सूचना

हमने हाल ही में पब्लिकेशन पेजों के लिए एक अपडेट दिया था. कृपया ज़्यादा जानकारी के लिए यहां पढ़ें.

अपने संगठन की सेटिंग मैनेज करना

संगठन के मालिक के पास संगठनों को जोड़ने, मिटाने या उनके नाम बदलने का विकल्प होता है. साथ ही, वे पब्लिकेशन को अपने मालिकाना हक वाले दूसरे संगठनों में भेज सकते हैं. किसी भी अन्य सेटिंग में बदलाव करने के लिए, इस फ़ॉर्म के ज़रिए Google की सहायता टीम से संपर्क करें.

अहम जानकारी: Google News का इस्तेमाल करने वालों को संगठन का नाम नहीं दिखेगा.

नया संगठन जोड़ना

मालिक के तौर पर, आपके पास नया संगठन बनाने और उसका नाम रखने का विकल्प होता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Publisher Center पर जाएं.
  2. “ज़्यादा विकल्प” में जाकर, अपने पब्लिकेशन और संगठन मैनेज करें इसके बाद आप जिन संगठनों का हिस्सा हैं उन्हें मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. नया संगठन पर क्लिक करें.
  4. संगठन का नाम डालें.
  5. जोड़ें पर क्लिक करें.

किसी मौजूदा संगठन की जानकारी मिटाना

किसी संगठन की जानकारी मिटाने के लिए, आपको पहले उसके पब्लिकेशन और पब्लिशर के खाते मिटाने होंगे.

इस बारे में ज़्यादा जानें कि पब्लिशर का खाता और पब्लिकेशन को कैसे मिटाएं.

Google News Publisher Center और Google News ऐप्लिकेशन से, अपनी जानकारी और अपने कॉन्टेंट को हमेशा के लिए हटाने के लिए, मौजूदा संगठन पर जाकर, मिटाएं पर क्लिक करें.

पब्लिकेशन को किसी दूसरे संगठन में भेजना

संगठन के मालिक के तौर पर, पब्लिकेशन को किसी ऐसे संगठन में भेजा जा सकता है जिस पर आपका मालिकाना हक हो. किसी पब्लिकेशन को एक संगठन से दूसरे संगठन में ले जाने के लिए, Google News में आपके पब्लिकेशन की स्थिति “ड्राफ़्ट” के तौर पर होनी चाहिए.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Publisher Center पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, पब्लिकेशन मेन्यू  इसके बाद पब्लिकेशन की सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. “कार्रवाइयां” में जाकर, पब्लिकेशन को किसी दूसरे संगठन में भेजें पर क्लिक करें.
  4. पॉप-अप विंडो में, वह संगठन चुनें जिसमें पब्लिकेशन को ट्रांसफ़र करना है.
  5. भेजें पर क्लिक करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4017646624183878578
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100499
false
false