सूचना

हमने हाल ही में पब्लिकेशन पेजों के लिए एक अपडेट दिया था. कृपया ज़्यादा जानकारी के लिए यहां पढ़ें.

फ़ीड की सामग्री से जुड़े दिशा-निर्देश

Google News की मदद से, पाठकों तक उनके मोबाइल डिवाइस और कंप्यूटर पर अच्छी क्वालिटी का कॉन्टेंट पहुंचाया जा सकता है. आपके प्रकाशन को ब्राउज़ किए जा सकने लायक बनाने के लिए, Google News के फ़ीड से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन करें.

अहम जानकारी: अगर मान्य एएमपी (Accelerated Mobile Pages) लेख उपलब्ध होता है, तो कॉन्टेंट के सेक्शन बनाने के लिए फ़ीड का इस्तेमाल करने पर, आपके लेख एएमपी में रेंडर होते हैं. एएमपी उपलब्ध न होने पर, आपके लेख वेब पेज के कैननिकल वर्शन के रूप में रेंडर होते हैं.

फ़ीड से जुड़े दिशा-निर्देशों की समीक्षा करना

हम आपकाे एक्सएमएल स्टैंडर्ड फ़ीड बनाने के तरीके के लिए काेई खास सुझाव नहीं दे सकते. हालांकि, आपको हमारे Google News के सहायता फ़ोरम में दूसरे प्रकाशकों से मदद मिल सकती है. यह ज़रूरी है कि आपके फ़ीड Google News के फ़ीड से जुड़ी तकनीकी शर्तों का पालन करे.

देख लें कि आपके फ़ीड इन शर्तों का पालन करते हों:

  • कॉन्टेंट का नयापन: फ़ीड का कॉन्टेंट, आपकी वेबसाइट के कॉन्टेंट की तरह ही एकदम नया हाेना चाहिए. अपने फ़ीड में हाल ही का कॉन्टेंट शामिल करें.
  • डुप्लीकेट लेख: नए लेख काे पहचानने के लिए हमारा सिस्टम, फ़ीड में <guid> टैग इस्तेमाल करता है. अगर आपकी वेबसाइट पर किसी लेख को अपडेट किया जाता है और इससे एक नया <guid> टैग बनता है, तो हम लेख के दोनों वर्शन दिखाते हैं. डुप्लीकेट लेख को दिखाने से बचने के लिए:
  • कॉन्टेंट की नीतियां: पक्का करें कि आपका कॉन्टेंट हमारी नीतियों के मुताबिक हो.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
569443796001380701
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100499
false
false