आपका नया Nexus फ़ोन या टैबलेट उसे सेट करने के चरणों से आपका परिचय कराएगा.
यह सुनिश्चित करने के लिए कि सेटअप के दौरान आपके डिवाइस की बैटरी खत्म ना हो, हम सेटअप पूरा हो जाने तक उसे चार्ज में लगाए रखने का सुझाव देते हैं. अपने डिवाइस को चार्ज करने का तरीका जानें.
अहम जानकारी: इनमें से कुछ तरीके, सिर्फ़ Android 6.0 और इसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.
अपने नए Nexus डिवाइस का सेट अप करना
जब आप अपने डिवाइस को पहली बार चालू करते हैं, तो वह आपसे इन चीज़ों के लिए कहेगा:
- वह भाषा चुनें जिसका उपयोग आप अपने डिवाइस पर करना चाहते हैं.
- इंटरनेट से कनेक्ट करें. वाई-फ़ाई नेटवर्क या मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट करने का तरीका जानें.
- अपने Google खाते से साइन इन करें.
- यह देखने के लिए कि आपके पास Google खाता है या नहीं, इस पेज पर अपना ईमेल पता डालें.
- अगर आपके पास Google खाता नहीं है, तो Google खाता बनाने का तरीका जानें.
नए Nexus डिवाइस पर अपने Google खाते की जानकारी कॉपी करना
जब आप अपने Nexus फ़ोन या टैबलेट पर अपने Google खाते में प्रवेश करेंगे, तो आपके खाते से जुड़ा डेटा सिंक हो जाएगा.