नया UPI आईडी बनाना

VPA या UPI आईडी कैसे बनाया जा सकता है?

अगर आपने Google Pay खाते में बैंक खाता जोड़ा है, तो VPA या UPI आईडी बनाया जा सकता है.

  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर, Google Pay ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. बैंक खाता पर टैप करें.
  4. उस बैंक खाते पर टैप करें जिसे आपने Google Pay से जोड़ा है.
  5. "UPI आईडी" के आगे, बदलाव करें बदलाव करना पर टैप करें.
  6. UPI आईडी बनाने के लिए, प्लस आइकॉन Add पर टैप करें.

ध्यान दें:

  • Google Pay पर जोड़े गए किसी बैंक खाते के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा चार UPI आईडी बनाए जा सकते हैं.
  • Google Pay के लिए, दूसरे UPI ऐप्लिकेशन या नेट बैंकिंग पोर्टल से बनाए गए VPA या UPI आईडी का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
  • Google Pay में साइन अप करने पर, आपके लिए एक नया VPA या UPI आईडी बनाया जाता है.
  • Google Pay से बनाया गया VPA या UPI आईडी, आपके Google Pay खाते का डिफ़ॉल्ट VPA या UPI आईडी होता है.
  • आपके पास अपनी पसंद का आईडी रखने और दूसरे आईडी मिटाने का विकल्प होता है.

एक से ज़्यादा VPA या UPI आईडी से जुड़े सवाल

अतिरिक्त UPI आईडी कैसे काम करता है?
UPI पेमेंट सर्वर में गड़बड़ी की वजह से, कभी-कभी ऐसा हो सकता है कि पेमेंट में देरी हो जाए या पेमेंट न हो. जब आप अतिरिक्त UPI आईडी इस्तेमाल करते हैं, तो सर्वर की मदद से, आपके लेन-देन की रूटिंग की जाती है. इससे आप हर बार बिना किसी परेशानी के पेमेंट कर पाएंगे.
मेरे पास कितने UPI आईडी हो सकते हैं?
अपने बैंक खाते में, ज़्यादा से ज़्यादा चार UPI आईडी जोड़े जा सकते हैं. आपके पास इन UPI आईडी को किसी भी समय हटाने का विकल्प होता है. एक बैंक खाते के लिए, कई UPI आईडी जोड़े जा सकते हैं. 
क्या एक से ज़्यादा VPA या UPI आईडी बनाए जा सकते हैं?
Google Pay पर ज़्यादा से ज़्यादा चार VPA बनाए जा सकते हैं.
  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर, Google Pay ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. बैंक खाते पर टैप करें.
  4. अपने बैंक खाते पर टैप करें.
  5. UPI आईडी पर टैप करें.
  6. अतिरिक्त UPI आईडी बनाए जा सकते हैं
सोशल मीडिया पर शेयर करने की सुविधा की मदद से, स्मार्ट रूटिंग चालू करना

सोशल मीडिया पर शेयर करने की सुविधा क्या होती है

पैसे चुकाने के दौरान, अगर पैसे पाने वाले व्यक्ति का वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) उपलब्ध नहीं होता है, तो पैसे चुकाने वाले व्यक्ति को इसकी सूचना दी जाती है. साथ ही, उससे कहा जाता है कि वह “पैसे पाने वाले व्यक्ति को न्योता भेजे”, ताकि व्यक्ति अतिरिक्त VPA सेट अप कर सके. यह न्योता, WhatsApp जैसे सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म पर लिंक के तौर पर भेजा जाता है. जब पैसे पाने वाला व्यक्ति अतिरिक्त VPA सेट अप कर लेता है, तब पेमेंट करने वाले व्यक्ति को फिर से पेमेंट करने के लिए कहा जाता है.

पैसे चुकाने वाले लोगों के लिए: सोशल मीडिया पर शेयर करने की सुविधा इस्तेमाल करने का तरीका

अगर पैसे पाने वाले व्यक्ति का VPA उपलब्ध नहीं है, तो अतिरिक्त VPA सेट अप करने के लिए उसे मैसेज भेजा जा सकता है. पैसे पाने वाले व्यक्ति का VPA उपलब्ध न होने पर, Google Pay आपको इसकी सूचना देता है.

  1. अपनी स्क्रीन पर, मैसेज पर क्लिक करें.
  2. पैसे पाने वाले व्यक्ति को मैसेज भेजने के लिए, अपनी पसंद का सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म चुनें.
  3. इसके बाद, पैसे पाने वाले व्यक्ति को लिंक भेज दिया जाता है.

अहम जानकारी: जब पैसे पाने वाला व्यक्ति अतिरिक्त VPA सेट अप करेगा, तब आपको इसकी सूचना दी जाएगी.

पैसा पाने वाले लोगों के लिए: अतिरिक्त VPA सेट अप करना

अगर पैसे चुकाने वाले व्यक्ति ने, आपसे एक अतिरिक्त VPA सेट अप करने का अनुरोध किया होगा, तो आपको एक मैसेज मिलेगा. अगर आपको ऐसा मैसेज मिलता है, तो:

  1. अतिरिक्त VPA सेट अप करने के लिए, अपने फ़ोन में उस मैसेज पर जाएं.
  2. मैसेज में दिए गए लिंक पर टैप करें.
  3. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9593855019374499610
true
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
722700
false
false