सूचना

हमने हाल ही में पब्लिकेशन पेजों के लिए एक अपडेट दिया था. कृपया ज़्यादा जानकारी के लिए यहां पढ़ें.

कॉन्टेंट पढ़ने वालों और अहम जानकारी में मौजूद डेटा एक्सपोर्ट करना

योगदान देने वालों या सदस्यों से जुड़ा डेटा, सीधे Publisher Center से एक्सपोर्ट किया जा सकता है. साथ ही, न्यूज़लेटर के लिए साइन-अप करने या लोगों के रजिस्ट्रेशन की जानकारी को भी एक्सपोर्ट किया जा सकता है.

अहम जानकारी: अगर फ़ाइल को एक्सपोर्ट करने के लिए Google Drive फ़ोल्डर का इस्तेमाल किया जाता है, तो उस फ़ोल्डर को न खोलें. इसके बजाय, उस फ़ोल्डर को चुनने के लिए, फ़ोल्डर के नाम पर क्लिक करें और फिर शामिल करें पर क्लिक करें.

सदस्य या योगदान देने वाले की जानकारी एक्सपोर्ट करना

CSV फ़ाइलों और Google Sheets को, सदस्यों के योगदान, सदस्यता के डेटा, और ईमेल पतों के साथ एक्सपोर्ट किया जा सकता है.

आपके सदस्यों के डेटा एक्सपोर्ट में ये टैब शामिल हैं:

  • सदस्य
  • परचेज़ ऑर्डर (पीओ)
  • सदस्यताएं या योगदान

सदस्यों से जुड़ा डेटा एक्सपोर्ट करने के लिए:

  1. Publisher Center में, पब्लिकेशन पर जाएं.
  2. Reader Revenue Manager पर क्लिक करें.
  3. "मेन्यू" में जाकर, सदस्य पर क्लिक करें.
  4. जिन सदस्यों की जानकारी एक्सपोर्ट करनी है उन्हें चुनें.
  5. सबसे ऊपर दाईं ओर सदस्यों की जानकारी एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें.
  6. Google Drive में वह फ़ोल्डर चुनें जिसमें आपको एक्सपोर्ट की गई फ़ाइल सेव करनी है.
    • यह मुमकिन है कि एक्सपोर्ट की गई फ़ाइलों को सेव करने के लिए, आपको Google Drive में एक नया फ़ोल्डर बनाना पड़े.
  7. शामिल करें पर क्लिक करें.
  8. फ़ाइलें देखने के लिए, Google Drive में वह फ़ोल्डर खोलें जिसे आपने फ़ाइलें सेव करने के लिए चुना था.

अहम जानकारी में मौजूद डेटा एक्सपोर्ट करना

अहम जानकारी के डेटा एक्सपोर्ट में ये टैब शामिल हैं:

  • कुल
  • रोज़ाना सक्रिय रहने वाले सदस्यों की संख्या
  • रोज़ाना जुड़ने वाले नए सदस्यों की संख्या
  • रोज़ाना सदस्यता रद्द करने वालों की संख्या

Google शीट में इनसे जुड़ा हर दिन का डेटा एक्सपोर्ट किया जा सकता है: रेवेन्यू, सदस्य, रद्द की गई सदस्यताएं, नए सदस्यों, और अन्य सदस्यों से जुड़ी जानकारी.

अहम जानकारी में मौजूद डेटा एक्सपोर्ट करने के लिए:

  1. Publisher Center में, पब्लिकेशन पर जाएं.
  2. Reader Revenue Manager पर क्लिक करें.
  3. "मेन्यू" में जाकर, गतिविधि पर क्लिक करें.
  4. वह समयावधि चुनें जिसके लिए आपको डेटा एक्सपोर्ट करना है.
  5. सबसे ऊपर दाईं ओर, एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें.
  6. Google Drive में वह फ़ोल्डर चुनें जिसमें आपको एक्सपोर्ट की गई फ़ाइल सेव करनी है.
    • यह मुमकिन है कि एक्सपोर्ट की गई फ़ाइलों को सेव करने के लिए, आपको Google Drive में एक नया फ़ोल्डर बनाना पड़े.
  7. शामिल करें पर क्लिक करें.
  8. फ़ाइलें देखने के लिए, Google Drive में वह फ़ोल्डर खोलें जिसे आपने फ़ाइलें सेव करने के लिए चुना था.

सलाह: किसी फ़ाइल को एक्सपोर्ट करने के बाद, उसे सीधे Publisher Center से ऐक्सेस नहीं किया जा सकता. एक्सपोर्ट की गई फ़ाइल को ढूंढने के लिए, Google Drive में उस फ़ोल्डर को खोलें.

न्यूज़लेटर या रजिस्ट्रेशन डेटा को एक्सपोर्ट करना

जिन लोगों ने न्यूज़लेटर के लिए साइन अप या रजिस्टर किया है उनके ईमेल पतों के साथ CSV फ़ाइलों और Google Sheets को एक्सपोर्ट किया जा सकता है. यह डेटा सदस्य को मैनेज करने वाले टूल में अपलोड किया जा सकता है.

अहम जानकारी: न्यूज़लेटर के लिए साइन अप करने की जानकारी और लोगों के रजिस्ट्रेशन का डेटा, Reader Revenue Manager के 'सदस्य' टैब में 30 दिनों तक डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध रहेगा.

न्यूज़लेटर या लोगों के रजिस्ट्रेशन की जानकारी एक्सपोर्ट करने के लिए:

  1. Publisher Center में, पब्लिकेशन पर जाएं.
  2. Reader Revenue Manager पर क्लिक करें.
  3. "कॉन्टेंट का ऐक्सेस" में जाकर न्यूज़लेटर के लिए साइन-अप या लोगों का रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर सदस्यों की जानकारी एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें.
  5. Google Drive में वह फ़ोल्डर चुनें जिसमें आपको एक्सपोर्ट की गई फ़ाइल सेव करनी है.
    • यह मुमकिन है कि एक्सपोर्ट की गई फ़ाइलों को सेव करने के लिए, आपको Google Drive में एक नया फ़ोल्डर बनाना पड़े.
  6. शामिल करें पर क्लिक करें.
  7. फ़ाइलें देखने के लिए, Google Drive में वह फ़ोल्डर खोलें जिसे आपने फ़ाइलें सेव करने के लिए चुना था.

सलाह: अगर फ़ाइल को एक्सपोर्ट करने के लिए Google Drive फ़ोल्डर का इस्तेमाल किया जाता है, तो उस फ़ोल्डर को न खोलें. इसके बजाय, उस फ़ोल्डर को चुनने के लिए, फ़ोल्डर के नाम पर क्लिक करें और फिर शामिल करें पर क्लिक करें.

सर्वे का डेटा ऐक्सेस करना

सर्वे का डेटा ऐक्सेस करने के दो तरीके हैं:

  • Data Studio
  • Google Analytics

Data Studio में

  1. इस टेंप्लेट को देखें.
  2. ड्रॉपडाउन से, अपना Analytics खाता चुनें.
  3. नतीजे देखें.
    • हर सवाल का डेटा देखने के लिए, इवेंट की कैटगरी के हिसाब फ़िल्टर लगाया जा सकता है.

Google Analytics पर बेहतर तरीके

  1. Google Analytics 4 पर जाएं.
  2. रिपोर्ट पर जाएं इसके बाद यूज़र ऐक्टिविटी इसके बाद इवेंट पर क्लिक करें.
  3. इवेंट के नाम में जाकर, सर्वे सबमिशन पर क्लिक करें.
    • “सर्वे के सवाल” और “सर्वे के जवाब” में जाकर, हर सवाल और जवाब के लिए सभी रिस्पॉन्स की खास जानकारी देखी जा सकती है.
  4. तुलना करें पर क्लिक करें.
    • डाइमेंशन के लिए “सर्वे के सवाल” चुनें.
    • डाइमेंशन वैल्यू के तौर पर सवाल की कैटगरी चुनें. जैसे, खरीदने की इच्छा.
  5. “सर्वे के जवाब” सेक्शन में, हर सवाल के लिए दिया गया जवाब देखें.

क्या आपको मदद चाहिए? हमारी सहायता टीम से संपर्क करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2530223696750086473
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100499
false
false