सूचना

आरसीएस की मदद से मैसेज सेवा का बेहतर अनुभव पाएं. आरसीएस चैट की सुविधाएं चालू करने का तरीका जानें.

संदिग्ध मैसेज की चेतावनियों के बारे में जानकारी

संदिग्ध मैसेज की चेतावनी तब मिलती है, जब आपको मिलने वाला मैसेज ऐसे मैसेज से मेल खाता हो जिनका इस्तेमाल आपकी निजी जानकारी को चुराने के लिए किया गया था. चेतावनी पाने की सुविधा आपके फ़ोन पर काम करती है. यह सुविधा, लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्लिकेशन से आने वाले मैसेज में संदिग्ध मैसेज की पहचान करके आपको सूचना देती है.

यह सुविधा कैसे काम करती है

आपके फ़ोन में मैसेज का कॉन्टेंट निजी तौर पर प्रोसेस किया जाता है और उसे सुरक्षित रखा जाता है. ऐसा पूरी तरह से डिवाइस पर ही किया जाता है. आपके मैसेज किसी सर्वर को नहीं भेजे जाते. आपके मैसेज न तो Google और न ही किसी ऐप्लिकेशन, वेबसाइट या कंपनी के साथ शेयर किए जाते हैं.

संदिग्ध मैसेज की शिकायत करना

संदिग्ध मैसेज का पता चलने पर, आपको चेतावनी का मैसेज मिलेगा. दूसरे लोगों को स्पैम मैसेज से सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए, शिकायत करें पर टैप करके Google को बताएं कि यह मैसेज वाकई संदिग्ध लग रहा है. किसी मैसेज के बारे में Google को शिकायत करने पर, उस मैसेज का टेक्स्ट Google के साथ शेयर हो जाता है और उसके सर्वर में सेव हो जाता है. अगर भेजने वाला व्यक्ति आपकी संपर्क सूची में शामिल नहीं है, तो उसका कोई आइडेंटिफ़ायर शेयर किया जाता है. शिकायत दर्ज करने पर आपकी पहचान ज़ाहिर नहीं की जाती. साथ ही, आपका आइडेंटिफ़ायर, जैसे कि आपका नाम या फ़ोन नंबर उस शिकायत के साथ लिंक नहीं किया जाता.

संदिग्ध मैसेज की चेतावनियां पाने की सुविधा को बंद करना

संदिग्ध मैसेज की चेतावनियां पाने की सुविधा को, 'सेटिंग' में जाकर कभी भी बंद किया जा सकता है:

  1. अपने डिवाइस पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुरक्षा इसके बाद बेहतर सेटिंग पर टैप करें.
  3. संदिग्ध मैसेज की चेतावनियां पर टैप करें. हो सकता है आपको अपनी निजी या वर्क प्रोफ़ाइल चुननी पड़े.
  4. “चेतावनियां दिखाएं” को बंद करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
607044967029164499
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
97587
false
false