आपका नया Nexus फ़ोन या टैबलेट उसे सेट करने के चरणों से आपका परिचय कराएगा.
यह सुनिश्चित करने के लिए कि सेटअप के दौरान आपके डिवाइस की बैटरी खत्म ना हो, हम सेटअप पूरा हो जाने तक उसे चार्ज में लगाए रखने का सुझाव देते हैं. अपने डिवाइस को चार्ज करने का तरीका जानें.
अपने नए Nexus डिवाइस का सेट अप करना
जब आप अपने डिवाइस को पहली बार चालू करते हैं, तो वह आपसे इन चीज़ों के लिए कहेगा:
- वह भाषा चुनें जिसका उपयोग आप अपने डिवाइस पर करना चाहते हैं.
- इंटरनेट से कनेक्ट करें. वाई-फ़ाई नेटवर्क या मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट करने का तरीका जानें.
- अपने Google खाते से साइन इन करें.
- यह देखने के लिए कि आपके पास Google खाता है या नहीं, इस पेज पर अपना ईमेल पता डालें.
- अगर आपके पास Google खाता नहीं है, तो Google खाता बनाने का तरीका जानें.
नए Nexus डिवाइस पर अपने Google खाते की जानकारी कॉपी करना
जब आप अपने Nexus फ़ोन या टैबलेट पर अपने Google खाते में प्रवेश करेंगे, तो आपके खाते से जुड़ा डेटा सिंक हो जाएगा.
एंड्रॉइड 8.1 और ऊपर चलने वाले नेक्सस
यदि आपके पास अपना पुराना फोन है
- अपने नए नेक्सस फोन पर, प्रारंभ करें टैप करें अगर आपको "प्रारंभ" नहीं दिखाई देता है, तो अपनी सेटिंग्स ऐप खोलें और सेटअप समाप्त करें पर टैप करें ।
- "अपने डेटा को यहां से लाएं" के अंतर्गत, ठीक पर टैप करें एंड्रॉइड फोन से बैकअप
- अपने दोनों फ़ोन किसी वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट करें.
- अपने पुराने एंड्रॉइड फ़ोन पर:
- ब्लूटूथ चालू करें.
- Google ऐप खोलें. "अपना उपकरण सेट अप करें" दर्ज करें।
- जब आपके नए Pixel फ़ोन का नाम दिखाई दे, तो उस पर टैप करें.
- दोनों फ़ोन पर "कोड की पुष्टि करें" की सूचना मिलेगी. स्क्रीन पर दिखाई देने वाले चरणों का पालन करें.
यदि आप अपने पुराने फोन का उपयोग नहीं कर सकते हैं
- देखें कि आपके पास अपने मौजूदा Android फ़ोन का बैकअप है या नहीं. बैकअप प्रबंधित करने का तरीका जानें.
- अपने नए नेक्सस फोन पर, प्रारंभ करें टैप करें अगर आपको "प्रारंभ" नहीं दिखाई देता है, तो अपनी सेटिंग्स ऐप खोलें और सेटअप समाप्त करें पर टैप करें ।
- "अपने डेटा को यहां से लाएं" के अंतर्गत, ठीक पर टैप करें बादल से एक बैकअप
- स्क्रीन पर दिखाई देने वाले चरणों का पालन करें.
एंड्रॉइड 5.0 - 8.0 चलने वाले नेक्सस
जब आप अपना फ़ोन सेट अप करते हैं, तो आप टैप करके आगे बढ़ने के लिए ब्लूटूथ का उपयोग करके Google खातों को, बैक अप लिए गए ऐप को और डेटा को अपने अभी वाले Android डिवाइस से अपने नए Nexus फ़ोन पर तेज़ी से आयात कर सकते हैं.
टैप करके आगे बढ़ने का उपयोग करने के लिए:
- आपका नया Nexus फ़ोन Android 5.0 और उसके बाद वाले वर्शन पर चलना ज़रूरी है.
- आपके अभी वाले Android डिवाइस को Android 4.0 और उसके बाद वाले वर्शन पर चलना ज़रूरी है और NFC चालू होना चाहिए.
- टैप करके आगे बढ़ना Nexus 9 या Nexus 10 टैबलेट के लिए उपलब्ध नहीं है.
जब सेटअप विज़ार्ड आपको टैप करके आगे बढ़ने का उपयोग करने के लिए कहे, तो:
- अपना अभी वाला डिवाइस चालू करें और अनलॉक करें.
- अपने अभी वाले डिवाइस पर, यह सुनिश्चित करें कि NFC चालू है. NFC को चालू करने का तरीका जानें.
- अपने अभी वाले डिवाइस और अपने नए फ़ोन को कुछ समय के लिए पीछे की ओर से एक-दूसरे के साथ तब तक चिपकाकर रखें जब तक कि आपको स्पर्श की पुष्टि करने वाली आवाज़ ना सुनाई दे.
- जब आपके अभी वाले डिवाइस की स्क्रीन पर "इस डिवाइस से खाते और डेटा कॉपी करें?" संदेश दिखाई दे, तो ठीक पर टैप करें.
- आपके अभी वाले डिवाइस की स्क्रीन लॉक हो जाएगी. इसे अनलॉक करने के लिए अपने पिन, पैटर्न या पासवर्ड का उपयोग करें.
- जब आपको "नए डिवाइस का सेटअप पूरा हुआ" बताने वाला नोटिफ़िकेशन मिले, तो उस नोटिफ़िकेशन पर टैप करें.
- अगर आपने अपने Google खाते के लिए 2-चरणीय सत्यापन सेट अप किया है या अपने नए फ़ोन पर स्क्रीन लॉक का सेट अप नहीं किया है, तो आपको अपने खाते का पासवर्ड डालने को कहा जाएगा.
जब आपका काम पूरा हो जाएगा, तो आपके Google खाते का सभी डेटा और उससे जुड़े ऐप आपके नए डिवाइस पर आ जाएंगे.