Google News की नीतियां

कॉन्टेंट और व्यवहार से जुड़ी हमारी नीतियां यह पक्का करने में मदद करती हैं कि हमारे उपयोगकर्ताओं और पब्लिशर को अच्छा अनुभव मिले. Google News या खबरों के प्लैटफ़ॉर्म पर दिखने के लिए कॉन्टेंट, लेख वाले पेजों के लिए सबसे सही तरीकों के हिसाब से होना चाहिए. साथ ही, Google Search की सभी नीतियों, Google Search की स्पैम के ख़िलाफ़ बनी नीतियों या Search की सुविधाओं से जुड़ी इन नीतियों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए:

  • खतरनाक कॉन्टेंट
  • धोखाधड़ी वाली गतिविधियां
  • परेशान करने के मकसद से बनाया गया कॉन्टेंट
  • नफ़रत फैलाने वाला कॉन्टेंट
  • गुमराह करने वाला कॉन्टेंट
  • मेडिकल से जुड़ा कॉन्टेंट
  • साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट
  • चरमपंथ से जुड़ा हिंसक कॉन्टेंट
  • हिंसक और खून-खराबे वाला कॉन्टेंट
  • अश्लील भाषा और अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाला कॉन्टेंट

Google News की ये भी कुछ नीतियां हैं, जो कि अलग-अलग सुविधाओं पर लागू होती हैं:

विज्ञापन और प्रायोजित कॉन्टेंट

आपके पेजों पर मौजूद विज्ञापन और पैसे लेकर किए गए प्रमोशन वाला अन्य कॉन्टेंट, आपके कॉन्टेंट से ज़्यादा नहीं होना चाहिए. हम ऐसे कॉन्टेंट को अनुमति नहीं देते जिसमें उसके प्रायोजित होने की जानकारी को छिपाया गया हो या प्रायोजित कॉन्टेंट को बिना किसी भेदभाव वाले एडिटोरियल कॉन्टेंट के तौर पर गलत तरीके से पेश किया गया हो. पाठकों को स्पॉन्सरशिप की जानकारी साफ़ तौर पर दी जानी चाहिए. स्पॉन्सरशिप में मालिकाना हक या सहयोगी कंपनी (अफ़िलिएट) के हित और पैसे या सामान देकर सहयोग करना शामिल है. हालांकि, इसमें अन्य चीज़ें भी शामिल हो सकती हैं. अगर कॉन्टेंट पढ़ने या देखने वाले लोगों को साफ़ तौर पर प्रायोजक की जानकारी नहीं दी गई है, तो प्रायोजक को फ़ोकस में रखकर प्रायोजित कॉन्टेंट नहीं दिखाया जाना चाहिए.

सलाह: पब्लिशर को नई साइट का गलत इस्तेमाल करने के ख़िलाफ़ बनी नीति की जानकारी होनी चाहिए. यह नीति 5 मई, 2024 से लागू होगी. इस बारे में यहां ज़्यादा जानें.

गुमराह करने वाले कॉन्टेंट को रोकने के लिए बनी नीति

हम ऐसे कॉन्टेंट की झलक दिखाने की अनुमति नहीं देते हैं जिसमें गुमराह करके, ऐसी जानकारी देने का दावा किया गया हो जो कॉन्टेंट में शामिल नहीं है.

पारदर्शिता से जुड़ी नीति

आपकी साइट पर आने वाले लोग जानना चाहते हैं कि आपकी साइट का कॉन्टेंट किसने लिखा और पब्लिश किया है. वे उन पर भरोसा करना चाहते हैं. इसलिए, Google पर खबरों के स्रोतों को यह जानकारी देनी चाहिए:

  • सही तारीख और बायलाइन
  • लेखकों, पब्लिकेशन, और पब्लिशर के बारे में जानकारी
  • कॉन्टेंट बनाने वाली कंपनी या नेटवर्क के बारे में जानकारी
  • संपर्क जानकारी

Google News के लिए हमारी पारदर्शिता नीति के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर हमें ऐसे कॉन्टेंट या व्यवहार की जानकारी मिलती है जिससे इन नीतियों का उल्लंघन हो रहा है, तो हम उसे खबरों से जुड़े अपने सभी प्लैटफ़ॉर्म से हटा सकते हैं. अगर कोई साइट इन नीतियों का बार-बार या गंभीर रूप से उल्लंघन करती है, तो खबरों के प्लैटफ़ॉर्म पर उसके दिखने की अनुमति को रद्द किया जा सकता है.

इन नीतियों में कुछ अपवाद हो सकते हैं. ये अपवाद तब लागू होते हैं, जब कोई कॉन्टेंट, कला, शिक्षा, इतिहास या विज्ञान से जुड़ा हो या डॉक्यूमेंट्री के तौर पर दिखाया गया हाे. इसके अलावा, लोगों को काेई ज़रूरी फ़ायदा पहुंचाने के लिए बनाए गए कॉन्टेंट को भी छूट दी जा सकती है.

सलाह: ये नीतियां, सिर्फ़ खबरों से जुड़े प्लैटफ़ॉर्म में दिखने वाले कॉन्टेंट पर लागू होती हैं. जिस कॉन्टेंट को खबरों से जुड़े प्लैटफ़ॉर्म पर दिखने की अनुमति नहीं है वह Search में किसी दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर दिख सकता है. हालांकि, ऐसा तभी होगा, जब वह कॉन्टेंट उस प्लैटफ़ॉर्म से जुड़ी ज़रूरी नीतियों के मुताबिक होगा.

अपनी खबरों की साइट के ख़िलाफ़ हुए मैन्युअल ऐक्शन की जानकारी ढूंढना

अगर आपकी साइट, Google News के कॉन्टेंट की नीतियों का उल्लंघन करती है, तो उसके ख़िलाफ़ मैन्युअल ऐक्शन लिया जा सकता है. इसकी जानकारी आपको Search Console खाते में, “सुरक्षा और मैन्युअल ऐक्शन” सेक्शन में मिलेगी.

अलग-अलग तरह के उल्लंघनों और उन्हें ठीक करने के तरीकों बारे में ज़्यादा जानें.

true
New Publisher Center

Google launched a new Publisher Center interface to help publishers easily manage how their content appears across Google News surfaces. Read more on this FAQ page and our blog post.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8643607591194522822
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100499
false
false