Google News का मकसद मौलिक पत्रकारिता को प्रमोट करना और लोगों के सामने अलग-अलग नज़रिए पेश करना है. यह साइट के खोज नतीजों में दिखने के तरीके या रैंकिंग में तेज़ी लाने या उसे सुधारने के लिए पैसे नहीं लेता है. AdSense जैसे किसी विज्ञापन कार्यक्रम में शामिल होने से, Google News या Google के किसी अन्य सर्च इंजन पर आपकी साइट की रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ता.
Google News में रैंकिंग एल्गोरिदम के हिसाब से कई वजहों से तय की जाती है. इनमें ये शामिल हैं:
- कॉन्टेंट कितने काम का है
- प्रमुख खबर
- आधिकारिक
- ताज़ा खबरें
- उपयोगिता
- जगह और भाषा
इन सेक्शन के लिए, हो सकता है कि एल्गोरिदम की मदद से आपकी दिलचस्पी के हिसाब से खबरें दिखाई जाएं:
- होम में “आपके लिए”
- 'फ़ॉलो किया जा रहा है' में शामिल विषय, सोर्स, और जगहें
- सुर्खियाें में शामिल, “आपके लिए चुनी गई खबरें”
- आपके विषय
- स्थानीय खबरें
- सूचनाएं
कुछ खास वजहों के आधार पर एल्गोरिदम आपको आपकी दिलचस्पी के हिसाब से खबरें दिखाता है. इन वजहों में ये शामिल हैं: आपकी दिलचस्पी, Google के प्रॉडक्ट और YouTube पर की गई आपकी पुरानी गतिविधि, और Google खाते पर की जाने वाली गतिविधि की सेटिंग.
इन वजहों के बारे में यहां ज़्यादा जानें.
ये काम भी किए जा सकते हैं:
- इस बारे में ज़्यादा जानें कि Google News में खबरें कैसे चुनी जाती हैं.
- Google News पर अपनी दिलचस्पी के हिसाब से खबरें ढूंढने का तरीका.
आप Google के हिसाब से वेबसाइट बनाकर, अपनी साइट की रैंकिंग को बेहतर बना सकते हैं. इस बारे में ज़्यादा जानें कि Google, पेजों को Search में कैसे रैंक करता है.
हम रैंकिंग से जुड़ी ज़्यादा जानकारी नहीं दे सकते. आपके सहयोग के लिए धन्यवाद.