अतिरिक्त UPI आईडी वाले स्मार्ट रूटिंग के बारे में जानें

UPI के बारे में जानें

Unified Payment Interface (UPI) एक ऐसा सिस्टम है जिससे तुरंत पेमेंट होता है. इसकी मदद से, मोबाइल प्लैटफ़ॉर्म पर दो पक्ष एक-दूसरे को पैसे ट्रांसफ़र कर सकते हैं. Google Pay में बैंक खाता जोड़ने के लिए, यह ज़रूरी है कि आपके बैंक में UPI की सुविधा हो.

आपके पास UPI आईडी क्यों होना चाहिए

UPI उपयोगकर्ता के तौर पर, आपको यूनीक आइडेंटिफ़ायर बनाना होगा, जिसे UPI आईडी कहते हैं. यह आपके बैंक खाते से जुड़ा होता है. इसकी मदद से, बैंक खाते से आसानी से पैसे भेजे और पाए जा सकते हैं. इसके लिए, आपको अपना खाता नंबर या अन्य जानकारी शेयर करने की ज़रूरत नहीं है.

Google Pay के साथ, पेमेंट की सेवा देने वाले बैंकों के ज़रिए आपका UPI आईडी बनाया जाता है, जैसे कि:

  • SBI
  • HDFC
  • Axis
  • ICICI

अतिरिक्त UPI आईडी के साथ स्मार्ट रूटिंग कैसे काम करता है

UPI पेमेंट सर्वर में गड़बड़ी की वजह से, कभी-कभी ऐसा हो सकता है कि पेमेंट में देरी हो जाए या पेमेंट न हो. अतिरिक्त UPI आईडी होने से, आपके लेन-देन पूरा होने की दर बेहतर हो जाती है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि यह आपके लेन-देन को सर्वर की मदद से रूट करता है. इससे यह पक्का हो जाता है कि पेमेंट सही तरीके से हो जाएगा.  

उदाहरण के लिए, मान लें कि आपको कार से, अपने घर से ऑफ़िस जाना है. आपके पास चार अलग-अलग रास्ते हैं. हमेशा लिए जाने वाले रास्ते का ट्रैफ़िक ब्लॉक होने पर, आपको ऑफ़िस पहुंचने के लिए, अन्य तीन उपलब्ध रास्तों में से एक चुनना होगा.

अलग-अलग बैंक के अतिरिक्त UPI आईडी, लेन-देन करने के लिए अलग-अलग रूट देते हैं. अगर कोई UPI आईडी काम नहीं कर रहा है, तो पेमेंट करने के लिए Google Pay किसी दूसरे UPI आईडी का इस्तेमाल करेगा, ताकि आपका पेमेंट आसानी से हो जाए.

आपके पास कितने UPI आईडी हो सकते हैं

अपने बैंक खाते में, ज़्यादा से ज़्यादा चार UPI आईडी जोड़े जा सकते हैं. एक बैंक खाते के लिए, कई UPI आईडी जोड़े जा सकते हैं. इससे, पैसे चुकाने में होने वाली देरी या पेमेंट न होने जैसी समस्याएं कम करने में मदद मिलती है. साथ ही, इन्हें Google Pay सुरक्षित रखता है.

अतिरिक्त UPI आईडी बनाने का तरीका

अतिरिक्त UPI आईडी बनाने के कई तरीके हैं:

  • Google Pay के साथ कोई नया खाता सेट अप करने पर, एक से ज़्यादा UPI आईडी बनाए जा सकते हैं.
  • अगर आपके पेमेंट में कोई समस्या आती है या पेमेंट नहीं हो पाता है, तो हो सकता है कि आपको एक सूचना मिले. इसमें आपसे मौजूदा बैंक खाते में नया UPI आईडी जोड़ने के लिए कहा जा सकता है.
  • नया UPI आईडी बनाने का तरीका जानें.
अहम जानकारी: UPI आईडी चालू करने के लिए, Google Pay आपकी तरफ़ से पार्टनर बैंक को एक मैसेज (एसएमएस) भेजता है. मैसेज (एसएमएस) के लिए स्टैंडर्ड शुल्क देना होगा.

Google Pay में लॉगिन करने के बाद किसी बैंक खाते को फिर से चालू करना

Google Pay से लॉग आउट करने के बाद, आपके बैंक खाते इनऐक्टिव हो जाते हैं. वापस लॉगिन करने के बाद, आपको बैंक खाता फिर से चालू करने के लिए सूचना मिलेगी.

पहले बनाए गए अतिरिक्त UPI आईडी भी चालू कर दिए जाएंगे.

पहले से बनाए गए अतिरिक्त UPI आईडी न होने पर, आपके पास एक या ज़्यादा UPI आईडी जोड़ने का विकल्प होता है. एक से ज़्यादा UPI आईडी होने पर, हर बार बिना किसी परेशानी के पेमेंट किया जा सकता है. अतिरिक्त UPI आईडी बनाना ज़रूरी नहीं है. अतिरिक्त UPI आईडी के बिना भी, Google Pay को मूल UPI आईडी के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है.

पेमेंट करने के तरीके में बदलाव

कोई बदलाव नहीं हुआ है. पहले की तरह अब भी अपने बैंक खाते से पेमेंट किया जा सकता है. अगर आपके पास अतिरिक्त UPI आईडी हैं और अन्य UPI आईडी काम नहीं कर रहे हैं, तो पेमेंट के लिए किसी दूसरे UPI आईडी का इस्तेमाल किया जा सकता है.

आम तौर पर पूछे जाने वाले सवाल

UPI आईडी और बैंक खाते में क्या फ़र्क़ है?

UPI आईडी आपके बैंक खाते का पहचानकर्ता है. इसकी मदद से, आप सीधे अपने बैंक खाते से पैसे भेज सकते हैं और पा सकते हैं.

अगर मेरे पास SBI से जुड़ा बैंक खाता है, तो मेरा UPI आईडी @okhdfcbank पर क्यों खत्म होता है?

इस मामले में HDFC, पेमेंट की सेवा देने वाला बैंक है और यही आपको पैसे भेजने और पाने के लिए, UPI नेटवर्क से जुड़ने की अनुमति देता है. अगर आपका बैंक खाता SBI में है, तो आपका UPI आईडी @oksbi, okhdfcbank, @okaxis या @okicici पर खत्म हो सकता है. आप अपने SBI बैंक खाते से पैसे भेज सकते हैं और पा सकते हैं.

अगर मैंने एक से ज़्यादा UPI आईडी बनाए हैं, तो जब कोई मुझे पैसे भेजेगा तो वह कहां जाएगा?

आपका लेन-देन उस UPI आईडी से किया जाता है जो उस समय UPI पेमेंट के लिए उपलब्ध होता है. अगर आप इन समस्याओं की वजह से, कोई पेमेंट नहीं कर पाते हैं, तो हम उस अतिरिक्त UPI आईडी का इस्तेमाल करके पेमेंट कर देंगे जो आपने बनाया था.

नया UPI आईडी बनाने पर, क्या मुझसे शुल्क लिया जाएगा?

अगर आप नया UPI आईडी रजिस्टर करते हैं, तो आपको पेमेंट की सेवा देने वाले बैंक को एक मैसेज भेजना होगा.

  • Android डिवाइसों में, मैसेज भेजने की प्रोसेस बैकग्राउंड में होती है.
  • iOS डिवाइसों में मैसेज भेजने के लिए, भेजें पर टैप करें.

रजिस्टर किए जाने वाले हर UPI आईडी के लिए, आपको मैसेज का शुल्क देना होगा.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14122083368159168471
true
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
722700
false
false