उपयोगकर्ताओं को जोड़ना, मिटाना या स्विच करना

आप हर व्यक्ति के लिए एक उपयोगकर्ता प्रोफ़ाइल बनाकर अपने डिवाइस को परिवार और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. हर उपयोगकर्ता प्रोफ़ाइल के लिए डिवाइस पर, कस्टम होम स्क्रीन, खाते, ऐप्लिकेशन, सेटिंग और कई चीज़ों के लिए निजी जगह होती है. जानें कि उपयोगकर्ता क्या-क्या कर सकते हैं.

अहम जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 9 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

Pixel फ़ोन की बैटरी यह जानकारी जुटाती है कि फ़ोन का इस्तेमाल किस तरह किया जा रहा है. इसके अलावा, हाल ही में इस्तेमाल किए गए ऐप्लिकेशन के हिसाब से Pixel की बैटरी अपने-आप ऑप्टिमाइज़ होती है. जब नया डिवाइस सेट अप किया जाता है या फ़ैक्ट्री रीसेट किया जाता है, तो बैटरी को पूरी तरह से ऑप्टिमाइज़ होने में कुछ हफ़्ते लग सकते हैं. बेहतर नतीजों के लिए, ज़रूरत के हिसाब से बैटरी का इस्तेमाल किए जाने की सुविधा और बैटरी ऑप्टिमाइज़ेशन को चालू रखें.

सॉफ़्टवेयर अपडेट होने के बाद, Pixel फ़ोन की बैटरी सामान्य से कुछ ज़्यादा खर्च होना आम बात है. इसकी वजह यह है कि फ़ोन, नए सॉफ़्टवेयर को डाउनलोड करके उसे ऑप्टिमाइज़ कर रहा है, ताकि सभी सुविधाएं ठीक से काम कर सकें.

अगर कुछ दिनों बाद भी बैटरी के तेज़ी से खर्च होने की समस्या आती है, तो कृपया हमें बताएं. हमें आपकी मदद करके खुशी होगी.

उपयोगकर्ता बदलना या उन्हें हटाना

उपयोगकर्ता हटाना

अगर आप मुख्य उपयोगकर्ता हैं

  1. अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सिस्टम इसके बाद एक से ज़्यादा उपयोगकर्ता पर टैप करें.
    • अगर आपको यह सेटिंग नहीं मिलती है, तो अपने सेटिंग ऐप्लिकेशन में उपयोगकर्ता खोजने की कोशिश करें.
  3. उपयोगकर्ता के नाम पर टैप करें.
  4. उपयोगकर्ता मिटाएं इसके बाद मिटाएं पर टैप करें. उपयोगकर्ता को सूची से हटा दिया जाएगा.

अगर आप मुख्य उपयोगकर्ता नहीं हैं

  1. डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सिस्टम इसके बाद एक से ज़्यादा उपयोगकर्ता पर टैप करें. 
    • अगर आपको यह सेटिंग नहीं मिलती है, तो उपयोगकर्ताओं के लिए सेटिंग ऐप्लिकेशन खोजें.
  3. ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें.
  4. इस डिवाइस से [username] मिटाएं पर टैप करें.
    अहम जानकारी: आप इसे पहले जैसा नहीं कर सकते.
  5. डिवाइस, उस प्रोफ़ाइल पर अपने-आप स्विच हो जाएगा जिसका इस्तेमाल करके डिवाइस लॉग इन किया गया है.
उपयोगकर्ता बदलना
  1. होम स्क्रीन पर, ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  2. उपयोगकर्ता आइकॉन इसके तौर पर साइन इन किया हुआ है पर टैप करें.
  3. जिस उपयोगकर्ता की प्रोफ़ाइल पर जाना है उस पर टैप करें.

Android Go पर एक से दूसरी प्रोफ़ाइल पर जाना

  1. होम स्क्रीन पर, उपयोगकर्ता स्विच करें इसके तौर पर साइन इन किया हुआ है पर टैप करें.
  2. किसी अन्य प्रोफ़ाइल पर टैप करें. अब इस प्रोफ़ाइल में साइन इन किया जा सकता है.

उपयोगकर्ता जोड़ना या उन्हें अपडेट करना

किसी उपयोगकर्ता को जोड़ने या अपडेट करने के लिए, आपको डिवाइस का मालिक होना ज़रूरी है. 

उपयोगकर्ता जोड़ें
  1. अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सिस्टम इसके बाद एक से ज़्यादा उपयोगकर्ता पर टैप करें.
    • अगर आपको यह सेटिंग नहीं मिलती है, तो अपने सेटिंग ऐप्लिकेशन में उपयोगकर्ता खोजने की कोशिश करें.
  3. उपयोगकर्ता जोड़ें इसके बाद ठीक है पर टैप करें.
  4. नए उपयोगकर्ता के लिए कोई नाम डालें.

नया उपयोगकर्ता सेट करना

  • नए उपयोगकर्ता को जोड़ने के बाद, [username] पर जाएं पर टैप करें. इसके बाद, आपको एक पॉप-अप दिखेगा. उसमें पूछा जाएगा कि "उपयोगकर्ता को अभी सेट करें?"
    • अगर आप नए उपयोगकर्ता के आस-पास हैं:
      अभी सेट अप करें पर टैप करें. इसके बाद, Google खाता और अन्य जानकारी सेट अप करने के लिए अपनी स्क्रीन अनलॉक करें.
    • अगर आप नए उपयोगकर्ता के आस-पास नहीं हैं:
      अभी नहीं पर टैप करें. अगली बार जब आप इस उपयोगकर्ता की प्रोफ़ाइल पर जाएं, तब वह उपयोगकर्ता Google खाता और अन्य जानकारी सेट अप कर सकता है.
उपयोगकर्ता प्रोफ़ाइल को अपडेट करना

खुद की प्रोफ़ाइल अपडेट करना

  1. अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सिस्टम इसके बाद एक से ज़्यादा उपयोगकर्ता पर टैप करें. 
    • अगर आपको यह सेटिंग नहीं मिलती है, तो उपयोगकर्ताओं के लिए सेटिंग ऐप्लिकेशन खोजें.
  3. अपने नाम पर टैप करें.
    • अपनी प्रोफ़ाइल का नाम बदलने के लिए, नया नाम डालें और फिर ठीक है पर टैप करें.
    • प्रोफ़ाइल फ़ोटो को बदलने के लिए, अपनी फ़ोटो पर टैप करें. इसके बाद, कोई नया फ़ोटो खींचें या अपने डिवाइस पर मौजूद कोई फ़ोटो चुनें.

चुनें कि कौनसी दूसरी प्रोफ़ाइल कॉल कर सकती हैं और मैसेज (एसएमएस) भेज सकती हैं

  1. अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सिस्टम इसके बाद एक से ज़्यादा उपयोगकर्ता पर टैप करें. 
    • अगर आपको यह सेटिंग नहीं मिलती है, तो अपने सेटिंग ऐप्लिकेशन में उपयोगकर्ता खोजने की कोशिश करें.
  3. उपयोगकर्ता के नाम पर टैप करें.
  4. फ़ोन कॉल चालू करें पर टैप करें.

उपयोगकर्ता प्रोफ़ाइल के प्रकार

उपयोगकर्ता

उपयोगकर्ता: यह डिवाइस का मालिक नहीं होता है. यह प्रोफ़ाइल टाइप किसी ऐसे व्यक्ति के लिए है जो आपके फ़ोन का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल कर सकता है, जैसे परिवार का कोई सदस्य.

निजी, कस्टम होम स्क्रीन, खाते, ऐप्लिकेशन, सेटिंग वगैरह के लिए डिवाइस पर सभी उपयोगकर्ताओं की अपनी निजी जगह होती है.

मेहमान

मेहमान प्रोफ़ाइल: यह किसी ऐसे व्यक्ति के लिए है जो आपका डिवाइस कम समय के लिए इस्तेमाल कर रहा है.

किसी उपयोगकर्ता की तरह ही, डिवाइस पर मेहमान प्रोफ़ाइल की अपनी जगह होती है, लेकिन डिवाइस पर मेहमान का काम पूरा होते ही इस जगह को मिटाना आसान होता है.

खाता

खाता: इससे आपको एक ही उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड से Gmail जैसी सेवा इस्तेमाल करने का विकल्प मिलता है.

प्रतिबंधित प्रोफ़ाइल (सिर्फ़ टैबलेट)

प्रतिबंधित प्रोफ़ाइल आपको नियंत्रित करने देती है कि उपयोगकर्ता कौनसी सुविधाएं और सामग्री देख सकता है. उदाहरण के लिए, आप वयस्कों के हिसाब से बनी सामग्री की उपलब्धता को प्रतिबंधित कर सकते हैं.

नाबालिग उपयोगकर्ता
नाबालिग उपयोगकर्ता: इससे आपको अपने डिवाइस पर बच्चे के लिए खाता जोड़ने का विकल्प मिलता है. बच्चे के किसी मौजूदा खाते का इस्तेमाल किया जा सकता है या नया खाता बनाया जा सकता है. माता-पिता, Google के Family Link ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, बच्चे के लिए डिवाइस के इस्तेमाल में बीतने वाला समय, ऐप्लिकेशन वगैरह मैनेज कर सकते हैं. साथ ही, माता-पिता के कंट्रोल का ऐक्सेस पा सकते हैं. बच्चे के लिए, Google खाता बनाने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14509316990393125969
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
98464
false
false