फ़ोन से कार खोलने या चालू करने की सुविधा को सेट अप या मैनेज करना

फ़ोन से कार खोलने या चालू करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, अपने Android फ़ोन से कार को लॉक, अनलॉक, और चालू किया जा सकता है.

अपने फ़ोन को अपनी कार से जोड़ना

अहम जानकारी: फ़ोन से कार खोलने या चालू करने की सुविधा, कुछ देशों में चुनिंदा गाड़ियों के लिए ही उपलब्ध है.

  • यह सुविधा इन डिवाइसों पर काम करती है:
    • Pixel 6 और इसके बाद के वर्शन वाले फ़ोन के साथ-साथ, Pixel Fold और Pixel 8 Pro.
    • Samsung Galaxy S21 और इसके बाद के वर्शन वाले फ़ोन.
    • Android 12 और इसके बाद के वर्शन वाले चुनिंदा Android डिवाइस.

फ़ोन से कार खोलने या चालू करने की सुविधा को सेट अप करने के लिए, आपका डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट होना चाहिए. अगर आपके पास Samsung का फ़ोन है, तो Samsung Wallet में डिजिटल बटन सेट अप किया जा सकता है.

कार मैन्युफ़ैक्चरर के ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना
  1. अपना खाता सेट अप करने के लिए, कार मैन्युफ़ैक्चरर का ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. अपनी कार को खाते से जोड़ने के लिए, “फ़ोन से कार खोलने या चालू करने की सुविधा” ढूंढें और निर्देशों का पालन करें.
  3. वेलकम स्क्रीन पर, अपने Google खाते से साइन इन करें.
  4. सेवा की शर्तें पढ़ें.
  5. सहमति दें और जारी रखें पर टैप करें.
    अहम जानकारी: कार के डिजिटल बटन का नाम अभी बदला जा सकता है, लेकिन बाद में डिजिटल बटन के नाम में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा. डिफ़ॉल्ट रूप से, यह [आपका नाम] + [फ़ोन का मॉडल] होता है. उदाहरण के लिए, “राहुल का Pixel 6 Pro”.
  6. दूसरे डिवाइस से जोड़ें पर टैप करें. इसके बाद, अपने फ़ोन और कार के जुड़ने का इंतज़ार करें.
  7. कार जोड़े जाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, कार के डिजिटल बटन को Google Wallet में जोड़ दिया जाएगा.
    • अगर आपके पास Google Wallet ऐप्लिकेशन नहीं है, तो इसे डाउनलोड करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
कार मैन्युफ़ैक्चरर के ईमेल में दिए गए लिंक का इस्तेमाल करना
  1. अपने फ़ोन पर, कार मैन्युफ़ैक्चरर का वह ईमेल खोलें जिसमें फ़ोन से कार खोलने या चालू करने की सुविधा की जानकारी दी है.
  2. ईमेल में, Android में जोड़ें पर टैप करें. अगर डिवाइस में कार का डिजिटल बटन पहली बार जोड़ा जा रहा है, तो डिवाइस को कार से कनेक्ट करने से पहले आपको डिवाइस अपडेट करने के लिए कहा जाएगा.
  3. अहम जानकारी: अगर जुड़े हुए फ़ोन या डिजिटल बटन को हटाया जाता है, तो ईमेल में दिए गए लिंक की मदद से आपको अपनी कार दोबारा जोड़नी होगी. ऐसा करने के लिए, आपको एक नए ईमेल और लिंक की ज़रूरत होगी. अगर आपको मिले ईमेल में “Android में जोड़ें” लिंक मौजूद नहीं है, तो सहायता पाने के लिए कार के मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करें.
  4. वेलकम स्क्रीन पर, अपने Google खाते से साइन इन करें.
  5. सेवा की शर्तें पढ़ें.
  6. सहमति दें और जारी रखें पर टैप करें.
  7. अहम जानकारी: कार के डिजिटल बटन का नाम अभी बदला जा सकता है, लेकिन बाद में डिजिटल बटन के नाम में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा. डिफ़ॉल्ट रूप से, यह [आपका नाम] + [फ़ोन का मॉडल] होता है. उदाहरण के लिए, “राहुल का Pixel 6 Pro”.
  8. फ़ोन को, कार के डिजिटल बटन का पता लगाने वाले डिवाइस के ऊपर रखें. इसके बाद, फ़ोन और कार के जुड़ने का इंतज़ार करें.
  9. कार जोड़े जाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, कार के डिजिटल बटन को Google Wallet में जोड़ दिया जाएगा.
  10. अगर आपके पास Google Wallet ऐप्लिकेशन नहीं है, तो आपसे इसे डाउनलोड करने के लिए कहा जाएगा. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
कार की मुख्य यूनिट का इस्तेमाल करना
अहम जानकारी: यह विकल्प सिर्फ़ कुछ गाड़ियों में उपलब्ध है. ज़्यादा जानकारी के लिए, कार मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करें.
  1. कार की मुख्य यूनिट में, 'फ़ोन से कार खोलने या चालू करने की सुविधा सेटअप करें' को चुनें. यह विकल्प न मिलने पर, सहायता के लिए कार का मैन्युअल पढ़ें या मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करें.
    • अगर फ़ोन की स्क्रीन लॉक है, तो पासवर्ड डालें.
  2. फ़ोन को, कार की चाबी का पता लगाने वाले डिवाइस के ऊपर रखें.
  3. कार की मुख्य यूनिट की स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें. अगर डिवाइस में कार का डिजिटल बटन पहली बार जोड़ा जा रहा है, तो डिवाइस को कार से कनेक्ट करने से पहले आपको डिवाइस अपडेट करने के लिए कहा जाएगा.
  4. अपडेट पूरा होने पर, कार खोलने या चालू करने के लिए डिजिटल बटन सेट अप करें पर टैप करें.
  5. वेलकम स्क्रीन पर, अपने Google खाते में साइन इन करें.
  6. सेवा की शर्तें पढ़ें.
  7. सहमति दें और जारी रखें पर टैप करें.
  8. ऐक्टिवेशन कोड डालें.
  9. कार के डिजिटल बटन का नाम अभी बदला जा सकता है, लेकिन बाद में डिजिटल बटन के नाम में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा. डिफ़ॉल्ट रूप से, यह [उपयोगकर्ता का नाम] + [फ़ोन का मॉडल] होता है. उदाहरण के लिए, “राहुल का Pixel 6 Pro”.
  10. फ़ोन को, कार के डिजिटल बटन का पता लगाने वाले डिवाइस के ऊपर रखें. इसके बाद, फ़ोन और कार के जुड़ने का इंतज़ार करें.
  11. कार जोड़े जाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, कार के डिजिटल बटन को Google Wallet में जोड़ दिया जाएगा.
    • अगर आपके पास Google Wallet ऐप्लिकेशन नहीं है, तो आपसे इसे डाउनलोड करने के लिए कहा जाएगा. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

ज़रूरी जानकारी: फ़ोन से कार खोलने या चालू करने की सुविधा के क्विक ऐक्सेस के लिए, फ़ोन की होम स्क्रीन पर शॉर्टकट सेट अप किया जा सकता है.

फ़ोन से कार खोलने या चालू करने की सुविधा को Pixel Watch से जोड़ना

फ़ोन से कार खोलने या चालू करने की सुविधा से कार को लॉक, अनलॉक, और चालू करना

अहम जानकारी: अगर आपने कार खोलने या चालू करने के डिजिटल बटन के लिए स्क्रीन लॉक सेट अप किया है, तो पासवर्ड डालें.

अपनी कार को लॉक या अनलॉक करना

अपने डिवाइस के पिछले हिस्से को कार के दरवाज़े के हैंडल के पास ले जाएं.

अपनी कार को चालू करना

  1. कार के अंदर, अपने डिवाइस को कार की चाबी का पता लगाने वाले डिवाइस के ऊपर रखें.
  2. कार को चालू करने वाला बटन दबाएं.

पैसिव एंट्री का इस्तेमाल करना

फ़ोन से कार खोलने या चालू करने की सुविधा सेट अप करने पर, पैसिव एंट्री डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है. पैसिव एंट्री की मदद से, फ़ोन से कार खोलने या चालू करने की सुविधा इस्तेमाल करने के लिए, डिवाइस को दरवाज़े के हैंडल के पास पकड़कर रखने की ज़रूरत नहीं होती. अगर आपका डिवाइस आपकी कार के आस-पास होगा, तो कार के दरवाज़े अपने-आप अनलॉक हो जाएंगे. साथ ही, जब डिवाइस आपकी कार के अंदर होगा, तब इंजन अपने-आप चालू हो जाएगा. इसके अलावा, डिवाइस को कार से बाहर ले जाने पर, कार के दरवाज़े अपने-आप लॉक हो जाएंगे.

ज़रूरी जानकारी:

  • हर गाड़ी में, पैसिव एंट्री की सुविधा काम नहीं करती. यह सुविधा आपकी कार के साथ काम करती है या नहीं, यह जानने के लिए कार मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करें.
  • पैसिव एंट्री की सुविधा हर डिवाइस पर काम नहीं करती. यह सुविधा आपके डिवाइस के साथ काम करती है या नहीं, यह जानने के लिए डिवाइस के मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करें.
  • कुछ डिवाइसों पर, सिर्फ़ एक कार के लिए पैसिव एंट्री की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • पक्का करें कि आपकी गाड़ी में सबसे अप-टू-डेट सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल हो.
  • अगर पैसिव एंट्री की सुविधा काम नहीं करती, तो कार को अनलॉक करने के लिए अपने डिवाइस को कार के दरवाज़े के हैंडल पर टैप करें.

पैसिव एंट्री की सुविधा बंद करना

अपने फ़ोन पर बंद करना
  1. Google Wallet ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. फ़ोन से कार खोलने या चालू करने की सुविधा को चुनें.
  3. जानकारी पर टैप करें.
  4. पैसिव एंट्री को बंद करें.
अपनी स्मार्टवॉच पर बंद करना

फ़ोन से कार खोलने या चालू करने की सुविधा के लिए, स्क्रीन लॉक की सेटिंग जोड़ना या उसमें बदलाव करना

अगर आपने यह सेट किया है कि फ़ोन से कार खोलने या चालू करने की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, फ़ोन को अनलॉक करना ज़रूरी है, तो सबसे पहले आपको पैसिव एंट्री की सुविधा बंद करनी होगी.

अहम जानकारी: डिफ़ॉल्ट रूप से, कार खोलने या चालू करने के डिजिटल बटन का इस्तेमाल करने के लिए, स्क्रीन को अनलॉक नहीं करना पड़ता.

  1. Google Wallet ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. कार के डिजिटल बटन पर टैप करें. इसे ढूंढने के लिए, आपको स्क्रोल करना पड़ सकता है.
  3. जानकारी इसके बाद फ़ोन अनलॉक करना ज़रूरी हो पर टैप करें.
  4. वह कार्रवाई चुनें जिसके लिए, स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल करना है:
    • कार अनलॉक करना.
    • कार चालू करना.
    • कार अनलॉक, लॉक, और चालू करना.
    • अगर कार का डिजिटल बटन इस्तेमाल करने के लिए, आपको स्क्रीन लॉक की सुविधा चालू नहीं करनी, तो बंद करें पर टैप करें.
  5. सेव करें पर टैप करें.

लॉक, अलार्म, और ट्रंक खोलने के लिए रिमोट के निर्देशों का इस्तेमाल करना

जिन गाड़ियों में यह सुविधा काम करती है उनमें Google Wallet या क्विक सेटिंग की मदद से, कार को लॉक और अनलॉक किया जा सकता है. साथ ही, अलार्म चालू किया जा सकता है और पावर ट्रंक का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

अहम जानकारी:

  • सभी गाड़ियों के लिए सभी निर्देश उपलब्ध नहीं हैं.
  • यह सुविधा आपकी कार के साथ काम करती है या नहीं, यह जानने के लिए कार मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करें.
  • निर्देशों का इस्तेमाल करने के लिए, यह ज़रूरी है कि आपकी कार ब्लूटूथ रेंज में हो
कार को लॉक, अनलॉक करना या उसका अलार्म चालू करना
अपने Google Wallet ऐप्लिकेशन या क्विक सेटिंग से, लॉक करें, अनलॉक करें या अलार्म पर टैप करें.
ट्रंक खोलने का तरीका
अपने Google Wallet ऐप्लिकेशन या क्विक सेटिंग में जाकर, ट्रंक पर टैप करें.
क्विक सेटिंग में निर्देश जोड़ना
  1. अपने Google Wallet ऐप्लिकेशन में सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें.
  2. क्विक सेटिंग में जोड़ें इसके बाद टाइल जोड़ें पर टैप करें.
बैटरी खत्म होने पर भी अपने फ़ोन से कार अनलॉक और चालू करना
अहम जानकारी: फ़ोन की बैटरी खत्म होने के कुछ घंटे बाद तक, अपनी कार को अनलॉक और चालू किया जा सकता है. हालांकि, बैटरी खत्म होने पर फ़ोन को कार खोलने या चालू करने वाले डिजिटल बटन के तौर पर सिर्फ़ तभी इस्तेमाल किया जा सकता है, जब इसके लिए फ़ोन को अनलॉक न करना पड़े.
  • फ़ोन के पिछले हिस्से को कार के दरवाज़े के हैंडल के पास ले जाएं.
  • इंजन चालू करने के लिए, अपने फ़ोन को डिजिटल बटन रीडर पर रखें.
रिमोट निर्देश और पैसिव एंट्री से जुड़ी समस्या हल करना
अगर आपके डिवाइस पर रिमोट के निर्देशों या पैसिव एंट्री की सुविधा काम नहीं करती है, तो हो सकता है कि आपको गाड़ी का सॉफ़्टवेयर अपडेट करना पड़े और डिजिटल बटन को मिटाकर, उसे फिर से जोड़ना पड़े.

फ़ोन से कार खोलने या चालू करने की सुविधा को मैनेज करना

फ़ोन से कार खोलने या चालू करने की सुविधा के लिए, स्क्रीन लॉक की सेटिंग जोड़ना या उसमें बदलाव करना

ज़रूरी जानकारी: डिफ़ॉल्ट रूप से, फ़ोन से कार खोलने या चालू करने की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, स्क्रीन को अनलॉक नहीं करना पड़ता. डिजिटल बटन का इस्तेमाल, फ़ोन की बैटरी खत्म होने के कुछ घंटे बाद तक किया जा सकता है. अगर आपने स्क्रीन लॉक को ज़रूरी बनाने का विकल्प चुना है, तो फ़ोन की बैटरी खत्म होने पर आपका बटन काम नहीं करेगा.

  1. Google Wallet ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. फ़ोन से कार खोलने या चालू करने की सुविधा पर टैप करें. इसे ढूंढने के लिए, आपको स्वाइप करना पड़ सकता है.
  3. सबसे नीचे, जानकारी इसके बाद फ़ोन अनलॉक करना ज़रूरी है पर टैप करें.
  4. वह कार्रवाई चुनें जिसके लिए, स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल करना है:
    • कार को अनलॉक करने के लिए
    • कार को चालू करें
    • कार को अनलॉक, लॉक, और चालू करने के लिए
    • स्क्रीन लॉक हटाने के लिए, बंद करें पर टैप करें.
  5. सेव करें पर टैप करें.
कार खोलने या चालू करने के डिजिटल बटन का शॉर्टकट सेट अप करना

अपने फ़ोन की होम स्क्रीन से, फ़ोन से कार खोलने या चालू करने की सुविधा को ऐक्सेस करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Google Wallet ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. फ़ोन से कार खोलने या चालू करने की सुविधा पर टैप करें. इसे ढूंढने के लिए, आपको स्वाइप करना पड़ सकता है.
  3. ज़्यादा More इसके बाद होम स्क्रीन पर जोड़ें पर टैप करें.
कार खोलने या चालू करने का डिजिटल बटन मिटाना
  1. Google Wallet ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. फ़ोन से कार खोलने या चालू करने की सुविधा पर टैप करें. इसे ढूंढने के लिए, आपको स्वाइप करना पड़ सकता है.
  3. ज़्यादा More इसके बाद डिजिटल बटन मिटाएं इसके बाद मिटाएं पर टैप करें.
  4. अपनी पहचान की पुष्टि करने के लिए, पुष्टि करें पर टैप करें. इसके बाद, आपको डिजिटल बटन मिटाए जाने की सूचना मिलेगी.
अहम जानकारी: कुछ कार मॉडल में, कार की स्क्रीन से डिजिटल बटन को मिटाया जा सकता है.
फ़ोन खो जाने या चोरी हो जाने पर, उससे डिजिटल बटन का ऐक्सेस हटाना

अहम जानकारी: किसी फ़ोन से डिजिटल बटन को मिटाने या उसे निलंबित करने के लिए, यह ज़रूरी है कि वह फ़ोन चालू हो और किसी नेटवर्क से कनेक्ट हो.

अगर आपका फ़ोन खो गया है या चोरी हो गया है, तो Google Find Hub का इस्तेमाल करके, फ़ोन से कार खोलने या चालू करने की सुविधा का ऐक्सेस हटाया जा सकता है.

  • अगर आपको फ़ोन के डेटा और उससे जुड़ी हुई, कार खोलने या चालू करने की सुविधा को हमेशा के लिए मिटाना है, तो डिवाइस का डेटा हमेशा के लिए मिटाएं पर टैप करें.
  • किसी दूसरे डिवाइस की मदद से, डिजिटल बटन के ऐक्सेस को निलंबित करके अपने डिवाइस को लॉक करने के लिए, डिवाइस को सुरक्षित करें पर टैप करें.
अहम जानकारी: कार के कुछ मॉडल के लिए:
  • फ़ोन ऑफ़लाइन होने पर भी उससे डिजिटल बटन को मिटाया जा सकता है. ऐसा हो सकता है कि यह प्रक्रिया तुरंत पूरी न हो.
  • कार की स्क्रीन से डिजिटल बटन मिटाया जा सकता है.
फ़ोन से कार खोलने या चालू करने की सुविधा को नए फ़ोन पर ट्रांसफ़र करना
  1. अपने पिछले फ़ोन पर मौजूद डिजिटल बटन को मिटाएं.
  2. अपने नए फ़ोन को कार से जोड़ें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5173745119293286144
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
280
false
false
false
false