Android पर Opinion Rewards के लिए सुलभता

Google Opinion Rewards ऐप्लिकेशन, Android पर TalkBack के स्क्रीन रीडर के साथ काम करता है. सर्वे के सवाल सुनने और जवाब देने के लिए, आप TalkBack का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर आपके Android डिवाइस पर TalkBack पहले से चालू नहीं है, तो आप सुलभता की सेटिंग में इसे चालू कर सकते हैं. अपने डिवाइस के बारे में ज़्यादा निर्देश देखने के लिए, TalkBack सेट अप के सहायता केंद्र पर जाएं.

TalkBack चालू होने के बाद, आप TalkBack की स्टैंडर्ड नेविगेशन सुविधा, यानी कि हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) और टच एक्सप्लोरेशन (छूकर खोजने की सुविधा) का इस्तेमाल करके, Opinion Rewards ऐप्लिकेशन में कहीं भी जा सकते हैं. यहां दिए गए लेखों में, TalkBack के इस्तेमाल के बारे में ज़्यादा जानकारी दी गई है:

नीचे के सेक्शन में, Opinion Rewards ऐप्लिकेशन के लिए खास सलाहें दी गई हैं.

 

ऐप्लिकेशन डाउनलोड करना
  1. अपने डिवाइस में Play स्टोर पर जाएं
  2. खोज बार पर दो बार टैप करें, फिर लिख या बोल कर Opinion Rewards को खोजें
  3. Google Opinion Rewards ऐप्लिकेशन पर दो बार टैप करें
  4. इंस्टॉल करें बटन पर दो बार टैप करें

Opinion Rewards ऐप्लिकेशन को आसानी से अनइंस्टॉल भी किया जा सकता है. इसके लिए, आपको ऊपर दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा, और फिर आखिरी कदम में अनइंस्टॉल करें पर क्लिक करना होगा.

सर्वे में भाग लें

सर्वे उपलब्ध होने पर, आपको लॉक स्क्रीन पर और डिवाइस की स्क्रीन के सबसे ऊपर स्टेटस बार में, एक सूचना दिखेगी. TalkBack का इस्तेमाल करके सर्वे में भाग लेने के लिए, आवाज़ से मिलने वाले निर्देशों का पालन करें.

वीडियो और इमेज वाले सर्वे

कृपया ध्यान दें कि सर्वे बनाने वाले लोग या एजेंसियां, Google सर्वे उत्पाद की मदद से वीडियो और इमेज वाले सर्वे बना सकती हैं. साथ ही, उन्हें Google Opinion Rewards के ज़रिए उपयोगकर्ताओं पर टारगेट कर सकती हैं.

वीडियो सर्वे में, आपको एक छोटा सा वीडियो ध्यान से देखना होगा, फिर वीडियो कॉन्टेंट के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब देने होंगे. सर्वे बनाने वाला क्रिएटर YouTube के वीडियो दिखाता है, इसलिए उसमें कैप्शन हो भी सकते हैं और नहीं भी. हालांकि, हम सर्वे बनाने वाले क्रिएटर से अपने सभी वीडियो में कैप्शन डालने को कहते हैं, फिर भी वे हमेशा नहीं डालते.

इमेज सर्वे बनाने वाला क्रिएटर, शायद सर्वे के ज़रिए नए ब्रैंड के अलग-अलग लोगो की तुलना करना चाहता हो या किसी खास इमेज के बारे में आपकी राय जानना चाहता हो. जब क्रिएटर कोई इमेज सर्वे बनाता है, तब हम उससे इमेज का ब्यौरा देने वाला लेख डालने को कहते हैं. TalkBack इसी जानकारी को पढ़ेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3417743156932697654
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
74002
false
false