सूचना

आरसीएस की मदद से मैसेज सेवा का बेहतर अनुभव पाएं. आरसीएस चैट की सुविधाएं चालू करने का तरीका जानें.

फ़ोटोमोजी बनाना

फ़ोटोमोजी की मदद से, Google Messages के अनुभव को अपनी पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है.

सिस्टम में क्या-क्या होना ज़रूरी है

Android 8.0 और उसके बाद के वर्शन पर फ़ोटोमोजी बनाया जा सकता है. यह सुविधा Android Go पर उपलब्ध नहीं है.

स्टिकर के रूप में भेजने के लिए फ़ोटोमोजी बनाना

  1. Google Messages खोलें.
  2. कोई बातचीत खोलें.
  3. मैसेज बॉक्स उसके बाद इमोजी Sentiment Satisfied उसके बाद बनाएं Create पर टैप करें.
  4. अपनी इमेज गैलरी से कोई फ़ोटो चुनें.
  5. अगर फ़ोटो में एक से ज़्यादा विषय हैं, तो उस व्यक्ति पर टैप करें जिसे आपको यह भेजनी है.
  6. भेजें भेजें पर टैप करें.

प्रतिक्रिया के तौर पर भेजने के लिए फ़ोटोमोजी बनाना

  1. Google Messages खोलें.
  2. कोई बातचीत खोलें.
  3. मैसेज पर टैप करके रखें.
  4. बनाएं Create पर टैप करें.
  5. अपनी इमेज गैलरी से कोई फ़ोटो चुनें.
  6. अगर फ़ोटो में एक से ज़्यादा विषय हैं, तो उस व्यक्ति पर टैप करें जिसे आपको यह भेजनी है.
  7. भेजें भेजें पर टैप करें.

स्टिकर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए सेव किया गया फ़ोटोमोजी ढूंढना

  1. Google Messages खोलें.
  2. कोई बातचीत खोलें.
  3. मैसेज बॉक्स उसके बाद इमोजी Add reaction उसके बाद फ़ोटोमोजी पर टैप करें.

प्रतिक्रिया के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए, सेव किया गया फ़ोटोमोजी ढूंढना

  1. Google Messages खोलें.
  2. कोई बातचीत खोलें.
  3. मैसेज पर टैप करके रखें.
  4. इमोजी Add reaction उसके बाद फ़ोटोमोजी पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17418237396277546197
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
97587
false
false