अपना डेटा सुरक्षित करना

सुरक्षित करने के तरीके से आपका डेटा ऐसे सेव किया जाता है कि इसे आपके Nexus फ़ोन या टैबलेट के अनलॉक होने पर ही पढ़ा जा सकता है. आपके सुरक्षित किए गए डिवाइस को अनलॉक करने पर आपका डेटा सबकी पहुंच में आ जाता है. सुरक्षित करने के तरीके से, डिवाइस चोरी होने पर भी आपका डेटा सुरक्षित रहता है.

  • सभी Pixel फ़ोन डिफ़ॉल्ट रूप से सुरक्षित किए जाते हैं. इसी तरह, Nexus 5X, Nexus 6P, Nexus 6, और Nexus 9 डिवाइस भी सुरक्षित किए जाते हैं.
  • Nexus 4, Nexus 5, Nexus 7, और Nexus 10 डिवाइस को सुरक्षित करना आपकी मर्ज़ी पर निर्भर करता है.

सुरक्षित किए गए डिवाइस पर आपका डेटा ज़्यादा सुरक्षित रहे, इसके लिए डिवाइस चालू होने पर उसे अनलॉक करने के लिए हमेशा पिन, पैटर्न या पासवर्ड डालना ज़रूरी बनाएं. स्क्रीन लॉक सेट करने का तरीका जानें.

अहम जानकारी: इनमें से कुछ चीज़ें सिर्फ़ Android 8.0 और इसके बाद वाले वर्शन पर की जा सकती हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

यह समझना कि कौन सा डेटा सुरक्षित किया जाता है

सुरक्षित किए गए डिवाइस पर, सारा निजी डेटा सुरक्षित किया जाता है. इसमें आपके ईमेल, मैसेज, संपर्क, Google खाते का डेटा, ऐप्लिकेशन का डेटा, फ़ोटो, मीडिया, और डाउनलोड जैसी चीज़ें शामिल होती हैं. कुछ डेटा, जो निजी डेटा नहीं होता, उसे सुरक्षित नहीं किया जाता. उदाहरण के लिए, फ़ाइल का साइज़.

सुलभता सुविधाओं का इस्तेमाल करके, अपने डेटा को सबकी पहुंच में लाना

अपना पिन, पैटर्न या पासवर्ड डालने में सहायता पाने के लिए, आप TalkBack, स्विच ऐक्सेस, और अपडेट की गई दूसरी सुलभता सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करके, आप अपने Pixel फ़ोन को चालू करने पर सबकी पहुंच में ला सकते हैं. Pixel फ़ोन तब तक ब्लूटूथ-से जुड़े सुलभता डिवाइस का इस्तेमाल नहीं कर सकते, जब तक कि आप उन्हें सबकी पहुंच में नहीं ले आते.

सुरक्षित किए गए Nexus फ़ोन और टैबलेट के चालू होने पर, अगर आप पिन, पैटर्न या पासवर्ड डालना ज़रूरी बना देते हैं, तो आपको सुलभता सेवाओं या ब्लूटूथ से जुड़े सुलभता डिवाइस की मदद के बिना उसे डालना होगा.

Nexus 4, Nexus 5, Nexus 7 या Nexus 10 डिवाइस को सुरक्षित करना

सभी Pixel और नए Nexus डिवाइसों के उलट, Nexus 4, Nexus 5, Nexus 7 और Nexus 10 डिवाइस डिफ़ॉल्ट रूप से सुरक्षित नहीं किए जाते हैं. Nexus डिवाइस को सुरक्षित करने के लिए:

अपना Nexus डिवाइस तैयार करना

आपके Nexus डिवाइस को सुरक्षित करने में एक घंटा या उससे ज़्यादा समय लग सकता है और डिवाइस कई बार रीस्टार्ट हो सकता है. अगर इस प्रक्रिया में रुकावट आती है, तो आप डिवाइस पर मौजूद जानकारी खो सकते हैं. हमारा सुझाव है कि शुरू करने से पहले ये काम करें:

  1. एक घंटा या उससे ज़्यादा समय के लिए शेड्यूल करें.
  2. अपने डिवाइस को चार्ज पर लगाएं.
  3. जानें कि आपका डिवाइस किस Android वर्शन पर काम कर रहा है. यह कैसे पता चलेगा, जानें.
Android 5.0—6.0 वर्शन वाले अपने Nexus डिवाइस को सुरक्षित करना
  1. अपने डिवाइस पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुरक्षा या सुरक्षा और जगह इसके बाद स्क्रीन लॉक पर टैप करें.
  3. स्क्रीन लॉक चुनने के लिए पैटर्न, पिन या पासवर्ड पर टैप करें.
  4. डिवाइस के चालू होने पर, आपसे पिन, पैटर्न या पासवर्ड डालने को कहा जाएगा, ताकि आपका डिवाइस "और ज़्यादा सुरक्षित" हो जाए. जब आप पहली बार यह सेटिंग चुनते हैं, तो यह आपका डिवाइस सुरक्षित करेगी.
    1. डिवाइस चालू करने के लिए ज़रूरी है चुनें.
    2. जारी रखें पर टैप करें.
  5. अपना पिन, पैटर्न या पासवर्ड सेट करें. स्क्रीन पर दिखाए जा रहे तरीके को अपनाएं.

आप चुन सकते हैं कि डिवाइस चालू होने पर पिन, पैटर्न या पासवर्ड डालने की ज़रूरत है या नहीं. स्क्रीन लॉक सेट करने का तरीका जानें. अगर आप TalkBack जैसी सुलभता सेवा या ब्लूटूथ से जोड़े गए सुलभता डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, तो ध्यान रखें कि डिवाइस के चालू होने पर आपको अपनी सेवा या डिवाइस की मदद के बिना ही अपनी जानकारी डालनी होगी.

Android 4.4 या इससे पुराने वर्शन वाला डिवाइस सुरक्षित करना
  1. अगर आपने लॉक स्क्रीन का पिन, पैटर्न या पासवर्ड अब तक सेट नहीं किया है, तो अभी सेट करें. इसका तरीका जानें.
  2. अपने डिवाइस पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  3. सुरक्षा और जगह पर टैप करें.
  4. "सुरक्षित करना" में जाकर, फ़ोन सुरक्षित करें या टैबलेट सुरक्षित करें पर टैप करें. (अगर आपके डिवाइस की बैटरी चार्ज नहीं है या आपका डिवाइस चार्ज पर नहीं लगा है, तो आप इस विकल्प पर टैप नहीं कर पाएंगे.)
  5. दिखाई गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें. यह जानना ज़रूरी है कि:
    • सुरक्षित करने के बाद, आप सुरक्षित करने की सेटिंग को सिर्फ़ फ़ैक्ट्री डेटा रीसेट से ही बंद कर सकते हैं. इससे आपका सारा डेटा हमेशा के लिए मिट जाता है.
    • अगर आप TalkBack जैसी किसी सुलभता सेवा या ब्लूटूथ से जुड़े किसी सुलभता डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको चालू करने पर हमेशा अपनी सेवा या डिवाइस की सहायता लिए बिना अपना पिन, पैटर्न या पासवर्ड डालना होगा.
    • अगर आप डिवाइस सुरक्षित करने का इरादा बदलते हैं, तो आप वापस जाएं वापस जाएं पर टैप कर सकते हैं.
  6. फ़ोन सुरक्षित करें या टैबलेट सुरक्षित करें पर टैप करें.
  7. अपनी लॉक स्क्रीन का पिन, पैटर्न या पासवर्ड डालें. जारी रखें पर टैप करें.
  8. फ़ोन सुरक्षित करें या टैबलेट सुरक्षित करें पर फिर से टैप करें.

सुरक्षित करने के बाद, आपको अपना डिवाइस चालू करते समय हमेशा अपना पिन, पैटर्न या पासवर्ड डालना होगा.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16013492071003311827
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
98464
false
false