Google News में अपनी साइट को दिखाना जारी रखने के सबसे सही तरीके

साइट के दोबारा डिज़ाइन होने या प्रोटोकॉल में बदलावों के मामले में, यहां दिए गए सबसे अच्छे तरीके अपनाएं. इन तरीकों को अपनाने से आपकी सामग्री Google News में दिखती रहेगी.

साइट को फिर से डिज़ाइन करना

अगर आपका प्रकाशन किसी साइट को फिर से डिज़ाइन करने पर काम कर रहा है, तो इस प्रक्रिया के दौरान इन बातों का ध्यान रखें:

  • हमारी टीम SEO से जुड़े सुझाव देने या क्रॉल जांच में मदद नहीं करती है.

  • अगर फिर से डिज़ाइन करने की वजह से आपकी साइट का डोमेन बदल रहा है, तो कृपया साइट का डोमेन बदलने से जुड़ा हमारा लेख देखें.

  • अगर फिर से डिज़ाइन करने की प्रक्रिया में, आपकी साइट के डिज़ाइन में होना वाला बदलाव भी शामिल है, तो बदलाव के लाइव होने के बाद, प्रकाशक केंद्र में अपने सामग्री लेबल और उससे जुड़े लेबल का हमारा रिकॉर्ड अपडेट करें. अगर आपके पास कोई समाचार साइटमैप है, तो उसे अपडेट भी करें.

  • हमारी तकनीकी ज़रूरतें देखें, ताकि हमारे क्रॉलर के लिए आपकी साइट का लेआउट और फ़ॉर्मैट पढ़ना आसान हो.

  • एक पेज से दूसरे पेज पर ले जाने वाले लिंक को फ़ॉलो करने के लिए, रीडायरेक्ट की संख्या कम करें.

हम सुझाव देते हैं कि आप और सलाह पाने के लिए, Search Console के सहायता केंद्र का साइट प्रबंधन सेक्शन देखें.

अपनी साइट के एचटीटीपीएस वर्शन को क्रॉल करें

एचटीटीपीएस (हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफ़र प्रोटोकॉल सिक्योर) की मदद से उपयोगकर्ता आपकी साइट पर ज़्यादा सुरक्षित तरीके से जा पाते हैं. साथ ही, इससे उनके डेटा को कोई खतरा नहीं होता और वह गोपनीय बना रहता है. हम आपको अपनी वेबसाइट से उपयोगकर्ताओं के कनेक्शन को सुरक्षित रखने के लिए, एचटीटीपीएस का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं. एचटीटीपीएस के बारे में ज़्यादा जानें.

Google News आपकी एचटीटीपीएस सामग्री क्रॉल करें, इसके लिए अपने लेखों को एचटीटीपीएस यूआरएल पर प्रकाशित करें. हम आपके एचटीटीपी यूआरएल को एचटीटीपीएस यूआरएल पर रीडायरेक्ट करने का सुझाव भी देते हैं. आम तौर पर, आपको 'Google News प्रकाशक केंद्र' में एचटीटीपी यूआरएल तय करने की ज़रूरत नहीं होती है. हम एचटीटीपीएस (उपलब्ध होने पर) पर आपके लेखों को तब भी क्रॉल करेंगे, जब आपकी साइट और सेक्शन यूआरएल, एचटीटीपी में दिए गए हों.

Google News के साइटमैप के साथ एचटीटीपीएस का इस्तेमाल करना

आपके साइटमैप में इस्तेमाल किया जाने वाला प्रोटोकॉल, प्रकाशक केंद्र में आपकी साइट के यूआरएल के प्रोटोकॉल से मेल खाना चाहिए. उदाहरण के लिए, अगर आपके साइटमैप के यूआरएल "https://" से शुरू होते हैं, तो प्रकाशक केंद्र में जोड़े गए यूआरएल भी "https://" से शुरू होना चाहिए. अगर आप अपने साइट के यूआरएल के प्रोटोकॉल को अपने साइटमैप के जैसा करने के लिए बदलना चाहते हैं, तो आप उसे प्रकाशक केंद्र के "सामान्य" टैब में अपडेट कर सकते हैं.

 

 

 

 

 

 

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11021640919350794713
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100499
false
false