आपके पास पुरानी या अनचाही बातचीत को संग्रह में भेजने का विकल्प होता है. इसके अलावा, सभी मैसेज ‘पढ़ा गया’ के तौर पर मार्क किए जा सकते हैं या Google Messages से मिटाए जा सकते हैं.
अहम जानकारी: इनमें से कुछ तरीके, सिर्फ़ Android 6.0 और इसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.
- Google Messages
खोलें.
- उस बातचीत को दबाकर रखें जिसे आपको संग्रहित करना है या मिटाना है.
- संग्रह में भेजना: चुनी हुई बातचीत अपने संग्रह में भेजने के लिए, संग्रहित करें
पर टैप करें. संग्रहित की गई बातचीत होम स्क्रीन से गायब हो जाती हैं, लेकिन आपके पास अब भी उन्हें पढ़ने का विकल्प होता है.
- सभी मैसेज को ‘पढ़ा गया’ के तौर पर मार्क करना: ज़्यादा
सभी मैसेज को ‘पढ़ा गया’ के तौर पर मार्क करें पर टैप करें.
- मिटाना: चुनी हुई बातचीत, Google Messages से मिटाने के लिए, मिटाएं
पर टैप करें. अगर Google Messages आपका डिफ़ॉल्ट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन है, तो मिटाई गई बातचीत आपके डिवाइस से भी मिट जाएंगी. मिटाई गई बातचीत या मैसेज को वापस नहीं पाया जा सकता. ऐसा करने पर, बातचीत हमेशा के लिए मिट जाएगी.
- संग्रह में भेजना: चुनी हुई बातचीत अपने संग्रह में भेजने के लिए, संग्रहित करें
बातचीत मैनेज करना
किसी बातचीत में मैसेज मैनेज करना
- Google Messages
खोलें.
- बातचीत में मौजूद किसी मैसेज को दबाकर रखें.
- इनमें से कोई विकल्प चुनें:
- सोशल मीडिया पर शेयर करना: शेयर करें
पर टैप करें.
- ज़्यादा जानकारी देखना: जानकारी
पर टैप करें.
- मैसेज का टेक्स्ट कॉपी करना: कॉपी करें
पर टैप करें.
- किसी और व्यक्ति को मैसेज फ़ॉरवर्ड करना: फ़ॉरवर्ड करें
पर टैप करें.
- कोई मैसेज मिटाना: मिटाएं
पर टैप करें.
- फ़ोटो या स्टिकर जैसा कोई अटैचमेंट सेव करना: सेव करें
पर टैप करें.
- सोशल मीडिया पर शेयर करना: शेयर करें
बातचीत को होम स्क्रीन पर वापस लाना
संग्रहित बातचीत को वापस अपनी होम स्क्रीन पर लाया जा सकता है.
- Google Messages
खोलें.
- ज़्यादा
संग्रहित किए गए पर टैप करें.
- उस बातचीत को दबाकर रखें जिसे आपको वापस लाना है.
- संग्रह से निकालें
पर टैप करें.
अहम जानकारी: संग्रहित बातचीत में कोई मैसेज भेजने पर, वह बातचीत आपकी होम स्क्रीन पर अपने-आप वापस आ जाएगी.