है उसके ऊपर दिए गए, Pack details पर क्लिक करें.
  2. “SMS” के बगल में, यह देखा जा सकता है कि आपके पास कितने एसएमएस भेजने का विकल्प है.
  3. एसएमएस भेजने के लिए ज़रूरी मौजूदा बैलेंस देखने के लिए, मोबाइल फ़ोन से *123# डायल करें.

Tata

Tata की वेबसाइट पर मौजूद सभी पैक यहां देखें.

  1. आपको जो पैक लेना है उसके बगल में मौजूद, जानकारी देखें पर क्लिक करें.
  2. “SMS” के बगल में, यह देखा जा सकता है कि आपके पास कितने एसएमएस भेजने का विकल्प है.
  3. एसएमएस भेजने के लिए ज़रूरी मौजूदा बैलेंस देखने के लिए, मोबाइल फ़ोन से *111# डायल करें.

ध्यान दें:

  • ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करने से, आपको तीसरे पक्ष की बाहरी साइटों पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. ऐसे बाहरी वेब पेजों के लिंक, यहां सिर्फ़ रेफ़रंस के लिए शामिल किए गए हैं. इन वेब पेजों के कॉन्टेंट, इससे जुड़ी शर्तों, और दिखाए गए पैक की कीमत के लिए Google ज़िम्मेदार नहीं है. साथ ही, इन पर दी गई जानकारी के पूरी और सटीक होने के लिए भी Google ज़िम्मेदार नहीं है.
  • मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी, अगर अपनी वेबसाइट के यूज़र इंटरफ़ेस और एसएमएस पैक की जानकारी के प्लेसमेंट में बदलाव करती है, तो ऊपर दिए गए तरीके में बदलाव हो सकता है. एसएमएस पैक के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली संबंधित कंपनी की वेबसाइट पर जाएं और/या शर्तों को पढ़ें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17210034821310847016
true
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
722700
false
false