अपनी 'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' ढूंढना और उसे कंट्रोल करना

'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' सेटिंग, आपके Google खाते में Google की अन्य सेवाओं से आपकी खोजों और गतिविधि को सेव करती है. इसका इस्तेमाल आपकी पसंद और प्राथमिकताओं के हिसाब से ज़्यादा बेहतर अनुभव देने में किया जाता है, जैसे कि:

  • तेज़ी से खोज करने की सुविधा
  • ज़्यादा मददगार ऐप्लिकेशन
  • कॉन्टेंट के सुझाव

किसी भी समय 'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' को बंद किया जा सकता है या पिछली गतिविधि को मिटाया जा सकता है.

अहम जानकारी: अगर आपको नौकरी देने वाली कंपनी या शिक्षण संस्थान से Google खाता मिला है, तो आपको अपने एडमिन से वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि को चालू करने के लिए कहना पड़ सकता है, ताकि आपका संगठन इस सेवा का इस्तेमाल कर सके.

'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' को चालू या बंद करना

  1. अपने iPhone या iPad पर, गतिविधि कंट्रोल पेज पर जाएं. आपसे अपने Google खाते में साइन इन करने के लिए कहा जा सकता है.
  2. वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि को चालू या बंद करें.
  3. वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि के चालू होने पर:
    • "इसमें Google की सेवाएं इस्तेमाल करने वाले डिवाइसों, ऐप्लिकेशन, और साइटों पर की गई मेरी गतिविधि की जानकारी और Chrome इतिहास शामिल करें" के बगल में दिए गए बॉक्स पर सही का निशान लगाया जा सकता है.
    • "आवाज़ और ऑडियो गतिविधि शामिल करें" के बगल में दिए गए बॉक्स पर सही का निशान लगाया जा सकता है.
  4. 'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' के बंद होने पर:
    • बंद करें चुनें. इसके बाद, बंद करें या बंद करें और गतिविधि की जानकारी मिटाएं को चुनें.
    • बंद करें और गतिविधि की जानकारी मिटाएं का विकल्प चुनने पर, दिए गए निर्देशों का पालन करके पुष्टि करें कि आपको किस गतिविधि की जानकारी मिटानी है.

अहम जानकारी: कुछ ब्राउज़र और डिवाइसों में ऐसी अन्य सेटिंग हो सकती हैं जो इस गतिविधि को सेव करने के तरीके पर असर डालती हों.

मेरी Google गतिविधि पर वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि ढूंढना या मिटाना

मेरी Google गतिविधि पर जाकर, अपनी 'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' को ढूंढा और मिटाया जा सकता है. 

अहम जानकारी: 'मेरी गतिविधि' में, अपनी गतिविधियों का पूरा इतिहास देखने के लिए, पुष्टि करने का एक और चरण जोड़कर खाते की सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है.

अपने डिवाइस से गतिविधि का इतिहास मिटाना

आपके डिवाइस पर भी Search का इतिहास सेव हो सकता है. डिवाइस पर मौजूद Search इतिहास को मैनेज करने का तरीका जानें.

 

'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' में क्या सेव किया जाता है

आपकी खोजों और अन्य गतिविधि के बारे में जानकारी

'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' के चालू होने पर, Google यह जानकारी सेव करता है:

  • Maps और Play जैसे Google के प्रॉडक्ट और सेवाओं पर की गई खोजें और गतिविधियां.
  • आपकी गतिविधि से जुड़ी इस तरह की जानकारी भी सेव की जाती है; भाषा, रेफ़रल देने वाला, ब्राउज़र इस्तेमाल हुआ या ऐप्लिकेशन, और किस तरह के डिवाइस का इस्तेमाल हुआ.
  • आपने किन विज्ञापनों पर क्लिक किया है या आपने विज्ञापन देने वाले की साइट से क्या-क्या खरीदा है.
  • आपके डिवाइस पर मौजूद जानकारी, जैसे कि ऐप्लिकेशन या संपर्कों के नाम से जुड़ी हाल ही की खोजें.
  • Assistant के साथ इंटरैक्शन का डेटा. अगर Google Assistant कभी गलती से चालू हो जाती है, तो भी उस इंटरैक्शन का डेटा सेव किया जाता है.

अहम जानकारी: आपके ऑफ़लाइन होने पर भी गतिविधि सेव की जा सकती है.

Google की सेवाओं का इस्तेमाल करने वाली साइटों, ऐप्लिकेशन, और डिवाइस पर मौजूद आपकी ब्राउज़िंग और दूसरी गतिविधि से जुड़ी जानकारी

'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' के चालू होने पर, इन अन्य गतिविधियों को भी शामिल किया जा सकता है:

  • विज्ञापन दिखाने के लिए Google की पार्टनर बनीं साइटें और ऐप्लिकेशन
  • Google की सेवाओं का इस्तेमाल करने वाली साइटें और ऐप्लिकेशन. इनमें वह डेटा भी शामिल होता है जिसे ऐप्लिकेशन, Google के साथ शेयर करते हैं
  • Chrome पर आपका ब्राउज़िंग इतिहास
  • Android के इस्तेमाल और उससे जुड़ी गड़बड़ी की जानकारी जैसे कि बैटरी का लेवल और सिस्टम की गड़बड़ियां

अगर Google को यह जानकारी सेव करने की अनुमति देनी है, तो:

  • 'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' चालू होनी चाहिए.
  • "इसमें Google की सेवाएं इस्तेमाल करने वाले डिवाइसों, ऐप्लिकेशन, और साइटों पर की गई मेरी गतिविधि की जानकारी और Chrome इतिहास शामिल करें" के आगे दिए गए बॉक्स पर सही का निशान लगा होना चाहिए.

आपका Chrome इतिहास सिर्फ़ तब सेव किया जाता है, जब आपने Chrome में साइन इन किया हुआ हो और अपना इतिहास सिंक किया हुआ हो. Chrome में साइन इन करने के बारे में जानें.

ध्यान दें: किसी शेयर किए गए डिवाइस का इस्तेमाल करने पर या एक से ज़्यादा खाते से साइन इन करने पर, गतिविधि को आपके ब्राउज़र या डिवाइस पर मौजूद डिफ़ॉल्ट खाते में सेव किया जा सकता है.

ऑडियो रिकॉर्डिंग

'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' चालू होने पर, Google Search, Assistant, और Maps के साथ किए गए इंटरैक्शन की ऑडियो रिकॉर्डिंग को अपनी गतिविधि में शामिल किया जा सकता है. ऑडियो रिकॉर्डिंग के बारे में जानें.

अगर Google को यह जानकारी सेव करने की अनुमति देनी है, तो:

  • 'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' चालू होनी चाहिए.
  • "आवाज़ और ऑडियो गतिविधि शामिल करें" के आगे दिए गए बॉक्स पर सही का निशान लगा होना चाहिए.

आपकी सेव की गई गतिविधि का इस्तेमाल कैसे किया जाता है

Google आपकी सेव की गई गतिविधि का इस्तेमाल कैसे करता है और उसे निजी रखने में किस तरह मदद करता है, इस बारे में ज़्यादा जानें.

Google आम तौर पर खोज क्वेरी का क्या करता है, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, निजता नीति के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल देखें.

आपके साइन आउट होने पर 'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' कैसे काम करती है

आपके साइन आउट होने पर भी, खोज से जुड़ी आपकी गतिविधि का इस्तेमाल करके, खोज और विज्ञापन के नतीजों को आपकी पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है. खोज को अपनी पसंद के मुताबिक बनाने की सुविधा बंद करने के लिए, निजी तरीके से खोज और ब्राउज़ किया जा सकता है. निजी तौर पर खोजने और ब्राउज़ करने का तरीका जानें.

ब्राउज़र इतिहास

यह कंट्रोल करने के लिए कि आपका डिवाइस आपकी गतिविधि सेव करता है या नहीं: 

  1. गतिविधि कंट्रोल पेज पर जाएं.
  2. "इसमें Google की सेवाएं इस्तेमाल करने वाले डिवाइसों, ऐप्लिकेशन, और साइटों पर की गई मेरी गतिविधि की जानकारी और Chrome इतिहास शामिल करें" के आगे दिए गए बॉक्स पर सही का निशान लगाएं. 

आपकी खोजों और विज़िट की गई साइटों को आपका ब्राउज़र भी सेव कर सकता है. इन पर अपना इतिहास मिटाने का तरीका जानें:

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
Watch video tutorials

To get the latest tips, tricks, and how-to's, subscribe to our YouTube Channel.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7066907868220519175
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
98464
false
false