वह कॉन्टेंट जिसे Google News से ब्लॉक किया जाना ज़रूरी है

Google News का मकसद, लोगों को ऐसा कॉन्टेंट उपलब्ध कराना है जिसमें अच्छी पत्रकारिता की खूबियां मौजूद हों. इस मकसद को पूरा करने के लिए, Google News के पब्लिशरों को कुछ खास तरह के कॉन्टेंट को ब्लॉक करना होगा. दूसरी तरह के कॉन्टेंट के लिए, हमारा सुझाव है कि पब्लिशर उसे ब्लॉक कर दें.

फिर से पब्लिश किए गए कॉन्टेंट को ब्लॉक करना

फिर से पब्लिश करने का मतलब है कि किसी पब्लिशर के पास, दूसरे पब्लिशर या लेखक के पूरे मूल कॉन्टेंट को फिर से पब्लिश करने की अनुमति है. जैसे, दूसरे पब्लिकेशन या सार्वजनिक डोमेन वाले स्रोतों के साथ साझेदारी करके वायर सेवाओं की मदद से, ऑफ़लाइन बांटे गए कॉन्टेंट को फिर से पब्लिश करना.

जो पब्लिशर दूसरों को कॉन्टेंट फिर से पब्लिश करने की अनुमति देते हैं वे उनसे कॉन्टेंट को इंडेक्स होने से रोकने के लिए कह सकते हैं, ताकि Google News पर मूल वर्शन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाया जा सके. इसका तरीका जानें कि जिन पब्लिशर को ऑफ़लाइन कॉन्टेंट बांटा गया है उन्हें इसे डुप्लीकेट करने से कैसे रोका जाए.

Google News का भी सुझाव है कि फिर से पब्लिश करने वाले पब्लिशर पहले ही इस तरह के कॉन्टेंट की इंडेक्सिंग को ब्लॉक कर दें, ताकि हम मूल वर्शन को पहचान सकें और सही पब्लिशर को क्रेडिट दे सकें. अपनी साइट पर कॉन्टेंट का ऐक्सेस ब्लॉक करने का तरीका जानें.

कुछ मामलों में, कॉन्टेंट को फिर से पब्लिश करने पर कॉपीराइट उल्लंघन हो सकता है. जिन पब्लिशरों को लगता है कि कोई दूसरा पब्लिशर उनके कॉपीराइट का उल्लंघन कर रहा है वे कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट को Google News से हटाने का कानूनी अनुरोध कर सकते हैं. कॉपीराइट के बारे में ज़्यादा जानें.

नकल किया गया कॉन्टेंट ब्लॉक करना

जब कोई पब्लिशर किसी दूसरी साइट के काफ़ी कॉन्टेंट को उस साइट के मालिक की अनुमति के बिना पब्लिश करता है, तो इसे स्क्रैपिंग कहते हैं. यह प्रोसेस अक्सर ऑटोमेटेड होती है. नकल किए गए कॉन्टेंट के बारे में ज़्यादा जानें.

स्क्रैपिंग में मूल कॉन्टेंट को फिर से तैयार करना भी शामिल है. इसके लिए, मूल कॉन्टेंट के शब्दों की जगह समानार्थी शब्द या शब्दों को इस तरह इस्तेमाल किया जाता है कि वह मूल कॉन्टेंट जैसा लगे. पब्लिशरों को मूल कॉन्टेंट को पूरी तरह या उसके ज़्यादातर भाग की नकल करने वाले ऐसे कॉन्टेंट को ब्लॉक कर देना चाहिए जिससे पाठकों को बेहतर या साफ़ तौर पर नई जानकारी न मिलती हो. अपनी साइट पर कॉन्टेंट का ऐक्सेस ब्लॉक करने का तरीका जानें.

पेड या अस्वाभाविक लिंक को ब्लॉक करना

पब्लिशरों को ऐसे लिंक ब्लॉक करने चाहिए जो रैंकिंग बेहतर बनाने के मकसद से बेचे गए हैं या जो लिंक से जुड़े स्पैम के हमारे दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हैं. पब्लिशरों को ऐसे कॉन्टेंट में मौजूद लिंक भी ब्लॉक करने चाहिए जो बड़े पैमाने पर फिर से पब्लिश करने के लिए ऑफ़लाइन बांटे गए हैं. इनका मुख्य मकसद लिंक बनाना होता है. लेख के तौर पर, बड़े पैमाने पर चलने वाले कैंपेन में मौजूद लिंक के बारे में ज़्यादा जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1669707287238222244
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100499
false
false