सूचना

अगर आप पिछले 3 working days में किए गए किसी payment की समस्या के बारे में contact कर रहे हैं, तो कृपया ध्यान दें कि हम अपने banking partners के साथ मिलकर इसे सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप 3 working days तक प्रतीक्षा करें और अपने payment की स्थिति जानने के लिए अपने bank statement की जांच करते रहें।

Google Pay India में शिकायतों के समाधान का तरीका

"Google Pay" की सेवा, भारत में रहने वाले उपयोगकर्ताओं को दी जाती है. यह सेवा Google India Digital Services Private Limited देता है. इसके रजिस्टर्ड ऑफ़िस का पता है: पांचवीं मंज़िल, डीएलएफ़ सेंटर, ब्लॉक 124, नरिंद्र प्लेस, संसद मार्ग, नई दिल्ली - 110001 ("Google"). Google Pay का नाम पहले Tez था. Google Pay को ऐक्सेस, डाउनलोड या इस्तेमाल करने का मतलब है कि आप इन शर्तों का पालन करने के लिए सहमत हैं:
इन पांच दस्तावेज़ों को यहां सामूहिक रूप से "Google Pay की संयुक्त शर्तों" के तौर पर बताया गया है.

शिकायतें

पहला लेवल - शिकायत दर्ज करना
हमारा सुझाव है कि आप Google Pay India के सहायता केंद्र पर हमारी टीम से संपर्क करें या हमारी सहायता टीमों से संपर्क करने के लिए, नीचे दी गई सहायता सुविधाओं का इस्तेमाल करें

Google Pay India के ग्राहक सहायता नंबर पर कॉल करना

हमारी ग्राहक सेवा टीम को इस टोल फ़्री नंबर पर कॉल किया जा सकता है: 1-800-419-0157. फ़ोन पर सहायता, चार भाषाओं में उपलब्ध है: (हिन्दी, अंग्रेज़ी, तमिल, और तेलुगु).

ऐप्लिकेशन में सहायता की सुविधा

  1. Google Pay ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. 'सेटिंग' पर टैप करें.
  3. सहायता और सुझाव पर टैप करें.

हमारे सहायता केंद्र पर जाएं

  1. Google Pay सहायता केंद्र खोलें.
  2. होम पेज पर लेखों की सूची में देखें कि आपकी समस्या किस तरह की है.
  3. अपनी समस्या के मुताबिक विषय चुनें.
दूसरा लेवल - शिकायत का समाधान
अगर आपने, पहले लेवल में दिए गए सहायता के तरीकों, जैसे कि Google Pay India के हेल्पलाइन नंबर, ऐप्लिकेशन में सहायता की सुविधा, और हमारे सहायता केंद्र - के ज़रिए पहले ही हमसे संपर्क कर लिया है और अब भी आपकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है, तो कृपया शिकायत के समाधान के लिए Google Pay India की सहायता टीम से संपर्क करें.
भारत में Google के शिकायत अधिकारी से संपर्क करने के लिए, इस पेज पर जाएं.
पेमेंट की सेवा देने वाली कंपनी (पीएसपी) से समस्या की शिकायत करने के लिए, इन लिंक पर संपर्क करें:
तीसरा लेवल - नोडल ऑफ़िसर से संपर्क करना

अगर शिकायत करने के 15 दिनों के अंदर, लेवल 2 पर आपकी समस्या का समाधान नहीं होता है, तो यह फ़ॉर्म भरकर, Google Pay के नोडल ऑफ़िसर से संपर्क किया जा सकता है और फ़ॉर्म में लेवल 2 का रेफ़रंस नंबर दिया जा सकता है.

Google Pay के नोडल ऑफ़िसर की संपर्क जानकारी:
  • नाम: राहुल धीमान
  • पता: पांचवीं मंज़िल, डीएलएफ़ सेंटर, ब्लॉक 124, नरिंद्र प्लेस, संसद मार्ग, नई दिल्ली सेंट्रल, नई दिल्ली - 110001, भारत
अगर बाहरी वजहों से समस्या हल होने में ज़्यादा समय लग रहा है, तो हम आपको देरी की वजह और इसमें लगने वाले समय के बारे में अपडेट देंगे.
शिकायत करने के अन्य तरीके
  • भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) से समाधान: समस्या की शिकायत भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) से करने के लिए, शिकायतों के समाधान के तरीके वाले पेज पर जाकर अपनी शिकायत सबमिट करें.
  • आरबीआई से समस्या का समाधान: इंटिग्रेटेड ओम्बड्ज़मैन स्कीम 2021 के मुताबिक, उपयोगकर्ताओं के पास भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के ओम्बड्ज़मैन (लोकपाल) से संपर्क करने का अधिकार है.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2784533763547787393
true
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
722700
false
false