Nexus डिवाइस में SIM कार्ड डालना

अपने डिवाइस को किसी नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए, आपको SIM कार्ड डालना होगा. यदि कोई कार्ड इंस्टॉल नहीं है, तो आपको “कोई SIM कार्ड नहीं” बताने वाला संदेश दिखाई देगा.

SIM कार्ड कैसे प्राप्त करें

यदि आपके पास अपने डिवाइस के लिए SIM कार्ड नहीं है, तो अपने मोबाइल सेवा प्रदाता से संपर्क करें. आपको SIM कार्ड प्रदान करने के अतिरिक्त, उन्हें आपका SIM कार्ड सक्रिय करना चाहिए ताकि आप तुरंत उसका उपयोग प्रारंभ कर सकें. आपको किस प्रकार के SIM कार्ड की आवश्यकता है यह पता लगाने के लिए नीचे आपके डिवाइस के लिए दिशा निर्देश देखें.

SIM कार्ड इंस्टॉल करना

महत्वपूर्ण: सावधानी रखें कि SIM कार्ड मुड़े नहीं या खरोंच ना आए और इसे स्थैतिक बिजली, जल या धूल के संपर्क में लाने से बचें. SIM कार्ड को छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखें.

दिशा निर्देशों के लिए नीचे अपना डिवाइस चुनें:

फ़ोन

Nexus 5X

SIM कार्ड का प्रकार

Nexus 5X में नैनो SIM कार्ड का उपयोग होता है.

Sprint उपयोगकर्ता: मौजूदा Sprint SIM कार्ड Nexus 5X के लिए काम नहीं करेंगे, इसलिए आपको Sprint से नए SIM कार्ड की आवश्यकता होगी.

SIM कार्ड ट्रे का स्थान

SIM कार्ड ट्रे फ़ोन के ऊपरी भाग में बाईं ओर स्थित होती है. निकालें बटन, ट्रे डोर के दाईं ओर छोटे छिद्र के अंदर है.

दिशा निर्देश

  1. अपना फ़ोन बंद करें और SIM कार्ड ट्रे के लिए छोटा छिद्र खोजें. फ़ोन के साथ आए SIM निकालने के टूल को छिद्र में डालें.
  2. ट्रे के बाहर आने तक मज़बूती से लेकिन धीरे से धकेलें.
  3. ट्रे को निकालें और इसके अंदर नैनो SIM कार्ड डालें.
  4. ट्रे को सावधानीपूर्वक स्लॉट में उसके स्‍थान पर लाएं उसे वापस फ़ोन में धीरे से धकेलें.
  5. अपना फ़ोन चालू करें. सेल सेवा को प्रारंभ करने के लिए आपको अपने फ़ोन को पुनः प्रारंभ करने की आवश्यकता हो सकती है.
Nexus 6P

SIM कार्ड का प्रकार

Nexus 6P नैनो SIM कार्ड का उपयोग करता है.

Sprint उपयोगकर्ता: मौजूदा Sprint SIM कार्ड Nexus 6P के लिए काम नहीं करेंगे, इसलिए आपको Sprint से नए SIM कार्ड की आवश्यकता होगी.

SIM कार्ड ट्रे का स्थान

SIM कार्ड ट्रे फ़ोन के ऊपरी भाग में बाईं ओर स्थित होती है. निकालें बटन, ट्रे डोर के दाईं ओर छोटे छिद्र के अंदर है.

दिशा निर्देश

  1. अपना फ़ोन बंद करें और SIM कार्ड ट्रे के लिए छोटा छिद्र खोजें. फ़ोन के साथ आए SIM निकालने के टूल को छिद्र में डालें.
  2. ट्रे के पॉप आउट होने तक मज़बूती से लेकिन धीरे से धकेलें.
  3. ट्रे निकालें और नैनो SIM कार्ड को उसके अंदर रखें.
  4. ट्रे को सावधानीपूर्वक स्लॉट में पुन: रखें और उसे वापस फ़ोन में धीरे से धकेलें.
  5. अपना फ़ोन चालू करें. सेल सेवा को प्रारंभ करने के लिए आपको अपने फ़ोन को पुनः प्रारंभ करने की आवश्यकता हो सकती है.
Nexus 6

SIM कार्ड का प्रकार

Nexus 6 नैनो SIM कार्ड का उपयोग करता है.

SIM कार्ड ट्रे का स्थान

SIM कार्ड ट्रे हैडसेट जैक के पास फ़ोन के ऊपर स्थित होती है. निकालें बटन, ट्रे डोर के दाईं ओर छोटे छिद्र के अंदर है.

दिशा निर्देश

  1. फ़ोन के साथ आए SIM निकालने के टूल को छिद्र में डालें.

  2. ट्रे के पॉप आउट होने तक मज़बूती से लेकिन धीरे से धकेलें.

  3. ट्रे को निकालें और इसके अंदर नैनो SIM कार्ड डालें.

  4. ट्रे को सावधानीपूर्वक स्लॉट में उसके स्‍थान पर लाएं उसे वापस फ़ोन में धीरे से धकेलें.

सेल सेवा को प्रारंभ करने के लिए आपको अपने फ़ोन को पुनः प्रारंभ करने की आवश्यकता हो सकती है.

Nexus 5

माइक्रो SIM कार्ड इंस्टॉल करने के लिए:

  1. SIM कार्ड ट्रे ढूंढें, जो फ़ोन के दाईं ओर पावर बटन के नीचे स्थित है. SIM इजेक्शन टूल (जो फ़ोन के साथ आता है) को इजेक्ट बटन में डालें, जो ट्रे डोर के बिल्कुल नीचे एक छोटा छिद्र होता है.

  2. ट्रे के पॉप आउट होने तक मज़बूती से लेकिन धीरे से धकेलें.

  3. ट्रे को निकालें और ट्रे के साथ कार्ड के कोण वाले कोने से मिलान करते हुए माइक्रो SIM कार्ड को उसके अंदर डालें.

  4. ट्रे को सावधानीपूर्वक वापस फ़ोन में धकेलें.

यदि आपका फ़ोन चालू है, तो मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए आपको इसे पुन: प्रारंभ करना होगा.

Nexus 4

SIM कार्ड ट्रे फ़ोन की बाईं ओर वॉल्यूम बटन के नीचे स्थित है. इजेक्ट बटन ट्रे द्वार के ऊपर एक छोटा छेद होता है.

माइक्रो SIM कार्ड इंस्टॉल करने के लिए:

  1. फ़ोन के साथ आया SIM इजेक्शन टूल (या पतला पिन) छेद में डालें और ट्रे के बाहर आने तक मज़बूती से पर हल्के से धक्का दें.  
  2. ट्रे को निकालें और संपर्कों को बाहर की ओर तथा कटे हुए कोने को दाईं ओर रखकर उसमें माइक्रो SIM कार्ड डालें.
  3. ट्रे को सावधानीपूर्वक स्लॉट में उसके स्‍थान पर लाएं उसे वापस फ़ोन में धीरे से धकेलें.

ध्यान रखें कि फ़ोन ठीक से नेटवर्क सिग्नल प्राप्त करें इसके लिए उसे पुनः प्रारंभ करने की आवश्यकता हो सकती है.

टैबलेट

Nexus 9 LTE

अपना टैबलेट उपयोग करने से पहले, हो सकता है कि आपको नैनो SIM कार्ड डालना पड़े. केवल Nexus 9 LTE टेबलेट ही नैनो SIM कार्ड को स्वीकार कर सकता है. टैबलेट के वाई-फ़ाई वर्शन स्वीकार नहीं कर सकता.

टैबलेट के बाईं ओर नैनो SIM कार्ड ट्रे स्थित है. निकालें बटन, ट्रे डोर के पास छोटे छेद के अंदर होता है.

SIM कार्ड को इंस्टॉल करने के लिए इन चरणों का अनुसरण करें:

  1. टेबलेट के साथ आने वाले SIM निकालने के टूल को छेद में डालें.

  2. ट्रे के पॉप आउट होने तक मज़बूती से लेकिन धीरे से धकेलें.

  3. ट्रे को निकालें और इसके अंदर नैनो SIM कार्ड डालें.

  4. ट्रे को सावधानीपूर्वक स्लॉट में फिर से रखें और उसे धीरे से वापस टेबलेट में धकेलें.

सेल सेवाएं प्राप्त करना प्रारंभ करने के लिए आपको अपने टैबलेट को पुनः प्रारंभ करना पड़ सकता है.

Nexus 7 (2013) LTE

केवल Nexus 7 (2013) LTE ही SIM कार्ड को स्वीकृत कर सकता है. टैबलेट का वाई-फ़ाई वर्शन स्वीकार नहीं कर सकता.

SIM कार्ड डालना

  1. अपना टेबलेट बंद करें और स्क्रीन को ऊपर की ओर रखते हुए उसे किसी समतल सतह पर रखें, जिसमें कैमरा शीर्ष पर तथा पॉवर बटन दाईं ओर रहे.
  2. दाईं ओर थोड़ा झुकाएं और नीचे SIM कार्ड ट्रे को और ट्रे डोर में छोटे छेद को ढूंढें.
  3. टेबलेट के साथ आए SIM निष्कासन टूल (या पेपरक्लिप) को ट्रे के छेद में डालें, और उसे दृढ़ता से लेकिन हल्के से तब तक धकेलें जब तक कि ट्रे बाहर न आ जाए.

  4. ट्रे को निकाले और माइक्रो SIM कार्ड को उसमें इस तरह डालें कि कार्ड के कोण वाला कोना ट्रे को कोण वाले कोने से ठीक से फ़िट हो जाए.

  5. ट्रे को स्लॉट में रखें और उसे सावधानी से फिर से टेबलेट में डालेंरखें.

SIM कार्ड सक्रिय करना

  1. सेटिंग सेटिंग ऐप्स (Android 4.3 या उससे कम के संस्करण चलाने वाले उपकरणों के सेटिंग सेटिंग आइकन अलग होते हैं) खोलें और सेट-अप निर्देश पूर्ण होने पर Wi-Fi बंद करें. Wi-Fi के बंद हो जाने के बाद, अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर आपको एक सूचना दिखाई देगी.
  2. सूचना शेड की नीचे की ओर स्वाइप करें और सूचना को स्पर्श करें.
  3. आपके वाहक द्वारा प्रदान किए गए सक्रियण निर्देशों का अनुसरण करें.
महत्वपूर्ण: कुछ वाहकों को आपका SIM कार्ड सक्रिय करने में एक मिनट या उससे अधिक समय लग सकता है. यदि आप पाते हैं कि सक्रिय होने में बहुत अधिक समय लग रहा है, तो आप अपना टेबलेट पुन: प्रारंभ कर सकते हैं. आपका डेटा प्रबंधित करने के लिए, कुछ मोबाइल सेवा प्रदाताओं के लिए यह आवश्यक हो सकता है कि आप हवाई जहाज़ मोड में प्रवेश करें और फिर उससे बाहर निकलें, या Google Play स्टोर के किसी SMS ऐप्स का उपयोग करें. अतिरिक्त विवरणों के लिए अपने मोबाइल सेवा प्रदाता से संपर्क करें.
Nexus 7 (2012) LTE

केवल मोबाइल डेटा वाला Nexus 7, SIM कार्ड स्वीकार कर सकता है. टेबलेट के Wi-Fi संस्करण नहीं कर सकते.

SIM कार्ड डालना

  1. अपने टेबलेट को बंद करें और उसे समतल सतह पर स्क्रीन को नीचे की ओर करके रखें.
  2. अपने टेबलेट के दाईं ओर स्थित SIM कार्ड ट्रे देखें, और ट्रे डोर पर छेद ढूंढें. सावधानी: ट्रे के थोड़ा ऊपर स्थित माइक्रोफ़ोन छेद से बचें.
  3. टैबलेट के साथ आए टूल (या पेपरक्लिप) को ट्रे पर स्थित छेद में डालें और उसे दृढ़तापूर्वक लेकिन हल्के से तब तक धकेलें जब तक कि ट्रे बाहर ना निकल आए.
  4. ट्रे निकालें और&nbspतिरछे कोने को बाईं ओर रखते हुए, माइक्रो SIM कार्ड को उसके अंदर रखें.
  5. ट्रे को सावधानीपूर्वक स्लॉट में पुन: रखें और उसे धीरे से वापस टेबलेट में धकेलें.

SIM कार्ड सक्रिय करना

  1. सेट-अप निर्देशों को पूरा करने के बाद Wi-Fi बंद करें. Wi-Fi के बंद हो जाने के बाद, अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर आपको एक सूचना दिखाई देगी.
  2. सूचना शेड की नीचे की ओर स्वाइप करें और सूचना को स्पर्श करें.
  3. आपके वाहक द्वारा प्रदान किए गए सक्रियण निर्देशों का अनुसरण करें.
महत्वपूर्ण: कुछ वाहकों को आपका SIM कार्ड सक्रिय करने में एक मिनट या उससे अधिक समय लग सकता है. यदि आप पाते हैं कि सक्रिय होने में बहुत अधिक समय लग रहा है, तो आप अपना टेबलेट पुन: प्रारंभ कर सकते हैं. आपका डेटा प्रबंधित करने के लिए, कुछ मोबाइल सेवा प्रदाताओं के लिए यह आवश्यक हो सकता है कि आप हवाई जहाज़ मोड में प्रवेश करें और फिर उससे बाहर निकलें, या Google Play स्टोर के किसी SMS ऐप्स का उपयोग करें. अतिरिक्त विवरणों के लिए अपने मोबाइल सेवा प्रदाता से संपर्क करें.

अपने IMEI नंबर का ट्रैक रखना 

यदि आप ग्राहक सेवा से संपर्क करते हैं, तो आपको अपने फ़ोन की IMEI पहचान संख्या साझा करने की आवश्यकता हो सकती है.

आपके फ़ोन की IMEI पहचान संख्या SIM कार्ड ट्रे और आपका फ़ोन जिस बॉक्स में आता है उस पर स्थित होती है. IMEI संख्या को अपनी त्वरित आरंभ मार्गदर्शिका में लिख लें या संख्या की फ़ोटो ले लें.

संबंधित लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9191297044227167656
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
98464
false
false