सूचना

हमने हाल ही में पब्लिकेशन पेजों के लिए एक अपडेट दिया था. कृपया ज़्यादा जानकारी के लिए यहां पढ़ें.

फ़ीड-आधारित कार्यक्रम की नीतियां

आपको Google News की नई नीतियों से अप-टू-डेट रहना चाहिए, क्योंकि इनमें कभी भी समय बदलाव हो सकता है. किसी भी तरह का बदलाव होने पर, ईमेल से खाते के मालिकों को इसकी सूचना दी जाती है.

ऐसी डिजिटल फ़ाइल टाइप जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है

News के कॉन्टेंट के लिए, आरएसएस या ऐटम फ़ीड का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Google News पर की गई खरीदारी की रिपोर्ट

Google अपने पार्टनर केंद्र के ज़रिए उन सामग्री की बिक्री रिपोर्ट बनाता है जो 'Google समाचार' में उपलब्ध होती है. रिपोर्ट में इन चीज़ों के बारे में जानकारी शामिल होती है:

  • कीमत (मुद्रा, रिफ़ंड, और अन्य मेट्रिक जिन्हें Google तय करता है)
  • इकट्ठा किया गया सेल्स टैक्स
  • ग्राहक के इस्तेमाल से जुड़े आंकड़े

कॉन्टेंट की नीतियां

Google News पर बिकने वाला डिजिटल कॉन्टेंट, Google News के कॉन्टेंट की नीतियों के हिसाब से होना चाहिए.

स्पैम

स्पैम न भेजें. इसमें अनचाहे प्रमोशन या व्यावसायिक कॉन्टेंट भेजना या अनचाहे या बहुत बड़ी संख्या में लुभावने ऑफ़र देना शामिल है.

डेटा की सुरक्षा

अगर आप Google की ओर से मुहैया कराई गई ऐसी निजी जानकारी को ऐक्सेस, इस्तेमाल या प्रोसेस करते हैं जिससे सीधे तौर पर या दूसरे तरीके से किसी व्यक्ति की पहचान होती है और जो मूल रूप से यूरोपीय संघ से जुड़ी है, तो आपको ये काम करने होंगे:

  • किसी भी लागू अधिकार क्षेत्र के सभी निजता, डेटा सुरक्षा, और डेटा सुरक्षा कानूनों, निर्देशों, अधिनियमों, और नियमों का पालन करना.
  • निजी जानकारी जिस व्यक्ति से जुड़ी है उनकी सहमति से ही और उसी मकसद के लिए निजी जानकारी का इस्तेमाल करना या उसे ऐक्सेस करना जिसके लिए उनकी अनुमति ली गई थी.
  • निजी जानकारी को नुकसान पहुंचाने, गलत इस्तेमाल करने, बिना अनुमति के या गैरकानूनी तरीके से ऐक्सेस करने, गलत तरीके से जानकारी देने, जानकारी में गलत तरीके से बदलाव करने, और किसी बड़े नुकसान से बचाने के लिए, संगठन के स्तर पर और तकनीकी स्तर पर ज़रूरी कदम उठाना.
  • यूरोपीय संघ-अमेरिका निजता शील्ड के सिद्धांतों के मुताबिक ज़रूरी सुरक्षा देना.

नियमित रूप से इस बात पर नज़र रखना कि इस जवाबदेही का पालन हो रहा है या नहीं. अगर ऐसा नहीं हो पा रहा है (या कोई ऐसा बड़ा जोखिम है जिसके चलते अब आप इसका पालन नहीं कर सकते हैं), तो तुरंत Google को इसके बारे में लिखित सूचना देना. ऐसे मामलों में, आप निजी जानकारी को प्रोसेस करना बंद कर देंगे या तुरंत सही और उचित कदम उठाएंगे जिससे कि उस जानकारी की सुरक्षा पक्की की जा सके.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11203226096831455624
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100499
false
false