सूचना

आरसीएस की मदद से मैसेज सेवा का बेहतर अनुभव पाएं. आरसीएस चैट की सुविधाएं चालू करने का तरीका जानें.

Samsung डिवाइसों पर Google Messages ऐप्लिकेशन

Google Messages आपके Samsung फ़ोन पर आरसीएस चैट की सुविधाएं देता है.

यह ऐप्लिकेशन:

  • Samsung के चुनिंदा डिवाइसों में पहले से इंस्टॉल होता है
  • Samsung के चुनिंदा डिवाइसों में डिफ़ॉल्ट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन होता है

Galaxy के चुनिंदा डिवाइसों पर Google Messages का इस्तेमाल करके, ये काम किए जा सकते हैं:

अहम जानकारी: बातचीत, आपके सभी Galaxy डिवाइसों पर सिंक रहती हैं.

Samsung Galaxy Watch4 पर Google Messages का इस्तेमाल करना

Google Messages, Samsung की Wear OS वाली सभी नई Galaxy स्मार्टवॉच पर उपलब्ध है.

अपने फ़ोन या स्मार्टवॉच पर Google Messages इस्तेमाल करके, इनकी मदद से 1:1 और ग्रुप में मैसेज भेजें या पाएं:

  • ब्लूटूथ
  • वाई-फ़ाई
  • मोबाइल डेटा

फ़ोन में इंटरनेट के काम न करने पर भी, कुछ मोबाइल नेटवर्क प्लान में मैसेज भेजने की सुविधा मिलती है. इसके लिए, डिवाइस पर LTE का काम करना ज़रूरी है. मोबाइल सेवा देने वाली कंपनी से पता करें कि आपके फ़ोन में मैसेज की यह सुविधा काम करती है या नहीं.

फ़ोन में इंटरनेट फिर से चालू होने पर, मैसेज की सुविधा का सबसे बेहतर अनुभव पाने के लिए: 

  • इनबॉक्स बदलें इसके बाद फ़ोन  पर टैप करें
  • Google खाते को अपने फ़ोन और स्मार्ट वॉच के बीच सिंक करके रखें.

सीधे अपनी स्मार्ट वॉच से मैसेज भेजने के लिए, इनबॉक्स बदलें इसके बाद वॉच पर टैप करें.

Samsung के कई लेगसी डिवाइसों पर, मैसेज भेजने और पाने की सुविधा चालू करना

कई डिवाइसों पर मैसेज भेजने की सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से बंद होती है. एक से ज़्यादा डिवाइस पर मैसेज भेजने के लिए:

  1. Google Messages खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या आइकॉन इसके बाद Messages की सेटिंग इसके बाद बेहतर इसके बाद Galaxy डिवाइसों पर मैसेज सेवा पर टैप करें.
  3. Galaxy डिवाइसों पर मैसेज भेजने की अनुमति दें को चालू करें.

Galaxy के लेगसी टैबलेट और स्मार्टवॉच पर काम न करने वाली सुविधाएं

Galaxy टैबलेट और स्मार्टवॉच में ये काम नहीं किए जा सकते:

  • किसी से 1:1 बातचीत करने के लिए, आरसीएस चैट की सुविधाओं का इस्तेमाल करना.
  • आरसीएस चैट की सुविधाओं का इस्तेमाल करने वाले नए ग्रुप बनाना.

Samsung Knox एडमिन, कंपनी के डिवाइसों पर हस्ताक्षरों में बदलाव कर सकते हैं

Samsung Knox एडमिन, कंपनी की तरफ़ से दिए जाने वाले डिवाइसों पर, मैसेज के हस्ताक्षर जोड़ सकते हैं, उनमें बदलाव कर सकते हैं या उन्हें बंद कर सकते हैं.

Samsung के कॉर्पोरेट वर्शन वाले डिवाइसों पर एक बैनर होता है. इस बैनर में अपने-आप लागू होने वाले हस्ताक्षर शामिल होते हैं. आप बैनर पर टैप करके, अपना हस्ताक्षर ढूंढ सकते हैं. कर्मचारी अपने हस्ताक्षरों में बदलाव नहीं कर सकते.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14894172919884019945
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
97587
false
false