Google Pay for Business के ज़रिए ग्राहकों से पैसे लेने की सुविधा के लिए नीचे दी गई शर्तों को पूरा करना ज़रूरी है:
- आपका कारोबार भारत में रजिस्टर हो.
- Google Pay for Business के साइन अप टूल का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास फ़ोन या कंप्यूटर और Gmail खाता होना चाहिए.
- यह ज़रूरी है कि आप हमें अपने कारोबार से जुड़ी ये जानकारी दें:
- कारोबार का नाम, पता, फ़ोन नंबर और उससे जुड़े मुख्य व्यक्ति का नाम.
- व्यापारी का श्रेणी कोड (एमसीसी).
- वर्चुअल भुगतान पता (VPA), जैसे कि आपका यूनिवर्सल भुगतान पहचान कोड (UPIC). ध्यान दें: अगर आपके पास VPA नहीं है, तो इसके लिए अपने बैंक या भुगतान की सेवा देने वाली कंपनी (पीएसपी)' से संपर्क करें.
- कारोबार से जुड़े या निजी बैंक खाते की जानकारी.
ध्यान दें: Google Pay के ज़रिए साइन अप और ग्राहकों से पैसे लेने की सुविधा शुरू करने के लिए हमें आपके किसी दस्तावेज़ की ज़रूरत नहीं है.
ज़्यादा जानें और Google Pay for Business के साथ शुरुआत करें .