Google Pay पर ग्रुप बनाना और मैनेज करना

Google Pay में अब एक बार में कई लोगों के साथ चैट करने के लिए, ग्रुप बनाया जा सकता है.

ग्रुप बनाना

खोज पेज से

अहम जानकारी: ग्रुप बनाने वाला व्यक्ति, डिफ़ॉल्ट रूप से ग्रुप एडमिन होता है.
  1. अपने डिवाइस पर, Google Pay खोलें.
  2. "व्यक्ति" में, जोड़ें जोड़ें इसके बाद ग्रुप बनाएं पर टैप करें.
  3. वे संपर्क चुनें जिन्हें जोड़ना है. ज़्यादा से ज़्यादा 100 सदस्यों को जोड़ा जा सकता है.
  4. हो गया पर टैप करें.

चैट पेज से

अहम जानकारी: ग्रुप बनाने वाला व्यक्ति, डिफ़ॉल्ट रूप से ग्रुप एडमिन होता है.
  1.  अपने डिवाइस पर, Google Pay खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद ग्रुप चैट शुरू करें पर टैप करें.
  3. वे संपर्क चुनें जिन्हें जोड़ना है. ज़्यादा से ज़्यादा 100 सदस्यों को जोड़ा जा सकता है.
  4. हो गया पर टैप करें.

ग्रुप को मैनेज करना

ग्रुप के नाम में बदलाव करना

अहम जानकारी: ग्रुप का कोई भी सदस्य, ग्रुप का नाम बदल सकता है. ग्रुप का नाम सभी सदस्यों को दिखता है.
  1. अपने डिवाइस पर, Google Pay खोलें.
  2. वह ग्रुप चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा   ज़्यादा इसके बाद ग्रुप सेटिंग पर टैप करें.
    • ग्रुप बातचीत के ऐप्लिकेशन बार इसके बाद ग्रुप सेटिंग पर भी टैप किया जा सकता है.
  4. ग्रुप के मौजूदा नाम पर टैप करें.
  5. ग्रुप का नया नाम डालें. नाम में 20 से ज़्यादा वर्ण नहीं होने चाहिए. 

ग्रुप में सदस्यों को जोड़ना

अहम जानकारी: ग्रुप में ज़्यादा से ज़्यादा 100 सदस्य हो सकते हैं.

अपने संपर्कों को न्योता देना

  1. अपने डिवाइस पर, Google Pay खोलें.
  2. उस ग्रुप चैट पर जाएं जिसमें सदस्यों को जोड़ना है.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा  ज़्यादा इसके बाद ग्रुप सेटिंग पर टैप करें.
    • ग्रुप बातचीत के ऐप्लिकेशन बार इसके बाद ग्रुप सेटिंग पर भी टैप किया जा सकता है.
  4. सबसे ऊपर, ग्रुप के सदस्यों वाले सेक्शन में जाकर, जोड़ें जोड़ें पर टैप करें.
  5. वे संपर्क चुनें जिन्हें न्योता देना है.
  6. हो गया पर टैप करें.

लिंक से न्योता देना

  1. अपने डिवाइस पर, Google Pay खोलें.
  2. उस ग्रुप चैट पर जाएं जिसमें सदस्यों को जोड़ना है.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद ग्रुप सेटिंग इसके बाद लिंक से लोगों को न्योता दें पर टैप करें.
    • ग्रुप बातचीत के ऐप्लिकेशन बार इसके बाद ग्रुप सेटिंग इसके बाद लोगों को लिंक से न्योता दें पर भी टैप किया जा सकता है.
  4. न्योता देने का विकल्प चुनें:
    • अपने क्लिपबोर्ड पर न्योते का लिंक कॉपी करने के लिए, लिंक कॉपी करें पर टैप करें.
    • WhatsApp, Messenger, Twitter या Facebook से न्योते का लिंक शेयर करने के लिए, लिंक शेयर करें पर टैप करें.
    • न्योते के जिस लिंक की समयसीमा खत्म हो गई है उसे रीसेट करने के लिए, लिंक रीसेट करें पर टैप करें.

क्यूआर कोड से न्योता भेजना

  1. अपने डिवाइस पर, Google Pay खोलें.
  2. उस ग्रुप चैट पर जाएं जिसमें आपको सदस्य जोड़ने हैं.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद ग्रुप सेटिंग इसके बाद क्यूआर कोड से लोगों को न्योता दें पर टैप करें.
  4. लोग आपके ग्रुप में शामिल हों, इसके लिए क्यूआर कोड डाउनलोड करें और शेयर करें.

ज़रूरी जानकारी: अगर आपको अपना क्यूआर कोड रीसेट करना है, तो स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर, क्यूआर कोड वाली स्क्रीन पर, ज़्यादा ज़्यादा पर क्लिक करें. इसके बाद, क्यूआर रीसेट करें चुनें. आपका मौजूदा लिंक और क्यूआर कोड बंद करके, उसे एक नए लिंक और क्यूआर कोड से बदल दिया जाएगा.

ग्रुप से सदस्यों को हटाना

अहम जानकारी: सिर्फ़ ग्रुप एडमिन, ग्रुप के सदस्यों को हटा सकता है.
  1. अपने डिवाइस पर, Google Pay खोलें.
  2. उस ग्रुप चैट पर जाएं जिससे सदस्यों को हटाना है.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद ग्रुप सेटिंग पर टैप करें.
    • ग्रुप बातचीत के ऐप्लिकेशन बार इसके बाद ग्रुप सेटिंग पर भी टैप किया जा सकता है.
  4. सबसे ऊपर, ग्रुप के सदस्यों वाले सेक्शन में जाकर, हटाएं पर टैप करें.
  5. वे संपर्क चुनें जिन्हें हटाना है.
  6. हो गया इसके बाद हां पर टैप करें.

ग्रुप छोड़ना

अहम जानकारी: ग्रुप छोड़ने के बाद, चैट का इतिहास वापस नहीं पाया जा सकता. अगर ग्रुप का एडमिन, ग्रुप छोड़ देता है, तो जुड़ने वाला दूसरा व्यक्ति नया एडमिन होता है.
  1.  अपने डिवाइस पर, Google Pay खोलें.
  2. उस ग्रुप पर जाएं जिसे आपको छोड़ना है.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद ग्रुप सेटिंग इसके बाद ग्रुप छोड़ें पर टैप करें.
    • ग्रुप बातचीत के ऐप्लिकेशन बार इसके बाद ग्रुप सेटिंग इसके बाद ग्रुप छोड़ें पर भी टैप किया जा सकता है.

ज़रूरी जानकारी: ग्रुप छोड़ने पर, आपके पास ग्रुप और चैट का इतिहास मिटाने का विकल्प है. ग्रुप बातचीत में, सबसे ऊपर दाईं ओर, ग्रुप मिटाएं चुनें.

ग्रुप के लिए सूचनाएं बंद करना

  1. अपने डिवाइस पर, Google Pay खोलें.
  2. उस ग्रुप पर जाएं जिसे आपको म्यूट करना है.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद ग्रुप सेटिंग इसके बाद सूचनाएं पर टैप करें.
    • ग्रुप बातचीत के ऐप्लिकेशन बार इसके बाद ग्रुप सेटिंग इसके बाद सूचनाएं पर भी टैप किया जा सकता है.
  4. सूचनाएं बंद करें.

सभी मैसेज के लिए सूचनाएं बंद करना

  1. अपने डिवाइस पर, Google Pay खोलें.
  2. सेटिंग इसके बादसूचनाएं पर टैप करें.
  3. सूचनाएं बंद करें. इससे निजी और ग्रुप चैट, दोनों तरह के मैसेज कंट्रोल किए जा सकते हैं.

समस्या की शिकायत करना

  1.  अपने डिवाइस पर, Google Pay खोलें.
  2. जिस ग्रुप से जुड़ी समस्या की शिकायत करनी है उस ग्रुप को चुनें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद ग्रुप की शिकायत करें इसके बाद शिकायत करें पर टैप करें.

ध्यान दें: Google Pay, स्पैम और दूसरी गतिविधि का पता लगाने के लिए, इस ग्रुप और ग्रुप के हाल ही के मैसेज की समीक्षा करेगा.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
208042725676601830
true
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
722700
false
false