सूचना

हमने हाल ही में पब्लिकेशन पेजों के लिए एक अपडेट दिया था. कृपया ज़्यादा जानकारी के लिए यहां पढ़ें.

Google News से सामग्री हटाना

प्रकाशक और साइट के मालिक गलत जानकारी या टूटे हुए लिंक वाली सामग्री हटा सकते हैं. यह समस्या तब होती है, जब खबर के स्रोत अनजाने में गड़बड़ी वाली सामग्री प्रकाशित कर देते हैं या Google News के कंप्यूटर एल्गोरिदम में कोई गड़बड़ी होती है.

Google News से सामग्री हटाने का तरीका

  1. अपनी साइट से सामग्री को हटाएं और इसे फिर से प्रकाशित करें.

सलाह: अगर आपने सामग्री प्रकाशित नहीं की है, तो प्रकाशक से सीधे संपर्क करके, उनकी साइट से सामग्री हटाने के लिए कहें. इसके अलावा, प्रकाशक से कहें कि वह हमारी टीम से संपर्क करे.

Google News को आगे से इस सामग्री को क्रॉल करने से रोकने के लिए, एक robots.txt सेट अप करें.

Google Search से सामग्री को पूरी तरह से हटाने के लिए, Google से जानकारी हटाने का तरीका जानें.

अहम जानकारी: हम किसी लेख को हटाने के बाद उसी यूआरएल पर क्रॉल नहीं कर सकते.

किसी समस्या की शिकायत करने का तरीका

अगर अब भी गलत सामग्री Google News पर दिखती है, तो हमें यहां बताएं. सामग्री से जुड़ी समस्या के बारे में हमें ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी दें, जैसे कि Google News पर दिखाई देने वाले लेख का शीर्षक.

सामग्री को हटाने में कुछ दिन लग सकते हैं. किसी सामग्री को हटाने में कितना समय लगता है यह इस बात से तय होता है कि सामग्री किस लिए हटाई जा रही है और समस्या कितनी गंभीर है.

 

Google News के पाठकों के लिए नोट:

  • अगर आप Google News में ऐसी सामग्री मिलती हैं, जो आपके हिसाब से आपत्तिजनक या गलत है, तो हमसे संपर्क करें.

  • अगर आप Google News इंडेक्स में शामिल किसी साइट के मालिक नहीं हैं और आपको लगता है कि Google News में दिखाई गई सामग्री के अनुसार आपके कॉपीराइट का उल्लंघन हो रहा है, तो कथित कॉपीराइट उल्लंघन पर हमारी नीति देखें.

  • अगर आपको लगता है कि आपके दूसरे कानूनी अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है, तो शिकायत दर्ज करें.

जिस सामग्री को आप देखते हैं अगर आप उसे अपनी पंसद के हिसाब से बनाना चाहते हैं, तो समाचार सेटिंग को अपने हिसाब से बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
130707921082983831
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100499
false
false