बार-बार किए जाने वाले पेमेंट और सदस्यताओं को मैनेज करना

सदस्यताओं और अन्य सेवाओं के लिए बार-बार लगने वाले शुल्क का पेमेंट करने के लिए payments.google.com पर जाएं. सदस्यता से जुड़ी जानकारी को Google Pay ऐप्लिकेशन या Google Pay वेबसाइट से मैनेज नहीं किया जा सकता. 

अपने बार-बार लगने वाले शुल्क देखने के लिए:

  1. सदस्यताएं में साइन इन करें.
  2. जो उत्पाद आप देखना चाहते हैं, उसे ढूंढें और प्रबंधित करें पर टैप या क्लिक करें.

अपने पैसे चुकाने के तरीके को समझना

Google प्रॉडक्ट या सेवा के मुताबिक, बार-बार किए जाने वाले आपके पेमेंट नीचे दी गई चार में से किसी एक कैटगरी में आते हैं.

  • पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा: जब आपको किसी तय रकम का पेमेंट करना होता है, तो पैसे चुकाने के आपके तरीके से अपने-आप शुल्क ले लिया जाता है.
  • हर महीने पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा: इसमें, आपके पेमेंट के तरीके से हर महीने एक ही समय पर शुल्क लिया जाता है.
  • मैन्युअल पेमेंट: इसमें, उस प्रॉडक्ट या सेवा के लिए पहले से ही पेमेंट किया जा सकता है जिसका इस्तेमाल आपको बाद में करना है या जो आपको बाद में मिलेगी.
  • महीने का इनवॉइस: महीने का इनवॉइस मिलने के बाद, तय समयसीमा में बिल के पैसे चुकाए जा सकते हैं.
  • प्रीपेड प्लान: पैसे चुकाकर किसी प्रॉडक्ट या सेवा का इस्तेमाल, तय समयसीमा तक किया जा सकता है.
    • यह प्लान अपने-आप रिन्यू नहीं होता.
    • ऐप्लिकेशन से या Play Store ऐप्लिकेशन के "सदस्यताएं" सेक्शन में जाकर, प्लान की अवधि बढ़ाई जा सकती है.

अपने आप होने वाले भुगतान के तरीके को प्रबंधित करना

अपने आप होने वाली भुगतान विधि को बदलना
  1. सदस्यताएं में साइन इन करें.
  2. वह सदस्यता ढूंढें, जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं और संभालें पर क्लिक करें.
  3. आप भुगतान करने के लिए जिस कार्ड का अभी इस्तेमाल कर रहे हैं, उसमें भुगतान विधि बदलें पर क्लिक करें. अगर आपको यह सुविधा नहीं दिखती है, तो पेमेंट के तरीके मैनेज करें पर क्लिक करें.
  4. भुगतान विधि चुनें.
  5. सबमिट करें चुनें.
बैकअप भुगतान विधि सेट करना
  1. सदस्यताएं में साइन इन करें.
  2. वह सदस्यता ढूंढें, जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं और संभालें पर क्लिक करें.
  3. आप भुगतान करने के लिए जिस कार्ड का अभी इस्तेमाल कर रहे हैं, उसमें भुगतान विधि बदलें पर क्लिक करें. अगर आपको यह सुविधा नहीं दिखती है, तो पेमेंट के तरीके मैनेज करें पर क्लिक करें.
  4. बैकअप भुगतान विधि बदलें चुनें.
  5. भुगतान विधि चुनें.
  6. सबमिट करें चुनें. 

ध्यान दें: कुछ पैसे चुकाने के तरीकों का इस्तेमाल सदस्यताओं के लिए नहीं किया जा सकता.

सदस्यता अभी नहीं लेना

अगर आप सदस्यता अभी नहीं लेते हैं, तो आपने पहले जो भुगतान किया है, उसे रिफ़ंड नहीं किया जाएगा. अभी नहीं ली गई सदस्यताएं बहाल नहीं की जा सकती हैं, लेकिन आप कभी-भी फिर से सदस्यता ले सकते हैं.

Google Play सदस्यता अभी नहीं लेना दूसरी सदस्यताएं रद्द करना

Google Pay में जाकर कुछ सदस्यताएं रद्द की जा सकती हैं.

  1. सदस्यताएं में साइन इन करें.
  2. उस सदस्यता को ढूंढें जिसे आप अभी नहीं लेना चाहते हैं, इसके बाद संभालें पर टैप करें या क्लिक करें.
  3. सदस्यता रद्द करें चुनें.
    • अगर आपको यह विकल्प नहीं दिखता है, तो सदस्यताएं मैनेज करें पर क्लिक करके, उस Google प्रॉडक्ट पर जाएं जिसकी आपने सदस्यता ली है. आप वहां जाकर सदस्यता रद्द कर सकते हैं.
    • अगर आपको इनमें से कोई विकल्प नहीं दिखता है, तो सदस्यता देने वाली कंपनी की मदद से सदस्यता को रद्द करें.
रद्द की गई सदस्यताएं ढूंढना
  1. सदस्यताएं में साइन इन करें.
  2. पेज के सबसे ऊपरी हिस्से पर, अभी नहीं ली गई चुनें.

जल्दी पैसे चुकाना

कुछ बार-बार लगने वाले शुल्कों के लिए, अगर आप बिल का भुगतान जल्दी करना चाहते हैं, तो सीधे अपने पेमेंट्स प्रोफ़ाइल से पैसे चुका सकते हैं.

  1. सदस्यताएं में साइन इन करें.
  2. आप जिस सदस्यता के लिए भुगतान करना चाहते हैं उसे ढूंढें और संभालें पर टैप या क्लिक करें.
  3. अग्रिम भुगतान करें चुनें.
प्रीपेड प्लान की अवधि बढ़ाना
अगर आपको प्रीपेड की जगह उस प्लान का इस्तेमाल नहीं करना है जिसमें बार-बार पेमेंट किया जाता है, तो आपके पास प्रीपेड प्लान की अवधि बढ़ाने का विकल्प होता है.
'सदस्यताएं' में जाकर, प्रीपेड सदस्यता वाले प्लान की अवधि बढ़ाने के लिए:
  1. Google Play ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. पक्का करें कि आपने सही Google खाते में साइन इन किया हो.
  3. पेमेंट और सदस्यताएं इसके बाद सदस्यताएं पर टैप करें.
  4. आपको जिस प्रीपेड प्लान की अवधि बढ़ानी है उस पर जाकर, अवधि बढ़ाएं पर टैप करें.
ऐप्लिकेशन की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर जाकर, सदस्यता के प्रीपेड प्लान की अवधि बढ़ाने के लिए:
  1. Google Play ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. पक्का करें कि आपने सही Google खाते में साइन इन किया हो.
  3. उस ऐप्लिकेशन को खोजें और खोलें जिसके प्रीपेड प्लान की अवधि आपको बढ़ानी है.
  4. सदस्यता मैनेज करें इसके बाद अवधि बढ़ाएं पर टैप करें.
सलाह: ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करने पर, आपका प्रीपेड प्लान रद्द नहीं होगा.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18383262494889758350
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5150109
false
false