Google Optimize और Optimize 360 की सेवाएं 30 सितंबर, 2023 से बंद हो चुकी हैं. इस तारीख को सभी चालू एक्सपेरिमेंट और मनमुताबिक बनाने की सुविधाएं खत्म हो गई हैं.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Optimize को बंद क्यों किया गया?
हम सभी तरह के कारोबारों को ऐसी सुविधाएं देते रहेंगे जो उनके उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करेंगी. इसके लिए, हम Google Analytics 4 में तीसरे पक्ष के A/B टेस्टिंग इंटिग्रेशन को भी बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हमारा फ़ोकस इस बात पर है कि आने वाले समय में ग्राहकों को Google Analytics 4 में और भी काम की सुविधाएं मिल सकें. हम इसी दिशा की तरफ़ आगे बढ़ रहे हैं.
Optimize काफ़ी पुराना प्रॉडक्ट है. हालांकि, इसमें ग्राहकों की ज़रूरतों के हिसाब से ऐसी कई सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं जो एक्सपेरिमेंट करने के लिए ज़रूरी होती हैं. इसलिए, हमने ऐसी सेवाएं उपलब्ध कराने का फ़ैसला किया है जो हमारे ग्राहकों के लिए ज़्यादा असरदार साबित होंगी.
आने वाले समय में, Google Analytics में टेस्टिंग टूल कैसा दिखेगा?
हम A/B टेस्टिंग की सेवा देने वाली इन कंपनियों के साथ इंटिग्रेशन के लिए काम कर रहे हैं (इनकी सूची, वर्णमाला के क्रम में दी गई है):
- AB Tasty
- Optimizely
- VWO
हमने अपने एपीआई को सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध कराया है, ताकि कोई भी अपने A/B टेस्टिंग टूल को Google Analytics के साथ इंटिग्रेट कर सके. इंटिग्रेशन के बारे में ज़्यादा जानें
Firebase A/B टेस्टिंग का क्या होगा?
Firebase A/B टेस्टिंग की मदद से, ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल के अनुभव ऑप्टिमाइज़ किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए Firebase A/B टेस्टिंग, ऐप्लिकेशन चलाना, उसका विश्लेषण करना, और प्रॉडक्ट और मार्केटिंग एक्सपेरिमेंट में बढ़ोतरी करना आसान बनाती है. Firebase, 23 अक्टूबर, 2023 को या उससे पहले शुरू किए गए सभी एक्सपेरिमेंट के लिए, Google Optimize इन्फ़्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करता है, ताकि अनुमान का हिसाब लगाया जा सके. ये एक्सपेरिमेंट तब तक काम करेंगे, जब तक इन्हें बंद नहीं किया जाता. 'फ़्रीक्वेंटिस्ट अनुमान' का इस्तेमाल, 23 अक्टूबर, 2023 को या इसके बाद शुरू हुए सभी नए एक्सपेरिमेंट करते हैं. साथ ही, ये Google Optimize का इस्तेमाल नहीं करते. ज़्यादा जानने के लिए, Firebase A/B टेस्ट के बारे में जानकारी पर जाएं.