Google Pay के नियम और शर्तें: Wow से एक प्रॉडक्ट खरीदने पर एक प्रॉडक्ट मुफ़्त में पाने का वाउचर

  • इस वाउचर से आपको नीचे दिए गए फ़ायदे मिलेंगे:
  •  WOW Skin Science की वेबसाइट से एक प्रॉडक्ट खरीदने पर  एक प्रॉडक्ट  मुफ़्त में मिलेगा.
  • इस वाउचर का इस्तेमाल सिर्फ़ एक बार किया जा सकता है. इसे इस्तेमाल करने की आखिरी तारीख 7 फ़रवरी, 2021 है.
  • यह वाउचर, खरीदे गए प्रॉडक्ट की अधिकतम खुदरा कीमत (एमआरपी) पर ही रिडीम किया जा सकता है. 
  • इस वाउचर का इस्तेमाल किसी दूसरे ऑफ़र, छूट या प्रचार वाले कूपन के साथ नहीं किया जा सकता.
  • आपके अलावा, कोई दूसरा व्यक्ति इस वाउचर का इस्तेमाल नहीं कर सकता और न ही इसके बदले रिफ़ंड लिया जा सकता है. साथ ही, आप नकद पाने के लिए इसे रिडीम नहीं कर सकते और न ही दोबारा बेच सकते हैं. 
  • इस वाउचर का इस्तेमाल करके किए गए ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं हो सकता और न ही उसे रद्द किया जा सकता है.
  • अगर इस वाउचर का इस्तेमाल करके किए गए किसी ऑर्डर पर रिफ़ंड मिल जाता है,  तो रिफ़ंड की रकम में, वाउचर से मिली छूट की रकम शामिल नहीं होगी.
  • अगर आपने Google खाते की सेटिंग में जगह की जानकारी के इतिहास को चालू कर रखा है, तो आपको Google Pay से, उन जगहों के आधार पर ऑफ़र और वाउचर मिल सकते हैं जहां आप पहले जा चुके हैं. आप यहां से जगह की जानकारी का इतिहास बंद कर सकते हैं.
  • आप समझते हैं और इस बात से सहमत हैं कि WOW Skin Science से आपने जो भी सामान खरीदा है या सेवा ली है उसे आप तक पहुंचाने या पूरा करने के लिए, Google कानूनी तौर पर ज़िम्मेदार या जवाबदेह नहीं है. यह वाउचर इस्तेमाल करने पर आपको फ़ायदा मिलेगा या नहीं, इसकी कानूनी जवाबदेही या ज़िम्मेदारी भी Google की नहीं है. आपकी खरीदारी की शर्तें और व्यापारी/कंपनी से किसी प्रॉडक्ट या सेवा का मिलना, इस बात पर निर्भर करता है कि आपके उस व्यापारी/कंपनी से कैसे संबंध हैं. Google, इस ऑफ़र या स्क्रैच कार्ड इनाम में व्यापारी/कंपनी की तरफ़ से बताई गई किसी भी तरह की सेवा या उत्पाद के लिए कानूनी तौर पर ज़िम्मेदार नहीं होगा. साथ ही, जो सेवा या उत्पाद आपको व्यापारी/कंपनी या तीसरे पक्ष से मिले हैं उनके लिए भी Google ज़िम्मेदार नहीं होगा. कुछ ऑफ़र या इनामों में, व्यापारी/कंपनी या तीसरे पक्ष की वेबसाइट का लिंक हो सकता है. Google Pay के ऑफ़र में हिस्सा लेने या इनाम पाने के लिए, अगर आप किसी व्यापारी/कंपनी या तीसरे पक्ष की वेबसाइट पर जाते हैं, तो ध्यान रखें कि ऐसी किसी साइट पर Google का कोई कंट्रोल नहीं होता और न ही Google इसके लिए ज़िम्मेदार होगा. वाउचर को रिडीम करते समय किसी तरह की समस्या आने पर, कृपया WOW Skin Science से संपर्क करें.
  • Google Pay इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति, किसी भी ऑफ़र में हिस्सा लेने के लिए, Google Pay के क्रेडेंशियल का सिर्फ़ एक सेट इस्तेमाल कर सकता है. क्रेडेंशियल, Google Pay पर पहले से रजिस्टर नहीं होने चाहिए. क्रेडेंशियल में Google खाता, फ़ोन नंबर, और पैसे चुकाने के तरीके के साथ दूसरी जानकारी भी शामिल हो सकती है. Google Pay के इन यूनीक क्रेडेंशियल में से किसी का भी इस्तेमाल करके, कोई दूसरा Google Pay खाता न रजिस्टर किया गया हो. 
  • ऑफ़र में हिस्सा लेने का मतलब है कि आप ऑफ़र के नियम और शर्तें समझते हैं और इनसे सहमत हैं. ऑफ़र के ये नियम और शर्तें, आपके और Google के बीच ऐसे कानूनी समझौते का काम करती हैं जिसका पालन करना ज़रूरी है. यहां दी गई किसी भी शर्त का मतलब वही है जो Google Pay की सेवा की शर्तों में बताया गया है.
  • Google को पूरा अधिकार है कि वह अपने विवेक से, ऑफ़र की शर्तें पूरी न करने पर किसी भी व्यक्ति को इनाम देने से इनकार कर सकता है. उसके पास यह अधिकार भी है कि ऑफ़र के गलत इस्तेमाल, धोखाधड़ी या संदिग्ध लेन-देन/गतिविधियों में शामिल लोगों को इनाम न दे. इनाम न देने की दूसरी वजहें भी हो सकती हैं. Google यह अधिकार भी रखता है कि वह अपने विवेक से, Google Pay के किसी ऑफ़र या ऑफ़र कार्यक्रम को किसी भी समय बंद कर दे या उसमें बदलाव कर दे.
  • इस ऑफ़र का फ़ायदा लेने के लिए, Google Pay की सेवा की शर्तों का पालन करना ज़रूरी है.
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
334637649028087297