ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करना

फ़िलहाल, Opinion Rewards ऐप्लिकेशन को Android के 2.3.3 और इसके बाद के वर्शन वाले डिवाइस पर डाउनलोड किया जा सकता है. शुरू करना आसान है. ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें और अपने बारे में बुनियादी सवालों के जवाब दें. जैसे ही हमें आपके लिए कोई सर्वे मिलेगा, आपको भेज दिया जाएगा. हमारी इन्वेंट्री से तय होगा कि आपको कितनी बार सर्वे भेजे जाएंगे. आपके लिए एक छोटा सा और काम का सर्वे उपलब्ध होते ही, आपको फ़ोन पर सूचना मिलेगी. इसे पूरा करने पर आपको इनाम दिया जाएगा. इस तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं, जैसे कि "कौनसा लोगो सबसे बढ़िया है?" और "कौनसा विज्ञापन सबसे दिलचस्प है?" या "अगली बार आप कब घूमने जाएंगे?"

 

मैं Google Opinion Rewards ऐप्लिकेशन कैसे इंस्टॉल करूं?
  1. अपने फ़ोन, टैबलेट या कंप्यूटर पर Google Play स्टोर खोलें.
  2. Google Opinion Rewards खोजें या इस लिंक से सीधे ऐप्लिकेशन पर जाएं.
  3. इंस्टॉल करें चुनें. 
मेरा ऐप्लिकेशन "शुरू करें" स्क्रीन पर अटक गया है या बार-बार बंद हो रहा है. मैं क्या करूं?
सबसे पहले फ़ोन को बंद करके फिर से चालू करें. इसके बाद, ऐप्लिकेशन को फिर से खोलें. अगर इससे काम नहीं बनता, तो ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करके 'Play स्टोर' से फिर से इंस्टॉल करें. अगर आपके सामने सिस्टम की दूसरी गड़बड़ियां आ रही हैं, तो ऐप्लिकेशन के ऊपर दाएं कोने में मेन्यू बटन पर टैप करें. इसके बाद, सुझाव मेन्यू आइटम पर टैप करें.
ऐप्लिकेशन कैसे अनइंस्टॉल करें?

Google Play से डाउनलोड किए गए ऐप्लिकेशन, डिवाइस से आसानी से अनइंस्टॉल किए जा सकते हैं. आप खरीदे गए ऐप्लिकेशन को बाद में किसी भी समय फिर से इंस्टॉल कर सकते हैं.

अगर आपने फ़ोन या टैबलेट पर Google Play से कोई ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया है और अब उसका इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तो यहां दिए गए तरीके से उसे अनइंस्टॉल कर सकते हैं:

  1. अपने डिवाइस के सेटिंग मेन्यू > ऐप्लिकेशन या ऐप्लिकेशन मैनेजर पर जाएं (आपके डिवाइस के अनुसार यह अलग हो सकता है).
  2. जिस ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करना चाहते हैं उसे छुएं.
  3. अनइंस्टॉल करें चुनें.

खाता सेट अप करना/उसमें बदलाव करना

सेट अप करना

  1. अपना खाता चुनें.

    इस ऐप्लिकेशन के साथ इस्तेमाल करने के लिए, कोई मौजूदा Google खाता चुनें या नया खाता बनाएं.
  2. सेवा की शर्तें स्वीकार करें.

    सेवा की शर्तें पढ़ें, फिर उन्हें स्वीकार करने के लिए जारी रखें पर टैप करें.
  3. अपनी पहचान की पुष्टि करें.

    हमसे पैसे पाने के लिए आपको पहचान की पुष्टि करना ज़रूरी है.

    आपको 'Google Play स्टोर' में क्रेडिट के ज़रिए पैसे चुकाए जाते हैं. यह Play स्टोर खाता, उसी ईमेल पते से जुड़ा होता है जो आपने इस चरण में दर्ज किया है.

    अपना नाम और उपनाम, पिन कोड, और देश डालें.

    ईमेल पते के फ़ील्ड में, वह पता पहले से ही भरा होता है जो आपने 'Play स्टोर' के खाते में डाला था. किसी दूसरे ईमेल पते का इस्तेमाल करने के लिए, खाता बदलें पर टैप करें.

    जारी रखें पर टैप करें.
  4. अपनी उम्र चुनें.

    आपको कई विकल्प दिखेंगे, उनमें से कोई एक चुनें.

    जारी रखें पर टैप करें.
  5. एक भाषा चुनें.

    ऐसी भाषा या भाषाएं चुनें जिन्हें आप समझते हैं और जिनमें सर्वे पाना चाहते हैं.

    जारी रखें पर टैप करें.

बदलाव करना

  1. मेन्यू पर टैप करें.
  2. सेटिंग पर टैप करें.
  3. खाता सेट अप के दौरान डाली गई किसी जानकारी को बदलने के लिए, उन सभी स्क्रीन पर टैप करें जिन पर मौजूद जानकारी को आप बदलना चाहते है.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3327344735372204137
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
74002
false
false