सूचना

Google for Nonprofits, Workspace for Nonprofits और Ad Grants की नई सुविधाएं लॉन्च कर रहा है. ज़्यादा जानने के लिए, यहां क्लिक करें.

नया एडमिन जोड़ना

अगर आप मौजूदा एडमिन हैं, तो एक नए एडमिन उपयोगकर्ता को जोड़ने के लिए इन कदमों को पूरा करें.

  1. Google गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए पर जाएं और साइन इन करें.
    नोट: उसी ईमेल पते का इस्तेमाल करें, जिसे आपने 'Google गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए' खाते का अनुरोध करते समय इस्तेमाल किया था.
  2. अपने संगठन के नाम पर क्लिक करें.
  3. 'एडमिन' टैब पर क्लिक करें.
  4. एडमिन जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. उस व्यक्ति का ईमेल पता और नाम डालें जिसे आप एडमिन बनाना चाहते हैं.
    नोट: ईमेल किसी Google खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए.
  6. एडमिन जोड़ें पर क्लिक करें

आपको और नए एडमिन को एक्सेस की पुष्टि करने वाले ईमेल मिलेंगे.

ज़रूरी: अगर आप मौजूदा एडमिन नहीं हैं, तो आपको एडमिन एक्सेस मांगना होगा. आपके अनुरोध सबमिट करने के बाद, Google मौजूदा एडमिन को एक ईमेल भेजता है, जिसमें अनुरोध की जांच-पड़ताल करने का अनुरोध किया गया है.

इससे जुड़े लेख

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
10859527172521572143
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false
false
false