तकनीकी दिशा-निर्देश

Google, समाचार वेबसाइटों को क्रॉल करने के लिए कंप्यूटर एल्गोरिदम का इस्तेमाल करता है. आपके कौनसे वेबपेज लेख हैं, यह तय करने में हमारे सिस्टम की मदद करने के लिए, पक्का करें कि आपकी साइट इन तकनीकी दिशा-निर्देशों का पालन करे.

साइट स्ट्रक्चर के लिए ज़रूरी चीज़ें

'Google समाचार' प्रकाशकों को, साइट स्ट्रक्चर से जुड़े इन दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह देता है. इससे Google नई सामग्री को सही तरीके से क्रॉल कर सकेगा.

स्थायी सेक्शन पेज

अगर आपके मुख्य समाचार सेक्शन में यूआरएल बार-बार बदलते हैं, तो हो सकता है कि 'Google समाचार' आपकी साइट को ठीक से क्रॉल न कर पाए. बार-बार यूआरएल बदलने से, हम नई सामग्री क्रॉल नहीं कर पाते, क्योंकि हमें पता ही नहीं चल पाता कि नया यूआरएल कौनसा है.

अगर आपके मुख्य समाचार सेक्शन के यूआरएल नहीं बदलते हैं, तो अपने-आप (ऑटोमैटिक तरीके से) काम करने वाला हमारा क्रॉलर 'Googlebot-समाचार' सबसे अच्छी तरह आपकी साइटों को क्रॉल कर पाता है. 'Googlebot-समाचार', एचटीएमएल लिंक को सबसे अच्छी तरह क्रॉल करता है. यह इमेज के लिंक या JavaScript में जोड़े गए लिंक क्रॉल नहीं कर पाता. कृपया पक्का करें कि आपके सेक्शन पेजों पर मौजूद लेखों में सिर्फ़ एचटीएमएल लिंक हों.

इसके अलावा, पक्का करें कि आपके सेक्शन पेजों में किसी लेख पर ले जाने वाला एंकर टेक्स्ट, आपके लेख के शीर्षक और पेज शीर्षक से मेल खाता हो. अगर इन तकनीकी ज़रूरतों को पूरा करने में आपको समस्या होती है, तो सिर्फ़-साइटमैप से क्रॉल करके इसे हल किया जा सकता है. अगर आप अपनी साइट को सिर्फ़ साइटमैप से क्रॉल करवाना चाहते हैं, तो हमारी टीम से संपर्क करें.

ऐक्सेस की जा सकने वाली सामग्री

'Google समाचार' में आपकी सामग्री शामिल करने के लिए, हमारे क्रॉलर के पास आपकी साइट का ऐक्सेस होना ज़रूरी है. पक्का करें कि robots.txt फ़ाइल, आपके लेखों को होस्ट करने वाली डायरेक्ट्री को रोक तो नहीं रही. साथ ही, यह भी देखें कि कहीं मेटाटैग या शीर्षक की खास बातें, क्रॉलर काे आपके लेख के लिंक को ऐक्सेस करने से ताे नहीं राेक रहीं. 'Google समाचार' उसी रोबोट से क्रॉल करता है जिसका इस्तेमाल 'Google वेब खोज' करता है. इसे Googlebot कहते हैं.

भाषाओं और साइट काे कोड में बदलने के तरीके के लिए ज़रूरी बातें

सामग्री की भाषाओं और अपनी साइट को कोड में बदलने के तरीकों से जुड़े हमारे दिशा-निर्देशों को समझना बहुत ज़रूरी है.

भाषा

'Google समाचार' लेखों वाली ऐसी साइटें नहीं दिखाता जिनमें एक ही लेख में कई भाषाएं होती हैं. हमारे सिस्टम को ऐसी सामग्री का विश्लेषण करने में समस्या आ रही है जिसमें एक से ज़्यादा भाषाएं हैं. इससे यह तय करना मुश्किल हाेता है कि हम सामग्री को सही भाषा में दिखा रहे हैं या नहीं.

अगर आपकी साइट में किसी खास भाषा के हिसाब से सेक्शन हैं, जैसे कि example.com/french और example.com/english, तो हर भाषा के लिए अलग-अलग प्रकाशन बनाएं. इससे यह पक्का हाेता है कि उपयोगकर्ताओं को उनकी भाषा में ही सामग्री दिखाई जाएगी. प्रकाशन सेट अप करने का तरीका जानें.

अपनी साइट को कोड में बदलना

बेहतरीन नतीजों के लिए, अपनी साइट की काेडिंग को UTF-8 काेड में बदलें. कोड में बदलने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, www.w3.org वेबसाइट पर जाएं.

व्यक्तिगत लेख वाले पेजाें के लिए ज़रूरी बातें

यह पक्का करने के लिए कि हम सिर्फ़ आपके समाचार लेखों को क्रॉल करें, 'Google समाचार' में अलग-अलग लेख वाले पेजों के लिए कई ज़रूरी शर्तें तय की गई हैं. नीचे दिए गए तरीके का पालन करके, पक्का करें कि आप दिशा-निर्देशों का पालन करते हैं.

लेखों के यूआरएल

आपके लेखों के यूआरएल अनोखे और स्थायी हैं:

  • अनोखे यूआरएल: लेख की पूरी सामग्री दिखाने वाले आपके हर पेज का एक अनोखा यूआरएल होना चाहिए. हम Google News में ऐसी साइटें शामिल नहीं कर सकते जो एक यूआरएल पर कई लेख दिखाती हैं. साथ ही, जिनमें हर लेख के लिए, खास तौर पर बनाए गए पेजों के लिंक नहीं हैं.

  • स्थायी यूआरएल: यह पक्का करने के लिए कि हमारे लेखों के लिंक काम करें, आपकी समाचार वाली साइट के हर लेख का ऐसा स्थायी यूआरएल हाेना चाहिए जो हर लेख के लिए नया हो. उदाहरण के लिए, अगर www.yoursite.com/news1.html पेज पर हर दिन अलग खबर दिखती है, तो हम इस पेज को क्रॉल नहीं कर पाएंगे.


अहम जानकारी: नए यूआरएल के तहत लेखों को फिर से प्रकाशित न करें.

अगर किसी लेख को बाद की तारीख में फिर से प्रकाशित किया गया है, तो उसका यूआरएल नहीं बदलेगा. उदाहरण के लिए, अगर कोई लेख शुरुआत में www.example.com/news1.html के तहत प्रकाशित किया गया है, तो इसे www.example.com/news2.html के तहत फिर से प्रकाशित नहीं किया जाएगा. अगर डोमेन या 'कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम' (CMS) का ढांचा बदलने की प्रक्रिया में आपके यूआरएल का पैटर्न बदलता है, तो अपने पैटर्न में बदलाव के नियमों के बारे में हमें बताएं. हम पैटर्न में बदलाव की प्रक्रिया में आपकी मदद कर सकते हैं.

पेज के लेआउट से जुड़े दिशा-निर्देश

पक्का करें कि अपने-आप (ऑटोमैटिक तरीके से) काम करने वाले हमारे क्रॉलर, आपके लेखों के शीर्षक और प्रकाशित करने के समय को आसानी से देख सकें. आपके लेखों के पेजों में एचटीएमएल फ़ॉर्मैट इस्तेमाल किया गया है और उसमें लिखी गई जानकारी JavaScript में नहीं जोड़ी गई है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6009515352996421137
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100499
false
false