अपने पब्लिकेशन को समीक्षा के लिए सबमिट करना

अपना पब्लिकेशन सेट अप करने और अपनी साइट के मालिकाना हक की पुष्टि करने के बाद, पब्लिकेशन को समीक्षा के लिए सबमिट किया जा सकता है. इस समीक्षा में यह जांच की जाती है कि आपका पब्लिकेशन, तकनीकी ज़रूरतों और प्रॉडक्ट या सेवा के विज्ञापन दिखाने से जुड़ी नीतियों का पालन करता है या नहीं.

अपना पब्लिकेशन समीक्षा के लिए सबमिट करने से पहले

अहम जानकारी: जब तक पहचानी गई सभी समस्याएं ठीक नहीं हो जातीं, तब तक Google News पर अपना पब्लिकेशन सबमिट नहीं किया जा सकता.

अगर आपको यह पक्का करना है कि आपका पब्लिकेशन समीक्षा के लिए तैयार है या नहीं, Publisher Center आपको पब्लिश करें चुनने से पहले, ज़रूरी फ़ील्ड की अपने-आप जांच करने की सुविधा देता है. अगर आपके पब्लिकेशन में कुछ समस्याएं हैं, तो यह उन्हें "Google News ऐप्लिकेशन के पब्लिश करने की स्थिति" सेक्शन में दिखाता है.

यह कैसे काम करता है

अहम जानकारी:

  • अपना पब्लिकेशन सबमिट करने के बाद, Publisher Center में उसकी स्थिति पता की जा सकती है. अपने पब्लिकेशन की स्थिति के बारे में ईमेल से अपडेट पाने के लिए, पक्का करें कि Publisher Center में उपलब्ध आपके संपर्क की जानकारी सही हो.
  • यह पक्का करें कि आपका कॉन्टेंट, ज़रूरी शर्तें पूरी करने के हमारे मानकों को पूरा करता है. समीक्षा के लिए सबमिट किए जाने के बाद, आपके पब्लिकेशन की समीक्षा कई चीज़ों को ध्यान में रखकर की जाती है.
  • कॉन्टेंट और व्यवहार से जुड़ी हमारी नीतियां यह पक्का करने में मदद करती हैं कि हमारे उपयोगकर्ताओं और पब्लिश करने वाले पार्टनरों, दोनों को अच्छा अनुभव मिले. Google News पर आपके कॉन्टेंट के दिखने की ज़रूरी शर्तें पूरी करने के लिए, इसे Search और Google News की नीतियों का पालन करना होगा. 

पब्लिकेशन की स्थिति

अहम जानकारी: समय-समय पर आपके पब्लिकेशन की समीक्षा हो सकती है और इस वजह से पब्लिकेशन पेज की स्थिति में बदलाव हो सकता है.

समीक्षा की प्रक्रिया में पब्लिकेशन पेज सेट अप किया जा सकता है, जिसे लोग Google News के मोबाइल और कंप्यूटर ऐप्लिकेशन पर देख सकते हैं. हालांकि, Publisher Center इस्तेमाल करने का यह मतलब नहीं है कि आपका कॉन्टेंट, Google News के खोज के नतीजों पर या इसके अन्य प्लैटफ़ॉर्म पर दिखेगा. Google News के अन्य प्लैटफ़ॉर्म पर कॉन्टेंट को दिखाने के बारे में ज़्यादा जानें.

"लाइव"

Publisher Center में “लाइव” इंडिकेटर का मतलब है कि “समीक्षा करें और पब्लिश करें” टैब में मौजूद लिंक की मदद से, आपके पब्लिकेशन पेज को ऐक्सेस किया जा सकता है. इसका मतलब यह भी है कि अगर लोग Google News में आपके पब्लिकेशन का नाम खोजते हैं, तो उन्हें खोज के नतीजों में आपके पब्लिकेशन का पेज मिल सकता है.

"लाइव नहीं है"

Publisher Center में “लाइव नहीं है” इंडिकेटर का मतलब है कि लोगों के लिए आपके पब्लिकेशन का पेज उपलब्ध नहीं है. ऐसा इन वजहों से हो सकता है:

  • हमें आपकी वेबसाइट प्रॉपर्टी के यूआरएल के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिली.

  • आपका पब्लिकेशन, Google News या Search की नीतियों का पालन नहीं करता.

"समीक्षा में है"

“समीक्षा में है” स्थिति का मतलब है कि Google अब भी आपके पब्लिकेशन पेज की समीक्षा कर रहा है. 

पब्लिकेशन को फिर से सबमिट करना

अहम जानकारी: अपना पब्लिकेशन फिर से सबमिट करने के लिए, आपके पब्लिकेशन की स्थिति, "ड्राफ़्ट" पर सेट होनी चाहिए.

अगर आपके पब्लिकेशन में कोई समस्या है, तो यह तरीका अपनाएं:

  1. Publisher Center खोलें.
  2. सबसे ऊपर मौजूद बार की मदद से अपना पब्लिकेशन चुनें.
  3. Google News इसके बाद, बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. नेविगेशन मेन्यू में, समीक्षा करें और पब्लिश करें पर क्लिक करें.
  5. "Google News ऐप्लिकेशन पर पब्लिकेशन की स्थिति" सेक्शन में बताई गई समस्याओं की समीक्षा करें और उन्हें ठीक करें.
  6. पब्लिश करें पर क्लिक करके, अपने पब्लिकेशन को समीक्षा के लिए सबमिट करें.

जानकारी: अगर आपको अब भी समस्याएं आ रही हैं, तो Publisher Center के कम्यूनिटी फ़ोरम या सहायता सेवा पर हमसे संपर्क करें.

इन बातों का ध्यान रखें

इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आपकी साइट के लेख Google News में दिखाए जाएंगे. हालांकि, आपके लेखों के हमारे क्रॉलर की नज़र में आने की संभावना बढ़ाने के लिए, लेख के पेजों के लिए हमारे सबसे सही तरीके अपनाएं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
New Publisher Center

Google launched a new Publisher Center interface to help publishers easily manage how their content appears across Google News surfaces. Read more on this FAQ page and our blog post.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17414457437860980326
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100499
false
false