Publisher Center की मदद से पब्लिशर, Reader Revenue Manager प्लैटफ़ॉर्म को इस्तेमाल करके कमाई करने के तरीकों को कॉन्फ़िगर कर सकते हैं. साथ ही, वे Google News शोकेस की सेटिंग मैनेज कर सकते हैं.
फ़ंक्शनलिटी
अपने पब्लिकेशन को सेट अप करने के लिए, कुछ बुनियादी सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है:
- सामान्य जानकारी: इसमें यह जानकारी जोड़ी जा सकती है:
- आपके पब्लिकेशन के बारे में बुनियादी जानकारी
- आपके पब्लिकेशन के मुख्यालयों के पते
- वेबसाइट की प्रॉपर्टी के यूआरएल की पुष्टि की जानकारी
- आपके पब्लिकेशन की संपर्क जानकारी
पब्लिकेशन और संगठनों के बीच स्विच करना
अगर आपने Publisher Center में एक से ज़्यादा पब्लिकेशन या संगठन सेट अप किए हुए हैं, तो पब्लिकेशन और संगठन के सिलेक्टर की मदद से, उनके बीच स्विच किया जा सकता है.
सेटिंग
अपने पब्लिकेशन की सेटिंग बदलने के लिए:
- अपने कंप्यूटर पर, Publisher Center पर जाएं.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, पब्लिकेशन सिलेक्टर
सेटिंग
पर क्लिक करें.
पब्लिकेशन की सेटिंग में तीन टैब शामिल होते हैं:
- पब्लिकेशन की सेटिंग: अपने पब्लिकेशन की बुनियादी जानकारी मैनेज करें.
- संगठन की सेटिंग: अपने संगठन की सेटिंग बनाएं, मिटाएं, और तय करें.
- उपयोगकर्ता की अनुमति: अपने संगठन या सबमिट किए गए पब्लिकेशन के लिए, लोगों का ऐक्सेस मैनेज करें.
सलाह: इन सेटिंग को Publisher Center की होम स्क्रीन से भी ऐक्सेस किया जा सकता है. "ज़्यादा विकल्प" में जाकर, अपने पब्लिकेशन और संगठन को मैनेज करें पब्लिकेशन की सेटिंग बदलें पर क्लिक करें.
प्रॉडक्ट के बीच स्विच करना
अगर आपके पब्लिकेशन पर एक से ज़्यादा प्रॉडक्ट चालू हैं, तो प्रॉडक्ट के बीच स्विच करने के लिए, प्रॉडक्ट पर क्लिक करें. उदाहरण के लिए, Reader Revenue Manager और Google News शोकेस के बीच स्विच किया जा सकता है. Publisher Center की होम स्क्रीन पर किसी भी समय वापस आने के लिए, प्रॉडक्ट
पर क्लिक करें.
मॉड्यूल
मॉड्यूल आपके पब्लिकेशन के अलग-अलग अनुभवों को आपकी पसंद के मुताबिक बनाते हैं. कुछ मॉड्यूल ऐसे हो सकते हैं जो कुछ लोगों को न दिखें.
- Reader Revenue Manager: लोग अपना Google खाता इस्तेमाल करके आपके कॉन्टेंट की सदस्यता ले सकें, उसमें योगदान दे सकें या उससे पूरी दिलचस्पी के साथ जुड़ सकें, इसके लिए प्रोसेस को आसान बनाएं.
- News शोकेस: इवेंट और मुद्दे हाइलाइट करने के लिए, अपनी पसंद के मुताबिक बनाए गए पैनल इस्तेमाल करें. इससे खबर बताने का आपका तरीका बेहतर होता है और खबरें पाने वाले लोगों को जानकारी मिलती है.
ज़्यादा विकल्प
विकल्पों की मदद से, कॉन्टेंट की कैटगरी तय की जा सकती है और तेज़ी से सेटिंग ढूंढी जा सकती हैं. कुछ विकल्प ऐसे हो सकते हैं जो कुछ लोगों को न दिखें.
- दूसरा पब्लिकेशन जोड़ना: कोई दूसरा पब्लिकेशन सेट अप करने के लिए यूआरएल डालें.
- अपने पब्लिकेशन और संगठन मैनेज करना: ऐसी सेटिंग तेज़ी से ढूंढें जिन्हें आम तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.
शब्दावली
यहां दिए गए शब्दों से पब्लिशर यह समझ पाते हैं कि Publisher Center को कैसे व्यवस्थित किया जाता है और उस पर किस तरह का कॉन्टेंट सबमिट किया जा सकता है.
- संगठन: यह आपके पब्लिकेशन को होस्ट करने वाली इकाई है और यह एक या कई पब्लिकेशन होस्ट कर सकती है.
- पब्लिकेशन: इससे पब्लिशर अपने कॉन्टेंट को व्यवस्थित और मैनेज कर सकते हैं.
- जिसे पुराने प्रोड्यूसर टूल में "एडिशन" या पुराने Publisher Center में "सोर्स" कहा जाता था उसे अब "पब्लिकेशन" कहते हैं.
Publisher Center से क्या उम्मीद नहीं करनी चाहिए
Google News Publisher Center न तो डिजिटल कॉन्टेंट बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला टूल है और न ही यह कोई कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम है. यह डेस्कटॉप वेब ब्राउज़र के लिए ऑप्टिमाइज़ की गई ऑनलाइन वेबसाइटें बनाने का टूल भी नहीं है.
Google, सारे वेब कॉन्टेंट को Google News में अपने-आप शामिल करता है. इसलिए, आपको इसमें अपना कॉन्टेंट शामिल कराने के लिए अनुरोध करने की ज़रूरत नहीं पड़ती. इसमें शामिल होने के लिए, कॉन्टेंट को सभी ज़रूरी शर्तों और कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों का पालन करना होगा.