इनाम पाना

Google Opinion Rewards में, आपको मार्केट से जुड़ी रिसर्च करने वाले लोगों के सर्वे में शामिल किया जाएगा. सर्वे की फ़्रीक्वेंसी कम या ज़्यादा हो सकती है और यह ज़रूरी नहीं है कि आप हर सर्वे का जवाब दें. सर्वे में शामिल होने पर हम आपको Google Play क्रेडिट देंगे. हमने Google Play क्रेडिट पाने से जुड़े कुछ सामान्य सवालों के जवाब यहां दिए हैं.

हर सर्वे के लिए कितना पेमेंट मिलता है?
सर्वे के जवाब देने पर, आपको कितना Google Play क्रेडिट मिलेगा, यह इस पर निर्भर करता है कि सर्वे में कितने सवाल शामिल हैं और उन्हें पूरा करने में कितना समय लगा है. क्रेडिट पाने के लिए किसी खास तरीके से जवाब देने की ज़रूरत नहीं है. हम ऐसा न करने का सुझाव देते हैं. जितनी ईमानदारी से सवालों के जवाब दिए जाएंगे, आपकी सलाह हमारे लिए उतनी ही अहम होगी. साथ ही, ऐसा करने पर आपको सर्वे में हिस्सा लेने के ज़्यादा मौके या ज़्यादा क्रेडिट भी मिल सकते हैं.
मुझे सर्वे के लिए पेमेंट क्यों नहीं मिला?
जिन सर्वे में शुरुआती सेटअप से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं उनके लिए पेमेंट नहीं मिलता है. इन सर्वे का इस्तेमाल, जवाबों का आकलन करने और प्रॉडक्ट को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है. सही जानकारी के साथ सर्वे के जवाब देना, यह पक्का करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आपको नए सर्वे और क्रेडिट मिलते रहेंगे.
ज़्यादा Google Play Store क्रेडिट पाने के लिए, क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे मैं ज़्यादा सर्वे के जवाब दे सकूं?
फ़िलहाल, आपको सर्वे के जवाब देने का मौका सिर्फ़ तब मिलेगा, जब हम आपको जवाब देने के लिए किसी सर्वे के उपलब्ध होने की सूचना देंगे. अगर आपको ज़्यादा से ज़्यादा सर्वे में हिस्सा लेना है और क्रेडिट इकट्ठे करने हैं, तो सर्वे के सवालों का पूरी ईमानदारी के साथ जवाब दें.
मैंने जो सर्वे पूरा किया था उसका क्रेडिट नहीं मिला, मैं इसकी शिकायत कहां करूं?
आपके खाते में क्रेडिट लागू होने में कुछ समय लग सकता है. जब आपको अपनी स्क्रीन पर 'जवाब भेजने में कोई गड़बड़ी हुई' मैसेज दिखे, तो पता लगाएं कि क्या आपने AdBlocker इंस्टॉल किया हुआ है. अगर आपने इंस्टॉल किया हुआ है, तो AdBlocker को बंद कर दें और Opinion Rewards App को फिर से चालू करें. अगर आपको कोई ऐसी स्क्रीन दिखे जिस पर यह लिखा हो कि आपको सर्वे पूरा करने के लिए क्रेडिट मिला है, लेकिन फिर भी आपको सात दिनों में कोई क्रेडिट न मिले, तो कृपया ऐप्लिकेशन के ऊपरी दाएं कोने में दिए गए मेन्यू बटन पर टैप करें और उसके बाद फ़ीडबैक मेन्यू आइटम पर टैप करें.
इनाम वाले Referral Program में किसी रेफ़रल के लिए कितना पेमेंट दिया जाता है?
आपको और आपके दोस्त को एक मान्य रेफ़रल के लिए 0.50 डॉलर मिलेंगे. हालांकि, इसमें किसी भी समय बदलाव हो सकता है. उपयोगकर्ताओं की भौगोलिक जगह के हिसाब से, इनाम की रकम अलग-अलग हो सकती है.
इनाम वाला Referral Program किन देशों में उपलब्ध है?
इनाम वाला Referral Program, फ़िलहाल सिर्फ़ अमेरिका में रहने वाले Google Opinion Rewards Program के उपयोगकर्ताओं के लिए है.
मैं इनाम वाले Referral Program में रजिस्टर कैसे करूं?
इस प्रोग्राम में सिर्फ़ न्योता मिलने पर ही शामिल हुआ जा सकता है. साथ ही, आपका रजिस्ट्रेशन किसी भी समय खत्म किया जा सकता है. फ़िलहाल, यह प्रोग्राम सिर्फ़ Android डिवाइसों का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए और कुछ देशों में ही उपलब्ध है. iOS डिवाइसों का इस्तेमाल करने वाले लोगों को भी रेफ़र किया जा सकता है, लेकिन वे अन्य लोगों को रेफ़र नहीं कर सकते.
क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे मैं यह देख सकूं कि मैंने कितने उपयोगकर्ताओं को इनाम वाले Referral Program में रेफ़र किया है?
इनामों की जानकारी, अब तक मिले इनामों के इतिहास में देखी जा सकती है. हम यह जानकारी देंगे कि आपने ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने के बाद से अब तक कितने मान्य रेफ़रल पूरे किए हैं.
मुझे रेफ़रल के लिए पेमेंट क्यों नहीं मिला?

ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले रेफ़रल के लिए ही इनाम दिए जाएंगे. न्योता पाने वाले व्यक्ति को इनाम वाले रेफ़रल का फ़ायदा मिल सके, इसके लिए ज़रूरी है कि वह ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल पहली बार कर रहा हो. साथ ही, वह उस देश में मौजूद हो जहां Referral Program उपलब्ध है. Referral Program जिन देशों में उपलब्ध है उनकी पूरी सूची देखने के लिए, “इनाम वाले Referral Program किन देशों में उपलब्ध हैं?” सेक्शन देखें.

इनाम के लिए उपयोगकर्ताओं को रेफ़र करने की एक सीमा तय की गई है, ताकि धोखाधड़ी से बचा जा सके. हर हफ़्ते ज़्यादा से ज़्यादा 10 और कुल मिलाकर ज़्यादा से ज़्यादा 100 उपयोगकर्ताओं को रेफ़र किया जा सकता है. इन्हें रेफ़र करने पर आपको इनाम मिल सकता है. हालांकि, इस सीमा में किसी भी समय बदलाव हो सकता है. अगर रेफ़रल देने वाले के लिए तय सीमा पूरी हो गई है, तो न्योता पाने वाले व्यक्ति को भी इनाम नहीं मिलेगा.

इसके अलावा, जिस तरह सर्वे के लिए पेमेंट मिलने में देरी हो सकती है उसी तरह किसी रेफ़रल के लिए इनाम मिलने में भी देरी हो सकती है. Referral Program के ज़रिए इनाम मिलने पर हम आपको एक सूचना भेजेंगे. इनामों का इतिहास, ऐप्लिकेशन में इनामों के इतिहास वाले पेज पर देखा जा सकता है. इसमें Referral Program के ज़रिए साइन अप करने और प्रोग्राम के ज़रिए उपयोगकर्ताओं को रेफ़र करने, दोनों के लिए मिले इनाम शामिल हैं.

 

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2268120132689163207
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
74002
false
false