सूचना

आरसीएस की मदद से मैसेज सेवा का बेहतर अनुभव पाएं. आरसीएस चैट की सुविधाएं चालू करने का तरीका जानें.

कंप्यूटर या Android टैबलेट पर अपने मैसेज देखना

कंप्यूटर या Android टैबलेट पर, Google Messages for web का इस्तेमाल करके, दोस्तों से चैट की जा सकती है. इसमें, मोबाइल पर मौजूद Google Messages ऐप्लिकेशन में हुई सारी बातचीत दिखती है. Google Messages for web, कंप्यूटर से मैसेज (एसएमएस) भेजने के लिए, आपके फ़ोन कनेक्शन का इस्तेमाल करता है. इसलिए, मोबाइल ऐप्लिकेशन की तरह इस पर भी मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी के शुल्क लागू होते हैं.

अहम जानकारी: Google खाते का इस्तेमाल करके:

  • मोबाइल ऐप्लिकेशन और डिवाइस को आपस में जोड़ा जा सकता है. इससे अपने Google Messages खाते को कई डिवाइसों से जोड़ा जा सकता है. हालांकि, एक समय पर सिर्फ़ एक कंप्यूटर पर इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • साइन इन करने के बजाय, क्यूआर कोड से साइन इन किया जा सकता है. हालांकि, हर कंप्यूटर या टैबलेट के लिए क्यूआर कोड यूनीक होता है.

मैसेज देखने के लिए, आपके डिवाइस पर क्या होना चाहिए

आपके फ़ोन पर:

आपके कंप्यूटर पर ये होने चाहिए:

  • Chrome, Mozilla Firefox, Safari या Microsoft Edge में से कोई भी एक वेब ब्राउज़र होना चाहिए. यह Internet Explorer पर काम नहीं करता.
  • इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए
सलाह: अगर आप अपने फ़ोन पर Messages का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको डेटा के लिए पैसे चुकाने पड़ सकते हैं. इससे बचने के लिए, अपने फ़ोन को वाई-फ़ाई से कनेक्ट करें.

Google Messages for web सेट अप करना

  1. अपने फ़ोन पर, Google Messages खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपने खाते के मेन्यू इसके बाद दूसरे डिवाइस से जोड़ें पर टैप करें.
  3. अगर आपको अपने Google खाते से साइन इन करने के लिए कहा जाता है, तो Google Messages के साथ जो खाता इस्तेमाल करना है उसे चुनें और जारी रखें.
  4. अपने कंप्यूटर पर, Chrome या Safari जैसे ब्राउज़र में जाकर Google Messages for web खोलें.
  5. Google Messages for web में, उसी Google खाते से साइन इन करें जिसे आपने फ़ोन पर चुना था.
  6. आपके फ़ोन पर, Google Messages ऐप्लिकेशन में तीन इमोजी वाला एक डायलॉग दिखता है. उसमें उस इमोजी पर टैप करें जो आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिख रहे इमोजी से मेल खाता हो.
  7. दूसरे डिवाइस से जुड़ने के बाद आपका फ़ोन वाइब्रेट करेगा. इसके बाद, कंप्यूटर की स्क्रीन पर आपके मैसेज दिखने लगेंगे.
  8. अगर आपके पास Google खाता नहीं है, तो डिवाइस को क्यूआर कोड से जोड़ने की कोशिश करें.

अहम जानकारी:

  • आपकी हाल की बातचीत के थ्रेड, संपर्क सूची, और दूसरी सेटिंग एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) रहेंगी और आपके ब्राउज़र की कैश मेमोरी में सेव रहेंगी.
  • अगर आपने कुछ हफ़्तों के लिए Google Messages खाते का इस्तेमाल नहीं किया, तो सुरक्षा के मद्देनज़र आपके खाते से जुड़े हुए डिवाइस अपने-आप हट जाएंगे.

वेब पर अपने मैसेज देखना

अगर कुछ ऐसे मैसेज हैं जिन्हें आपने नहीं पढ़ा है, तो आपके ब्राउज़र टैब में Google Messages आइकॉन के बगल में, सूचनाएं बताने वाला लाल रंग का गोल निशान दिखेगा. साथ ही, नहीं पढ़े गए मैसेज की संख्या भी दिखेगी.

अहम जानकारी: Google Messages for web के लिए गहरे रंग वाली थीम लागू की जा सकती है या ज़्यादा कंट्रास्ट का इस्तेमाल भी किया जा सकता है:

  1. अपने कंप्यूटर पर, ज़्यादा ज़्यादाउसके बाद गहरे रंग वाली थीम चालू करें पर क्लिक करें.

Google Messages for web से जुड़ा हुआ डिवाइस हटाना

जुड़ा हुआ डिवाइस हटाने के बाद, दूसरे लोग आपके मैसेज और संवेदनशील जानकारी नहीं देख पाएंगे. जैसे, दो चरणों में पुष्टि करने वाले कोड या निजी जानकारी.

कंप्यूटर पर मैसेज देखना

अगर Google Messages for web का इस्तेमाल, किसी सार्वजनिक या ऐसे कंप्यूटर पर किया जा रहा है जिसे दूसरे लोग भी ऐक्सेस करते हैं, तो काम कर लेने के बाद उससे जुड़ा हुआ डिवाइस हटा दें.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Messages for web खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू मेन्यू इसके बाद जुड़ा हुआ डिवाइस हटाएं पर क्लिक करें.

अपने Android फ़ोन पर

  1. अपने फ़ोन पर, Google Messages खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपने खाते के मेन्यू इसके बाद दूसरे डिवाइस से जोड़ें पर टैप करें.
  3. जुड़े हुए डिवाइसों को हटाने का तरीका चुनें:
    • जुड़ा हुआ एक कंप्यूटर हटाएं: जिस कंप्यूटर को हटाना है उसके बगल में, मिटाएं मिटाएं इसके बाद जुड़ा हुआ डिवाइस हटाएं पर टैप करें.
    • जुड़े हुए सभी कंप्यूटर हटाएं: जुड़े हुए सभी कंप्यूटर हटाएं पर टैप करें.

Android टैबलेट पर अपने मैसेज देखना

Android टैबलेट पर, Google Messages का इस्तेमाल करके मैसेज देखे जा सकते हैं. अगर आपके टैबलेट पर Google Messages ऐप्लिकेशन नहीं है, तो इसे Google Play से डाउनलोड किया जा सकता है.
अहम जानकारी: जब टैबलेट पर, Google Messages का इस्तेमाल किया जाता है, तो मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी के शुल्क लागू होते हैं.

अहम जानकारी:

  • अगर आपको अपने टैबलेट पर Google Messages ऐप्लिकेशन खोलना है, तो Google Messages for web को सेट अप करने के लिए ऊपर बताया गया तरीका अपनाएं.
  • अगर आपको अपना टैबलेट, Google खाते से नहीं जोड़ना है, तो आपके पास Google Messages ऐप्लिकेशन के यूनीक क्यूआर कोड का इस्तेमाल करके, इस मोबाइल ऐप्लिकेशन को टैबलेट से जोड़ने का विकल्प है.
  • मोबाइल इंटरनेट कनेक्शन और सिम कार्ड की सुविधा वाले कुछ टैबलेट से मैसेज भेजने के लिए, उन्हें फ़ोन से जोड़ने की ज़रूरत नहीं होती. इन सुविधाओं की मदद से, आप टैबलेट को मोबाइल फ़ोन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16981407493117051991
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
97587
false
false