Google Messages, सुरक्षित और फ़ेडरेटेड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है. इससे वह स्मार्ट जवाब और अन्य सहायक सुझावों जैसी स्मार्ट सुविधाओं को बेहतर और आपके हिसाब से बनाता है. इसके लिए, वह आपके फ़ोन पर मौजूद बातचीत का इस्तेमाल नहीं करता है.
Google के एआई ब्लॉग से फ़ेडरेटेड ऐनलिटिक्स के बारे में ज़्यादा जानें
Google एआई (AI) से फ़ेडरेटेड लर्निंग के बारे में ज़्यादा जानें
फ़ेडरेटेड टेक्नोलॉजी कैसे काम करती है
'Messages को बेहतर बनाने में मदद करें' सेटिंग के चालू होने पर फ़ेडरेटेड टेक्नोलॉजी, Google Messages ऐप्लिकेशन की सुविधाओं को बेहतर बनाती है. इसके लिए, वह आपके मैसेज, ऐप्लिकेशन में की गई अन्य गतिविधियों, और मशीन-लर्निंग मॉडल का इस्तेमाल करती है. वह यह भी पक्का करती है कि आपके मैसेज का कॉन्टेंट या डेटा, Google को न भेजा जाए.
Google Messages के मशीन लर्निंग मॉडल से एक बुनियादी टेक्नोलॉजी तैयार होती है. इससे ऐप्लिकेशन की स्मार्ट और सहायक सुविधाओं को बेहतर तरीके से काम करने में मदद मिलती है. इन मॉडल को बेहतर बनाने के लिए, इनमें बदलाव होते रहते हैं. इसके लिए, आपकी बातचीत का कॉन्टेंट, Google को नहीं भेजा जाता है. Google Messages सबसे पहले, मॉडल में हाल ही में हुए बदलावों की खास जानकारी Google सर्वर को भेजता है. इसके बाद, यह खास जानकारी और अन्य हज़ारों डिवाइसों से मिली खास जानकारी को एक जगह पर इकट्ठा किया जाता है. आखिर में, इकट्ठा की गई खास जानकारी के मिले-जुले रूप का इस्तेमाल, इन मॉडल को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है. इससे सभी लोगों को बेहतर तरीके से काम करने वाली स्मार्ट सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलती है. इकट्ठा की गई खास जानकारी के मिले-जुले रूप से, Google या कोई और व्यक्ति आपकी बातचीत या कॉन्टेंट की पहचान नहीं कर सकता.
Google Messages के साथ किए गए आपके इंटरैक्शन की जानकारी से भी किसी न किसी रूप में Google Messages के मशीन लर्निंग मॉडल को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. इन इंटरैक्शन में, स्मार्ट सुविधाओं के साथ किए गए आपके इंटरैक्शन शामिल हैं. स्मार्ट सुविधाओं को बेहतर और आपके हिसाब से बनाने के लिए, मशीन लर्निंग मॉडल कई तरह की जानकारी इस्तेमाल करते हैं. इसमें Google Messages के साथ किए गए आपके इंटरैक्शन की जानकारी भी शामिल है. फ़ेडरेटेड टेक्नोलॉजी यह पक्का करती है कि मशीन लर्निंग मॉडल में किए गए बदलावों का डेटा और इकट्ठा की गई जानकारी ही Google की फ़ेडरेटेड टेक्नोलॉजी के सर्वर पर भेजी जाए. वह यह भी पक्का करती है कि दूसरी कोई भी जानकारी इस सर्वर पर न भेजी जाए.
आपके डेटा को कैसे सुरक्षित रखा जाता है
कंट्रोल आपके पास है
बेहतर सुझाव दिखाने की सुविधा अपने-आप चालू हो जाती है. इसे बंद करने के लिए:
- Google Messages खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें.
- Messages की सेटिंग Messages को बेहतर बनाने में मदद करें पर टैप करें.
- Messages को बेहतर बनाएं को चालू या बंद करें.