Nexus हार्डवेयर

Nexus डिवाइस की हार्डवेयर सुविधाओं का चित्र देखना.

फ़ोन

Nexus 5X

  1. सामने वाला कैमरा
  2. इयरपीस
  3. पावर बटन
  4. वॉल्यूम बटन
  5. हैडसेट जैक
  6. स्‍पीकर
  7. USB टाइप-सी पोर्ट
  8. लेज़र ऑटो फ़ोकस और ड्यूअल-LED फ़्लैश
  9. पीछे वाला कैमरा
  10. NFC
  11. SIM कार्ड ट्रे
  12. Nexus Imprint संवेदक

 

Nexus 6P

  1. सामने वाला कैमरा
  2. हैडसेट जैक
  3. इयरपीस और स्पीकर
  4. पावर बटन
  5. वॉल्यूम बटन
  6. स्‍पीकर
  7. USB टाइप-सी पोर्ट
  8. पीछे वाला कैमरा
  9. फ़्लैश
  10. NFC
  11. SIM कार्ड ट्रे
  12. Nexus Imprint संवेदक

 

Nexus 6

Nexus 6 का अग्रभाग

  1. SIM कार्ड ट्रे
  2. इयरपीस और स्पीकर
  3. हैडसेट जैक
  4. सामने वाला कैमरा
  5. स्‍पीकर
  6. USB पोर्ट

Nexus 6 का पिछला भाग

  1. फ़्लैश रिंग
  2. पीछे वाला कैमरा
  3. NFC और वायरलेस चार्जिंग कॉइल
  4. माइक्रोफ़ोन (फ़्लैश रिंग केसिंग में छोटे से छेद के रूप में दिखाई देता है)

टैबलेट

Nexus 9

Nexus 9 का सामने का भाग

Nexus 9 का सामने का भाग

1. पावर बटन
2. वॉल्यूम बटन
3. USB पोर्ट

Nexus 9 का पिछला भाग

Nexus 9 का पिछला भाग

4. पीछे वाला कैमरा
5. NFC

 
Nexus 7 (2013)

ध्यान दें: SIM कार्ड ट्रे केवल Nexus 7 (2013) LTE के लिए ही उपलब्ध है.

Nexus 7 (2012)

SIM कार्ड ट्रे केवल मोबाइल डेटा वाले Nexus 7 (2012) के लिए उपलब्ध है. माइक्रोफ़ोन केवल वाई-फ़ाई मॉडल पर नीचे की ओर है.

Nexus 10

टिप्स: Nexus 10 पर वॉल्यूम बढ़ाने के लिए, वॉल्यूम कुंजी की दाईं ओर दबाएं. वॉल्यूम कम करने के लिए, बाईं ओर दबाएं.

अलग किए जाने योग्य पीछे का फलक

Nexus 10 के पिछले भाग में ऊपर की ओर से अलग किए जाने योग्य फलक होता है. आप नियामक चिह्न देखने के लिए या उसी तरह से किसी एक्सेसरी को उसके स्थान पर लगाने के लिए उसे निकाल सकते हैं.

सावधानी: कृपया अपने नाखूनों को क्षति पहुंचने से बचाने के लिए फलक को धीरे से और सावधानीपू्र्वक निकालें.

फलक को पुनः लगाने के लिए, दाईं ओर वाले हिस्से पर उसके स्थान पर स्लाइड करें और फिर किनारों को नीचे बाईं ओर खिसकाएं.

संबंधित लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1958394828387791267
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
98464
false
false