सूचना

हमने हाल ही में पब्लिकेशन पेजों के लिए एक अपडेट दिया था. कृपया ज़्यादा जानकारी के लिए यहां पढ़ें.

अपना पब्लिकेशन हटाना

अहम जानकारी: किसी पब्लिकेशन को अनपब्लिश करने या मिटाने के लिए, आपके पास "मालिक" के तौर पर उपयोगकर्ता की अनुमति होनी चाहिए.

Google News में अपने पब्लिकेशन को अनपब्लिश करना

किसी पब्लिकेशन को अनपब्लिश करने का मतलब है कि वह अब उपयोगकर्ताओं की लाइब्रेरी में उपलब्ध नहीं है या उसे Google News में ब्राउज़ नहीं किया जा सकता. अनपब्लिश करने के 24 घंटों के भीतर, आपके पब्लिकेशन को Google News की लाइब्रेरी से हटा दिया जाता है.

अपने पब्लिकेशन को अनपब्लिश करने के लिए:

  1. Publisher Center खोलें.
  2. वह पब्लिकेशन चुनें जिसे आपको Google News पर अनपब्लिश करना है.
  3. Google News को चुनें.
  4. बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. पब्लिश और समीक्षा करने के लिए टैब पर क्लिक करें.
  6. “Google News में पब्लिश होने की स्थिति” सेक्शन में जाकर, अनपब्लिश करें पर क्लिक करें.
    • आपको पुष्टि वाला मैसेज मिलेगा.
  7. पब्लिकेशन को अनपब्लिश करने के लिए, पुष्टि करने वाली विंडो में, अनपब्लिश करें पर क्लिक करें.

अहम जानकारी: जब किसी पब्लिकेशन को अनपब्लिश किया जाता है, तो वह Publisher Center में ड्राफ़्ट के तौर पर उपलब्ध रहता है. आप जब चाहें, तब आपके एडिशन को फिर से पब्लिश किया जा सकता है

अपना पब्लिकेशन मिटाना

जब किसी पब्लिकेशन को मिटाया जाता है, तो उसे Publisher Center से हटा दिया जाता है.

अपना पब्लिकेशन मिटाने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Publisher Center पर जाएं.
  2. वह पब्लिकेशन चुनें जिसे आपको मिटाना है.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, पब्लिकेशन मेन्यू इसके बाद पब्लिकेशन की सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. “कार्रवाइयां” में जाकर, पब्लिकेशन मिटाएं पर क्लिक करें.
  5. पॉप-अप विंडो में, "हां, मुझे यह पब्लिकेशन मिटाना है" पर क्लिक करें.
  6. मिटाएं पर क्लिक करें.

ध्यान दें: आपके पब्लिकेशन का कॉन्टेंट अब भी Google News में दिख सकता है. Google News से कॉन्टेंट हटाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5165649585030462496
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100499
false
false