Google Pay for Business का इस्तेमाल करने के बारे में आसानी से सीखें

पाँचवाँ चरण: Google Pay का परीक्षण करें और इस्तेमाल शुरू करें

हमारी सलाह है कि पहले आप अपने एकीकरण का परीक्षण करें. उसके बाद अपने ग्राहकों को बताएं कि वे आपको भुगतान करने के लिए Google Pay का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस परीक्षण से यह पक्का होता है कि आपके ग्राहकों को भुगतान करने में कोई परेशानी न हो. अपने एकीकरण की जाँच करने के लिए, अपनी साइट पर एक कम मूल्य का उत्पाद दिखाएं (ज़्यादा से ज़्यादा ₹5) ताकि हमारे सहायता एजेंट खरीदारी कर सकें और फिर बाद में वह लेन-देन रद्द कर सकें. परीक्षण हो जाने के बाद आप उत्पाद हटा सकते हैं.

अपने ग्राहकों के बीच Google Pay का प्रचार करने के लिए, इन मंज़ूरी पा चुके Google Pay के क्रिएटिव एसेट और दिशा-निर्देशों का इस्तेमाल करें.

आप Google Pay के ट्रेडमार्क (Google Pay™ और नीचे दिए गए Google Pay के लोगो) डाउनलोड करने और उनका किसी भी तरह इस्तेमाल करने पर, नीचे दिए गए नियम और शर्तों का पालन करने की सहमति देते हैं. अगर आप किसी शर्त से सहमत नहीं हैं, तो हमारा अनुरोध है कि आप Google Pay ट्रेडमार्क का इस्तेमाल न करें.  

आपको Google Pay के ट्रेडमार्क इस्तेमाल करने के लिए सीमित सुविधाओं वाला सामान्य लाइसेंस दिया गया है. इसे वापस लिया जा सकता है या रद्द किया जा सकता है और आप इसे किसी और को ट्रांसफ़र नहीं कर सकते. आपके पास इसका सबलाइसेंस बनाने या इसे किसी और को सौंपने का अधिकार नहीं है. इस लाइसेंस के तहत, आप Google Pay के ट्रेडमार्क को इलेक्ट्रॉनिक रूप से एक्सेस कर सकते हैं. साथ ही, इसका इस्तेमाल करके आप अपने ग्राहकों को बता सकते हैं कि वे आपको भुगतान करने के लिए Google Pay का विकल्प चुन सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3895095899466922479
true
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
5035373
false
false