Google Pay for Business का इस्तेमाल करने के बारे में आसानी से सीखें

पहला कदम: 'कारोबार के लिए Google Pay' में साइन अप करना

ज़रूरी शर्तें: आपके कारोबार का एक यूनिफ़ाइड पेमेंट इंटरफ़ेस आईडी (UPI आईडी) होना चाहिए. अगर कारोबार का कोई UPI आईडी नहीं है, तो उसे पाने के लिए अपने बैंक से संपर्क करें.

'कारोबार के लिए Google Pay' खाता बनाने के लिए, नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:

  1. कारोबार के लिए Google Pay में साइन अप करें.
  2. उस Google खाते से साइन अप करें जिससे आप अपने कारोबार के लिए पैसे स्वीकार करना चाहते हैं. अगर आपके पास Google खाता नहीं है, तो नया खाता बनाएं.
    ध्यान दें: अगर आप Gmail खाता बनाने के बजाय अपने मौजूदा ईमेल पते से Google खाता बनाना चाहते हैं, तो इन निर्देशों का पालन करें.
  3. फ़ॉर्म में अपने कारोबार की जानकारी डालने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  4. अपना यूनिफ़ाइड पेमेंट इंटरफ़ेस आईडी (UPI आईडी) डालें. इसे वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (वीपीए) के तौर पर भी जाना जाता है. अगर आपके पास पहले से वीपीए नहीं है, तो नया वीपीए बनाएं.

और मदद चाहिए?

मदद के दूसरे तरीकों के लिए साइन इन करें ताकि आपकी समस्या झटपट सुलझ सके

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14670489092106049092
true
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
5035373
false
false