'Google News' में लेख के डुप्लीकेट लेख न बनाना

Google News में लेखों को ऑटोमेटेड सिस्टम (कार्रवाइयों को अपने-आप पूरा करने वाला सिस्टम) की मदद से चुना जाता है. अगर एक ही लेख के कई वर्शन उपलब्ध हैं, तो हमारे सिस्टम के लिए मूल वर्शन की पहचान कर पाना मुश्किल हो सकता है. समाचार साइटें, लेख के मूल वर्शन की पहचान करने में Google News की मदद कर सकती हैं. ऐसा करने के कुछ तरीके मौजूद हैं.

इसका तरीका जानें कि जिन साइटों को ऑफ़लाइन कॉन्टेंट बांटा गया है उन्हें इसे डुप्लीकेट करने से कैसे रोकें

अगर लेख, अन्य समाचार साइटों या अपने नेटवर्क की दूसरी साइटों को ऑफ़लाइन बांटे गए हैं, तो वे आपके लेखों में यह रोबोट मेटा टैग जोड़ सकती हैं:

<meta name="Googlebot-News" content="noindex">

यह टैग Google News को रोकता है, ताकि वह आपके कॉन्टेंट के ऑफ़लाइन बांटे गए वर्शन को इंडेक्स न कर सके.

Google News और Google Search पर कॉन्टेंट के ऑफ़लाइन बांटे गए वर्शन को दिखाने से रोकने के लिए, अन्य साइटें आपके लेख में यह रोबोट मेटा टैग जोड़ सकती हैं:

<meta name="Googlebot" content="noindex">

यह टैग, Google के प्रमुख उपयोगकर्ता एजेंट, Googlebot को कॉन्टेंट इंडेक्स करने से रोकता है.

बॉट को कॉन्टेंट ऐक्सेस करने से रोकने के बारे में ज़्यादा जानें.

सलाह: अगर आपको उन साइटों को कॉन्टेंट डुप्लीकेट करने से रोकना है जिन्हें ऑफ़लाइन कॉन्टेंट बांटा गया है, तो कैननिकल लिंक एलिमेंट इस्तेमाल करने का सुझाव नहीं दिया जाता. ऐसा इसलिए, क्योंकि कॉन्टेंट का ऑफ़लाइन बांटा गया वर्शन, उसके मूल वर्शन से बहुत अलग होता है. इसके बजाय, कॉन्टेंट को इंडेक्स होने से रोकने के लिए, साइटों को मेटा टैग इस्तेमाल करना चाहिए. कैननिकल लिंक एलिमेंट के बारे में ज़्यादा जानें.

अपनी साइट पर डुप्लीकेट वर्शन का इस्तेमाल करने से बचना

अगर आपने एक ही लेख को अपनी साइट के अलग-अलग पेजों पर पब्लिश किया है, तो आपके पास rel="canonical" लिंक एलिमेंट इस्तेमाल करने का विकल्प है. कैननिकल कॉन्टेंट के बारे में बताने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17152307083268545103
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100499
false
false