Google Ad Grants को चालू करने का नया तरीका अपनाकर, इसे ज़्यादा आसानी और तेज़ी से चालू किया जा सकता है. अगर आपने पहले ही Ad Grants को चालू करने की प्रोसेस शुरू कर दी है, तो इसे जारी रखने के लिए, अपने Google for Nonprofits खाते में दिए गए निर्देशों का पालन करें.
अगर आपको Google for Nonprofits से मंज़ूरी नहीं मिली है, तो कृपया Google for Nonprofits की वेबसाइट पर जाएं.
कृपया यहां दिए गए तीन चरणों को पूरा करें.
आपको अपने Google for Nonprofits खाते और Ad Grants खाते, दोनों के लिए एक ही उपयोगकर्ता नाम का इस्तेमाल करना होगा. उदाहरण के लिए, अगर आपने Username@gmail.com का इस्तेमाल करके Google for Nonprofits खाते के लिए साइन अप किया है, तो आपका Ad Grants खाता भी उसी ईमेल पते से जुड़ा होगा. खाता चालू होने के बाद, अपने Ad Grants खाते का ऐक्सेस और उसे मैनेज करने का अधिकार, दूसरे उपयोगकर्ताओं को दिया जा सकता है.
पहला चरण: यह पुष्टि करना कि आपकी वेबसाइट एचटीटीपीएस की मदद से सुरक्षित की गई है
- Google for Nonprofits में साइन इन करें
- Google Ad Grants में जाकर, शुरू करें पर क्लिक करें
- वह वेबसाइट डालें जिसे आपका संगठन Ad Grants के लिए इस्तेमाल करेगा
- वेबसाइट सबमिट करें पर क्लिक करके देखें कि आपकी वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं
दूसरा चरण: Ad Grants से जुड़ने के लिए, ज़रूरी शर्तों वाला फ़ॉर्म भरना
- Ad Grants से जुड़ने के लिए, ज़रूरी शर्तों वाले फ़ॉर्म के लिंक पर क्लिक करके, आकलन से जुड़ी जानकारी भरें. इसे भरने में 20 मिनट लगते हैं. इससे, हम उन संगठनों की पहचान कर पाते हैं जो Ad Grants कार्यक्रम की ज़रूरी शर्तों को पूरा करते है. साथ ही, इसकी मदद से हम उन संगठनों के बारे में ज़्यादा जान पाते हैं. आपके जवाबों की मदद से, हम आपके अनुभव को बेहतर बनाने और आपके संगठन की ज़्यादा अच्छी तरह से मदद करने की कोशिश करेंगे.
तीसरा चरण: अपने फ़ॉर्म को समीक्षा के लिए सबमिट करना
- Google for Nonprofits पर वापस आएं
- Google Ad Grants में जाकर, शुरू करें पर क्लिक करें
- आपने 'Ad Grants से जुड़ने के लिए ज़रूरी शर्तों वाला फ़ॉर्म' भर दिया है, इसकी पुष्टि करने वाले चेकबॉक्स पर क्लिक करें
- खाता चालू करने के फ़ॉर्म को समीक्षा के लिए सबमिट करने के लिए, जुड़ने का अनुरोध सबमिट करें पर क्लिक करें
आपके Ad Grants से जुड़ने के अनुरोध की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद, आपको एक ईमेल भेजा जाएगा, जिसमें आगे के निर्देशों के बारे में बताया जाएगा. समीक्षा में आम तौर पर तीन कामकाजी दिन लगते हैं.