आप news.google.com, Android, और iOS पर, Google News के लिए अपने प्रकाशन को डिज़ाइन कर सकते हैं, उसकी ब्रैंडिंग कर सकते हैं, और उसे अपनी पसंद के मुताबिक बना सकते हैं.
शुरू करने के लिए, प्रकाशक केंद्र में लॉग इन करके अपना प्रकाशन चुनें और Google News पर क्लिक करें.
कोई श्रेणी चुनें
अपने प्रकाशन को सेट अप करने के बाद, उसकी कैटगरी तय करना न भूलें. ऐसा करने पर, पाठक उसे Google News में सही कैटगरी के मुताबिक खोज पाएंगे.
श्रेणियों की सूची
प्रकाशक केंद्र में उपलब्ध श्रेणियों की सूची, Google News में उपयोगकर्ताओं को दिखने वाली श्रेणियों की सूची से अलग भी हो सकती है. पाठकों का ब्राउज़िंग अनुभव बेहतर बनाने के लिए, कैटलॉग में किए जाने वाले बदलाव की वजह से ऐसा हो सकता है. कभी-कभी, एक जैसी कई श्रेणियों को एक ही श्रेणी के तौर पर दिखाया जा सकता है.
यहां प्रकाशक केंद्र में प्रकाशकों के लिए उपलब्ध श्रेणियों की सूची दी गई है. यह भी बताया गया है कि ये उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध श्रेणियों से किस तरह जुड़ती हैं:
प्रकाशक केंद्र में | Google News के Newsstand टैब में |
---|---|
आर्किटेक्चर घर और बगीचा रीयल एस्टेट मनोरंजन इवेंट |
घर और बगीचा मनोरंजन |
कला शिल्प और शौक डिज़ाइन फ़ैशन और स्टाइल खाने-पीने की चीज़ें घर और बगीचा पुरुषों के लिए उत्पाद बच्चों की देख-रेख और बच्चे पालतू जानवर फ़ोटोग्राफ़ी खरीदारी सभी के लिए फ़ायदेमंद खास दिलचस्पी सफ़र महिलाओं के लिए उत्पाद |
खास दिलचस्पी |
खबरें और राजनीति बिज़नेस स्थानीय |
खबरें और राजनीति |
स्वास्थ्य और फ़िटनेस | स्वास्थ्य और फ़िटनेस |
साइंस और टेक्नोलॉजी | साइंस और टेक्नोलॉजी |
खेल वाहन संबंधित खबरें |
खेल |
खान-पान | खान-पान |
कॉन्टेंट उपलब्ध कराना
अहम जानकारी: अंतरराष्ट्रीय पाठकों को कॉन्टेंट उपलब्ध कराने की सेटिंग में किया जाने वाला कोई भी बदलाव तुरंत लागू होता है.
आपके प्रकाशन के कॉन्टेंट से जुड़े लिंक, डिफ़ॉल्ट रूप से दुनिया भर के पाठकों के लिए उपलब्ध होते है. कॉन्टेंट के इस ऐक्सेस को सीमित किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए, कुछ देशों में अपने प्रकाशन के कॉन्टेंट से जुड़े लिंक को ऐक्सेस करने की अनुमति दें या ऐक्सेस को ब्लॉक करें.
आप अपना कॉन्टेंट खोज के सभी नतीजों में या सिर्फ़ Google के खास प्रॉडक्ट, जैसे कि Chromecast, Google Play, और Google Assistant में भी देख सकते हैं.
लिखी हुई खबर को बोलकर सुनाने की Assistant की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.
कॉन्टेंट उपलब्ध कराने की अपनी सेटिंग में बदलाव करें
- प्रकाशक केंद्र खोलें.
- अपना प्रकाशन चुनें.
- Google News बदलाव करें पर क्लिक करें.
- "देश" विकल्प के "कॉन्टेंट उपलब्ध कराना" सेक्शन में जाकर, डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
- जिन देशों के लिए अनुमति देनी है या ब्लॉक करना है, उन्हें चुनें.