सूचना

आरसीएस की मदद से मैसेज सेवा का बेहतर अनुभव पाएं. आरसीएस चैट की सुविधाएं चालू करने का तरीका जानें.

आरसीएस चैट की सुविधाएं चालू नहीं की जा सकीं

अहम जानकारी: आरसीएस का इस्तेमाल करने के लिए, 1:1 बातचीत या ग्रुप में शामिल सभी लोगों को इसे चालू करना होगा.

अगर आपके डिवाइस के साथ-साथ मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी का नेटवर्क, आरसीएस चैट की सुविधाओं के साथ काम करता है और फिर भी आपको ये सुविधाएं चालू करने में समस्याएं आ रही हैं, तो ये तरीके आज़माएं:

डिफ़ॉल्ट के तौर पर सेट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन देखना

पक्का करें कि आपके डिवाइस पर Google Messages को एसएमएस के लिए डिफ़ॉल्ट ऐप्लिकेशन के तौर पर सेट किया गया हो. Google Messages का इस्तेमाल शुरू करने का तरीका जानें.

अपने डेटा कनेक्शन की जांच करना

पक्का करें कि आपका Android फ़ोन या टैबलेट, इंटरनेट से जुड़ा हुआ हो और उस पर मैसेज (एसएमएस) मिल सकते हों.

आरसीएस चैट की सुविधाओं का स्टेटस देखना
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Messages ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या आइकॉन इसके बाद Messages की सेटिंग इसके बाद आरसीएस चैट पर टैप करें.
  3. आरसीएस चैट की सुविधाओं का स्टेटस देखें.
  4. अगर आपका डिवाइस कनेक्ट नहीं किया गया है, तो फिर से कोशिश करें या अपने नंबर की पुष्टि करें.

सलाह: अगर आपको “आरसीएस चैट” की सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, तो चैट करने की सुविधाएं पर टैप करें.

Google Messages का वर्शन देखना
यह पक्का करें कि आप और वह व्यक्ति जिससे चैट की जा रही है, दोनों के पास Google Messages का सबसे नया वर्शन हो.
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  2. Google Messages पर टैप करें.
    • अगर यह, हाल ही में खोले गए ऐप्लिकेशन की सूची में नहीं दिखता है, तो सभी ऐप्लिकेशन देखें इसके बाद Google Messages पर टैप करें.
  3. स्क्रोल करके नीचे जाएं.
  4. ऐप्लिकेशन की जानकारी पर टैप करें.
  5. अगर विकल्प उपलब्ध हो, तो अपडेट करें पर टैप करें.
अपना Android वर्शन चुनें
आरसीएस चैट की सुविधाएं इस्तेमाल करने के लिए, आपके डिवाइस में Android 5.0 या इसके बाद का वर्शन होना चाहिए. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.
अपने Google Play Services का वर्शन देखना
पक्का करें कि Google Play services को सबसे नए वर्शन पर अपडेट किया गया हो. अपने डिवाइस और ऐप्लिकेशन को Google Play services के साथ इस्तेमाल करते रहने का तरीका जानें.
Google Messages से जुड़ा फ़ोन नंबर देखना
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Messages ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या आइकॉन इसके बाद Messages की सेटिंग इसके बाद बेहतर पर टैप करें.
  3. फ़ोन नंबर चुनें.
  4. अपना सही फ़ोन नंबर डालें.
  5. ठीक है पर टैप करें.
Google Fi की डिफ़ॉल्ट जानकारी देखना:
पक्का करें कि आपके Google Fi में मैसेज सिंक करने की सुविधा बंद हो. नए फ़ोन से साइन इन करने पर, पुराने फ़ोन पर सिंक करने की सुविधा बंद भी की जा सकती है.
Google Messages में:
  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या आइकॉन इसके बाद Messages की सेटिंग इसके बाद बेहतर पर टैप करें.
  2. Google Fi की सेटिंग पर टैप करें.
Messages for web में:
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, messages.google.com/web पर जाएं.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग इसके बाद सिंक की प्रोसेस रोकें और साइन आउट करें पर टैप करें.
(ज़रूरी नहीं) Carrier Services ऐप्लिकेशन के वर्शन की जांच करना
ज़्यादातर डिवाइस पर, Carrier Services ऐप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल किया गया होता है. अगर आपके डिवाइस पर यह ऐप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल किया गया है, तो इस बात का ध्यान रखें कि Carrier Services ऐप्लिकेशन का सबसे नया वर्शन इस्तेमाल किया जा रहा हो.

समस्या को ठीक करने के दूसरे तरीके आज़माना

अगर अब भी आरसीएस चैट की सुविधाएं चालू नहीं हो पा रहीं, तो Carrier Services और Google Messages ऐप्लिकेशन का स्टोरेज खाली करें.

पहला चरण: Carrier Services का स्टोरेज खाली करना

अहम जानकारी: अगर आपके फ़ोन में Carrier Services नहीं है, तो दूसरे चरण पर जाकर Google Messages का स्टोरेज खाली करें.

Carrier Services का स्टोरेज खाली करने के लिए:

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, फ़्लाइट मोड हवाई जहाज़ मोड को चालू करें.
  2. Settings पर जाएं.
  3. ऐप्लिकेशन और सूचनाएं इसके बाद सभी ऐप्लिकेशन देखें इसके बाद सिस्टम के ऐप्लिकेशन दिखाएं इसके बाद Carrier Services पर टैप करें.
  4. स्टोरेज इसके बाद स्टोरेज खाली करें पर टैप करें.
  5. Carrier Services ऐप्लिकेशन को ज़बरदस्ती रोकें और फिर से चालू करें:
    • Settings पर जाएं. ऐप्लिकेशन और सूचनाएं इसके बाद Carrier Services इसके बाद ज़बरदस्ती रोकें पर टैप करें.

दूसरा चरण: Google Messages का स्टोरेज खाली करना

अहम जानकारी:

  • Google Messages का स्टोरेज खाली करने पर आपके मैसेज नहीं मिटेंगे, लेकिन Google Messages के लिए की गई आपकी सभी सेटिंग मिट जाएंगी.
  • जब तक रिच कम्यूनिकेशन सेवाएं वापस चालू नहीं हो जातीं, तब तक आपके कुछ आरसीएस मैसेज को “मल्टीमीडिया मैसेज (एमएमएस)” के तौर पर मार्क किया जा सकता है. साथ ही, आपको आरसीएस चैट वाले ग्रुप से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
  • आरसीएस चैट की सुविधाओं को फिर से चालू करने के तुरंत बाद, आप शायद तब तक ग्रुप चैट का इस्तेमाल न कर पाएं, जब तक ग्रुप चैट में मौजूद कोई अन्य व्यक्ति बातचीत शुरू नहीं करता.

Google Messages का स्टोरेज खाली करने के लिए:

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, फ़्लाइट मोड हवाई जहाज़ मोड को चालू करें.
  2. Settings पर जाएं.
  3. ऐप्लिकेशन और सूचनाएं इसके बाद Messages इसके बाद स्टोरेज इसके बाद स्टोरेज खाली करें पर टैप करें.
  4. Android Messages ऐप्लिकेशन को ज़बरदस्ती रोकें और फिर से चालू करें:
    • Settings इसके बाद ऐप्लिकेशन और सूचनाएं इसके बाद Messages इसके बाद ज़बरदस्ती रोकें पर जाएं.
  5. फ़्लाइट मोड बंद करें हवाई जहाज़ मोड.
  6. यह पता करने के लिए कि आपकी चैट कनेक्ट हो चुकी है या नहीं, कुछ देर बाद आरसीएस चैट की सुविधाओं की स्टेटस देखें.

आरसीएस चैट की सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या आपको और मदद चाहिए?

अगर इस लेख में दिए गए किसी भी तरीके से समस्या हल न हो, तो Google की आरसीएस चैट की सुविधाओं के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल देखें या Google Messages के कम्यूनिटी फ़ोरम पर सवाल पूछें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8527277583192890541
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
97587
false
false