आपके लेख के पेजों के लिए सबसे सही तरीके

इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आपकी साइट के लेख Google News में दिखाए जाएंगे. हालांकि, यहां दिए गए सुझावों को अपनाने से, उनके हमारे क्रॉलर की नज़र में आने की संभावना बढ़ जाती है.

यूआरएल रीडायरेक्ट

Google News एक सीमा तक ही रीडायरेक्ट को फ़ॉलो कर सकता है. यह पक्का करने के लिए कि हम आपके पेजों तक आसानी से पहुंच सकें, अपनी साइट के हर पेज के लिए कम से कम एक ऐसा स्थिर टेक्स्ट लिंक चुनें जिससे उन तक पहुंचा जा सके.

रीडायरेक्ट का इस्तेमाल करते समय ये बातें ध्यान में रखें:

  • एक पेज से दूसरे पेज पर ले जाने वाले लिंक को फ़ॉलो करने के लिए रीडायरेक्ट की संख्या कम करें.
  • अपने रीडायरेक्ट टाइमर को पहले के मुकाबले कम समय के लिए सेट करें.
  • अपने पेजों के स्टेटमेंट में, मेटा रीफ़्रेश का इस्तेमाल करने से बचें.
  • पक्का करें कि रीडायरेक्ट करने के लिए दिए गए लिंक का लैंडिंग पेज सही हो.
  • पक्का करें कि रीडायरेक्ट करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद, वापस रीडायरेक्ट वाला पेज न खुल रहा हो.
  • पक्का करें कि रीडायरेक्ट वाले आपके सभी लिंक मान्य हों और किसी वेबपेज पर लेकर जाते हों.
  • एक पेज से दूसरे पेज पर स्थायी रूप से रीडायरेक्ट करने के लिए, स्थायी रीडायरेक्ट (301) का इस्तेमाल करें.
  • अपने यूआरएल में पैरामीटर के तौर पर &ID= का इस्तेमाल न करें.
  • यह देखने के लिए कि आपकी साइट को कैसे क्रॉल किया जाएगा, बिना कुकी वाले टेक्स्ट ब्राउज़र का इस्तेमाल करें और अपनी साइट पर जाएं.
  • डेस्कटॉप की तरह ही, मोबाइल पर एक डोमेन से दूसरे डोमेन पर अपने-आप वेबलिंक भेजने की सुविधा चालू रखें. उदाहरण के लिए, अगर मोबाइल पर example.com को example1.com पर भेजा जाता है, तो डेस्कटॉप पर भी इसे ऐसे ही भेजा जाना चाहिए. अगर किसी ऐसे वेबलिंक पर रीडायरेक्ट किया जाता है जो सभी प्लैटफ़ॉर्म से मिलता-जुलता नहीं है, तो लोगों के साथ-साथ सर्च इंजन को आपकी वेबसाइट पर मौजूद कॉन्टेंट देखने में रुकावट आ सकती है.

उन यूआरएल के बारे में ज़्यादा जानें जिनको हम फ़ॉलो नहीं कर सकते.

स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप

यह पक्का करने के लिए कि Google के पास आपके पब्लिश किए गए लेखों की सही जानकारी है, अपने लेख का स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप अपडेट करें.

Google News में आपका कॉन्टेंट दिखाते समय, हम इनमें से कुछ फ़ील्ड में मौजूद जानकारी का इस्तेमाल कर सकते हैं:

  • datepublished: वह तारीख और समय जब लेख को पहली बार प्रकाशित किया गया था. यह तारीख और समय ISO 8601 फ़ॉर्मैट में होना चाहिए.
  • datemodified: वह तारीख और समय जब लेख में आखिरी बार बदलाव किए गए थे. यह तारीख और समय ISO 8601 फ़ॉर्मैट में होना चाहिए.
    • Google को तारीख के बारे में ज़्यादा सटीक जानकारी देने के लिए यह प्रॉपर्टी जोड़ें.
  • शीर्षक: लेख का शीर्षक. हेडलाइन में 110 से ज़्यादा वर्ण नहीं होने चाहिए.
  • इमेज: लेख के साथ दिखने वाली इमेज का यूआरएल. सिर्फ़ सीधे तौर पर लेख से जुड़ी हुई मार्क-अप वाली इमेज इस्तेमाल की जानी चाहिए.
  • isAccessibleForFree: मुफ़्त बनाम 'paywall किया गया कॉन्टेंट' दिखाने के लिए बूलियन फ़्लैग.
  • author.url: किसी लेख के लेखक की खास तरीके से पहचान कराने वाले पेज का लिंक. जैसे, लेखक का सोशल मीडिया पेज, 'मेरे बारे में' पेज या परिचय पेज.

अपने लेख के पेजों में स्ट्रक्चर्ड डेटा जोड़ने का तरीका जानें.

प्रकाशन की तारीख उपलब्ध कराना

Google News कई तरीके इस्तेमाल करके, लेख के प्रकाशन का समय और तारीख तय करता है. इसके बाद, यह जानकारी पाठकों को दिखाई जाती है. इस जानकारी को सही रखने में हमारी मदद करने के लिए, इन दिशा-निर्देशों का पालन करें:

  • साफ़ तौर से एक तारीख और समय दिखाएं: लेख में, उसके प्रकाशन की तारीख और समय की जानकारी साफ़ तौर पर दिखनी चाहिए. ऐसा होने पर, यह जानकारी Google News में दिखाई जा सकेगी. आम तौर पर यह जानकारी, शीर्षक और लेख के बीच में दिखाई जानी चाहिए. 
  • खबरों में बिना वजह के बदलाव न करें: अगर किसी लेख को काफ़ी हद तक बदल दिया गया है, तो उसके प्रकाशन की तारीख और समय की जानकारी बदलना सही रहता है. हालांकि, पब्लिशर को किसी खबर में सिर्फ़ तब बदलाव करना चाहिए, जब ऐसा करने की कोई ठोस वजह हो या खबर में कोई अहम जानकारी जोड़नी हो. अगर किसी खबर में आर्टिफ़िशियल फ़्रेशनिंग का तरीका अपनाया जाता है, तो इसे हमारे दिशा-निर्देशों का उल्लंघन माना जाएगा. कुछ पब्लिशर पहले पब्लिश हो चुके लेख में मामूली बदलाव करके, एक नया लेख बना देते हैं. इसके बाद, पुराना लेख मिटाकर नए लेख पर रीडायरेक्ट करने वाला लिंक बना देते हैं. अगर कोई पब्लिशर ऐसा करता है, तो इसे भी हमारे दिशा-निर्देशों का उल्लंघन माना जाएगा.
  • स्ट्रक्चर्ड डेटा इस्तेमाल करें: सही समय क्षेत्र के साथ datePublished या dateModified फ़ील्ड का इस्तेमाल करें. (एएमपी और बिना एएमपी वाले पेजों के लिए दिशा-निर्देश देखें).
  • प्रकाशन की तारीखों के साथ साइटमैप की एंट्री इस्तेमाल करें: अगर आपने एक Google News साइटमैप बनाया है, तो इस लेख के लिए साइटमैप एंट्री में <publication_date> टैग डालना ज़रूरी है. हर एक यूआरएल में W3C फ़ॉर्मैट में लेख के प्रकाशन की तारीख डालनी ज़रूरी है.
  • तारीखों के बारे में सामान्य निर्देश देखें: Google आम तौर पर तारीखें कैसे तय करता है के बारे में ज़्यादा जानें.

लेख का गलत शीर्षक देने से बचना

हम आपके लेख के पेजों को स्कैन करने और आपके कॉन्टेंट के लिए सही शीर्षक तय करने के लिए अपने क्रॉलर का इस्तेमाल करते हैं. आपके लेख का सही शीर्षक दिखाने में हमारी मदद करने के लिए, ये सबसे सही तरीके अपनाएं:

  • अपने लेख के शीर्षक को, लेख के मुख्य भाग के ऊपर किसी खास जगह पर रखें, जैसे कि किसी <h1> टैग में.
  • (HTML <title> टैग में) अपने लेख के पेज का शीर्षक, लेख के शीर्षक जैसा (<h1> या इससे मिलता-जुलता) रखें.
  • सेक्शन वाले पेजों पर, आपके लेख की तरफ़ ध्यान ले जाने वाले ऐंकर टेक्स्ट को अपने लेख/पेज के शीर्षक से मिलता-जुलता बनाएं.
  • अपने लेख के पेज पर शीर्षक या शीर्षक की किसी सबस्ट्रिंग को चालू हाइपरलिंक के रूप में इस्तेमाल करने से बचें.
  • अपने लेख के शीर्षक में तारीख या समय शामिल न करें.
  • लेख के शीर्षक में कम से कम 10 वर्ण और 2 से 22 शब्द होने चाहिए.
  • यह पक्का करने के लिए कि आपके लेख का टाइटल मोबाइल डिवाइस पर ठीक से दिखे, टाइटल के ऐंकर टेक्स्ट में लीडिंग नंबर शामिल न करें.

इस बात की गारंटी नहीं दी जा सकती कि हम आपकी साइट के लेख Google News में दिखाएंगे. हालांकि, इन सुझावों को अपनाने से, इस बात की संभावना बढ़ सकती है कि हमारा क्रॉलर सही शीर्षक हासिल करेगा.

लेख में गलत इमेज या इमेज मौजूद न होने की समस्या से बचना

यह पक्का करने के लिए कि Google News आपके पब्लिश किए गए लेखों के साथ उनकी सही लीड इमेज इंडेक्स करे, इन सबसे सही तरीकों को अपनाएं:

  • ऐसी इमेज का इस्तेमाल करें जो लोगो या कैप्शन के बजाय खबर से जुड़ी हों.
  • आपको अपने लेख के बगल में, थंबनेल के तौर पर कौनसी इमेज चाहिए, इस बारे में इमेज क्रॉल को बताने के लिए, Schema.org या og:image टैग का इस्तेमाल करें.
  • Google Images पर काम करने वाले किसी इमेज फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करें.
  • इमेज का साइज़ कम से कम 60 x 90 पिक्सल रखें.
  • वे इमेज इस्तेमाल करें जिनका आसपेक्ट रेशियो (चौड़ाई-ऊंचाई का अनुपात) सही हो.
  • अपनी इमेज इनलाइन के तौर पर फ़ॉर्मैट करें.
  • अपनी इमेज को उनसे जुड़े लेख के शीर्षकों के पास रखें.
  • अपनी इमेज को अच्छी तरह लिखे गए कैप्शन से लेबल करें.
  • पक्का करें कि कोई robots.txt फ़ाइल या मेटाटैग हमें आपकी इमेज ऐक्सेस करने से रोक न रहा हो.

अपने उपयोगकर्ताओं को ज़्यादा से ज़्यादा अलग स्रोत दिखाने के लिए, हम कभी-कभी लेख के लिए ज़रूरी इमेज को अलग-अलग स्रोतों के लेखों से जोड़ देते हैं. हम आपको इस बात की गारंटी नहीं दे सकते कि हम आपकी सभी इमेज शामिल करेंगे. हालांकि, इन सबसे सही तरीकों को अपनाने से, आपकी इमेज के Google News में शामिल किए जाने की संभावना बढ़ जाती है.

लेख के गलत स्निपेट ठीक करना

Google News, किसी लेख का एक छोटा-सा हिस्सा खोज के नतीजों में और हमारे होम पेज पर दिखाता है. इससे किसी लेख पर क्लिक करने से पहले ही, लोगों को उसकी झलक दिख जाती है. हमारा क्रॉलर हर लेख के शीर्षक के पास मौजूद, लेख के मुख्य हिस्से से जुड़े कोड को पढ़ता है. ऐसा करके, वह यह तय करता है कि झलक में लेख का कौनसा टेक्स्ट दिखेगा.

robots मेटा टैग के सेट और एचटीएमएल एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, पब्लिशर अपने लेख के कॉन्टेंट में बदलाव कर सकते हैं. ऐसा करके, वे अपने लेख में ज़्यादा से ज़्यादा टेक्स्ट या लंबे वीडियो का इस्तेमाल कर सकते हैं. शीर्षक के नीचे झलक का कॉन्टेंट कॉन्फ़िगर करने का तरीका जानें.

अगर Google News आपके लेखों के गलत स्निपेट दिखाता है, तो नीचे दी गई बातों को ध्यान में रखते हुए अपने सोर्स कोड की समीक्षा करें:

  • पक्का करें कि हर पेज के सोर्स कोड में, लेख के शीर्षक और लेख के मुख्य भाग के बीच कोई अतिरिक्त टेक्स्ट न हो.
  • पक्का करें कि लेखक की बायलाइन और लेख के पब्लिश होने की तारीख की जानकारी देने वाला टेक्स्ट, लेख के पहले वाक्य के टेक्स्ट से सही दूरी पर हो और साफ़ तौर पर अलग दिख रहा हो.

कॉन्टेंट पर रोक लगाना

Google News, लोगों को ऐसा कॉन्टेंट उपलब्ध कराना चाहता है जिसमें अच्छी पत्रकारिता की खूबियां मौजूद हों. ऐसा करने के लिए, Google News से जुड़े पब्लिशर को कुछ खास तरह के कॉन्टेंट ब्लॉक करने होंगे. हमारा सुझाव है कि आप दूसरे तरह के कॉन्टेंट ब्लॉक करें या उनके लिए कैननिकल का इस्तेमाल करें. ऐसे कॉन्टेंट के बारे में जानें जिसे Google News के लिए ब्लॉक करना ज़रूरी है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5841231952565043336
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100499
false
false